scorecardresearch

NFO Alert : HDFC म्यूचुअल फंड के नए इंडेक्स फंड में सब्सक्रिप्शन शुरू, क्या आपके लिए सही है ये न्यू फंड ऑफर

HDFC Nifty Large Midcap 250 Index Fund NFO में सब्सक्रिप्शन 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक खुला रहेगा, क्या है इस नए इंडेक्स फंड की खूबी? क्या आपको करना चाहिए निवेश?

HDFC Nifty Large Midcap 250 Index Fund NFO में सब्सक्रिप्शन 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक खुला रहेगा, क्या है इस नए इंडेक्स फंड की खूबी? क्या आपको करना चाहिए निवेश?

author-image
Viplav Rahi
New Update
VMS TMT, VMS TMT IPO, VMS TMT IPO GMP, VMS TMT Subscription Status, Brokerage in VMS TMT IPO, वीएमएस टीएमटी का आईपीओ, VMS TMT IPO Final Day

HDFC Nifty Large Midcap 250 Index Fund NFO: एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के नए इंडेक्स फंड में सब्सक्रिप्शन खुला गया है. (Image : Pixabay)

HDFC New Index Fund Offer: देश की प्रमुख म्यूचुअल फंड कंपनी एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के एक नए इंडेक्स फंड में सब्सक्रिप्शन आज यानी 20 सितंबर 2024 से खुल गया है. एचडीएफसी निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 इंडेक्स फंड (HDFC Nifty LargeMidcap 250 Index Fund) के नाम से लॉन्च यह फंड इक्विटी में  निवेश का एक बेहतर ऑप्शन मुहैया कराने का दावा कर रहा है. HDFC निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 इंडेक्स फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स (Nifty LargeMidcap 250 Index) को ट्रैक करेगी. यह फंड निवेशकों को भारत की ग्रोथ स्टोरी से जुड़ी लार्ज और मिडकैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करने का मौका दे रहा है.

HDFC Mutual Fund के NFO की बड़ी बातें 

  • फंड का नाम: HDFC Nifty LargeMidcap 250 Index Fund
  • कैटेगरी: इक्विटी - इंडेक्स
  • बेंचमार्क: Nifty Large Midcap 250 Index (TRI)
  • ओपनिंग डेट: 20 सितंबर, 2024
  • क्लोजिंग डेट: 4 अक्टूबर, 2024
  • मिनिमम इनवेस्टमेंट: 100 रुपये
  • रिस्क लेवल: बहुत अधिक (Very High)
  • फंड मैनेजर: निर्माण मोरखिया और अरुण अग्रवाल
Advertisment

Also read : Best Mutual Funds : मजबूती के साथ मुनाफे का दम ! टॉप 5 लार्ज कैप फंड्स ने 1 साल में दिया 40 से 43% तक रिटर्न

HDFC निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 इंडेक्स फंड का उद्देश्य 

HDFC निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 इंडेक्स फंड का मकसद निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स के परफॉर्मेंस को ट्रैक करना है, जिसमें निवेशकों को मार्केट कैप के हिसाब से बड़ी और मंझोली कंपनियों में संतुलित ढंग से निवेश करने का मौका मिलता है. इस इंडेक्स फंड में NSE पर लिस्टेड टॉप 100 लार्जकैप और 150 मिडकैप कंपनियां शामिल होंगी.इस तरह यह इंफंड भारत की 250 प्रमुख कंपनियों को कवर करेगा, जिनमें तमाम सेक्टर्स की कंपनियां शामिल होंगी. लार्ज और मिडकैप, दोनों साइज की कंपनियों में निवेश की वजह से इस फंड को पोर्टफोलियो में स्थिरता और ग्रोथ का बैलेंस रहेगा.

Also read : Mutual Fund Investment: अमेरिका में ब्याज दरें घटने का भारत के इक्विटी फंड्स पर क्या होगा असर? किन सेक्टर्स को हो सकता है फायदा

HDFC के इस इंडेक्स फंड में पॉजिटिव क्या है 

1.डायवर्सिफिकेशन (Diversification): इस फंड के माध्यम से निवेशक बेहद मामूली रकम लगाकर भी देश की टॉप 250 कंपनियों में निवेश का लाभ ले पाएंगे. इससे न सिर्फ रिस्क कम करने में मदद मिलेगी, बल्कि इन टॉप कंपनियों की ग्रोथ में भागीदार बनने का मौका भी मिलेगा.

