/financial-express-hindi/media/media_files/grP5BYhgh9xLowqTtwq8.jpg)
Top 5 Large Cap Mutual Funds ने एक साल में 40 फीसदी या उससे भी ज्यादा रिटर्न दिया है. (Image : Pixabay)
Top 5 Large Cap Mutual Funds Gave up to 43% Return: कौन कहता है कि इक्विटी फंड में निवेश करते समय मजबूती और मोटा मुनाफा, दोनों एक साथ नहीं मिल सकते! आम तौर पर भले ही ऐसा कहा जाता हो कि लार्ज कैप फंड्स में निवेश आपके पोर्टफोलियो को मजबूती देता है, जबकि मिड कैप और स्मॉल कैप में पैसे लगाकर आप मोटा मुनाफा कमाने की उम्मीद कर सकते हैं. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि लार्ज कैप फंड्स में निवेश पर आपको अच्छा-खासा प्रॉफिट नहीं मिल सकता. पिछले एक साल के रिटर्न के आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि लार्ज कैप फंड्स में किया गया निवेश भी एक साल में 40 फीसदी या उससे भी ज्यादा रिटर्न दे सकता है. यानी ये फंड ऐसे हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को मजबूती के साथ ही दिया है सुपर प्रॉफिट. इन फंड्स के बारे में जानकारी आगे देंगे, लेकिन पहले समझ लेते हैं कि लार्ज कैप फंड का सही मतलब क्या है और क्या है इनकी खूबी?
लार्ज कैप फंड का क्या है मतलब
इक्विटी म्यूचुअल फंड का कोई भी अच्छा पोर्टफोलियो लार्ज कैप फंड के बिना पूरा नहीं माना जा सकता. ऐसा इसलिए क्योंकि लार्ज कैप फंड में देश की सबसे बड़ी कंपनियों के शेयर शामिल होते हैं, जो निवेशकों के इक्विटी पोर्टफोलियो को मजबूती और स्थिरता देते हैं. सेबी की परिभाषा के मुताबिक किसी भी लार्ज कैप फंड के कॉर्पस का कम से कम 80% निवेश लार्ज कैप स्टॉक्स में होना जरूरी है. लार्ज कैप स्टॉक्स का मतलब है, ऐसी कंपनियों के शेयर, जो मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से शेयर बाजार की 100 सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल हैं. लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक देश की 100वीं सबसे बड़ी कंपनी का औसत मार्केट कैप फिलहाल 84,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. यानी बाकी सभी लार्ज कैप कंपनियां इससे भी बड़ी हैं.
लार्ज कैप फंड में क्यों करना चाहिए निवेश
लार्ज कैप फंड इतनी विशाल कंपनियों में निवेश करते हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति छोटी या मंझोली कंपनियों की तुलना में काफी मजबूत होती है और बाजार की उथल-पुथल में भी टिके रहने की उनकी क