2.ब्रॉड मार्केट का रिप्रेजेंटेशन: HDFC निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 इंडेक्स फंड में निवेश करके निवेशक भारतीय अर्थव्यवस्था के सभी प्रमुख और उभरते सेक्टर्स में हिस्सेदारी ले सकते हैं.

3.कम लागत (Low Cost): इंडेक्स फंड होने की वजह से इसका एक्सपेंस रेशियो काफी कम रहने की उम्मीद है. यानी इसमें निवेश करने की लागत एक्टिवली मैनेज्ड फंड्स की तुलना में काफी कम रहेगी.

4.निवेश को ट्रैक करने में आसानी: इंडेक्स फंड होने की वजह से इस स्कीम में निवेश करना और इसके प्रदर्शन को ट्रैक करना आसान है. इसमें बार-बार मॉनिटरिंग या एक्टिव मैनेजमेंट की जरूरत नहीं पड़ती.

Also read : Multibagger Mutual Funds: लार्ज एंड मिडकैप फंड्स के 16 मल्टीबैगर ! 5 साल में पैसे 3 से 4 गुना करने वाला दिया रिटर्न

किनके लिए सही है HDFC का ये इंडेक्स फंड?

HDFC निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 इंडेक्स फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है, जो अपने निवेश पर लंबी अवधि में ग्रोथ चाहते हैं और इसके लिए लार्ज एंड मिडकैप कंपनियों में संतुलित निवेश करने में दिलचस्पी रखते हैं.साथ ही यह फंड उन निवेशकों के लिए भी अच्छा ऑप्शन है जो कम लागत वाली पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी अपनाना चाहते हैं, जिसमें फंड मैनेजर के एक्टिव इन्वॉल्वमेंट की जरूरत न हो. साथ ही अगर आप लार्ज-कैप कंपनियों की स्थिरता और मिडकैप कंपनियों की ग्रोथ दोनों का फायदा लेने के लिए अपने इक्विटी पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करना चाहते हैं, तो भी इसमें निवेश पर विचार कर सकते हैं. 

भारत के इक्विटी मार्केट में हिस्सेदारी का मौका : मुनोत

NFO लॉन्च का जिक्र करते हुए HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एमडी और सीईओ नवीन मुनोत (Navneet Munot) ने कहा, "एचडीएफसी म्यूचुअल फंड में, हम अपने निवेशकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए एक व्यापक निवेश समाधान पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इंडेक्स सॉल्यूशंस में दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ हमें एचडीएफसी निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स फंड को पेश करते हुए खुशी हो रही है. यह स्कीम निवेशकों के सामने एक अनोखा अवसर प्रदान करती है, जिसमें वे एक ही प्रोडक्ट के जरिए बड़े और मिडकैप स्टॉक्स दोनों में हिस्सा लेकर भारत की ग्रोथ जर्नी का हिस्सा बन सकते हैं. 50:50 के एलोकेशन के जरिये निवेशक बड़ी, स्थापित कंपनियों की स्थिरता का लाभ उठा सकते हैं, साथ ही उभरती कंपनियों की ग्रोथ की संभावनाओं से भी फायदा ले सकते हैं. हमें विश्वास है कि यह रणनीति उन निवेशकों के लिए सही साबित होगी जो भारत के तेजी से बढ़ते इक्विटी मार्केट में डायवर्सिफाइड और असरदार तरीके से हिस्सेदारी करना चाहते हैं."

Also read : HDFC डिफेंस फंड का धमाकेदार प्रदर्शन ! एक साल में दिया 84% से ज्यादा रिटर्न, आम निवेशकों के लिए कितनी सही है ये स्कीम?

भारत की ग्रोथ स्टोरी पर फोकस

कुल मिलाकर HDFC निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 इंडेक्स फंड का NFO उन निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प है जो भारत की ग्रोथ स्टोरी का फायदा उठाना चाहते हैं. लार्ज और मिडकैप कंपनियों के संतुलित पोर्टफोलियो में निवेश के कारण यह स्कीम लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न दे सकती है. लेकिन साथ ही यह भी नहीं भूलना चाहिए कि इस फंड को इक्विटी में फुल एक्सपोजर की वजह से वेरी हाई रिस्क कैटेगरी में रखा गया है. लिहाजा, इसमें उन्हीं निवेशकों को पैसे लगाने चाहिए जो लंबी अवधि में ग्रोथ के लिए यह रिस्क लेने को तैयार हैं. निवेश के बारे में कोई भी फैसला करने से पहले अपने आर्थिक लक्ष्य और रिस्क उठाने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखें.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ स्कीम की जानकारी देना है,निवेश की सिफारिश करना नहीं.निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Nfo Mutual Fund HDFC Mutual Fund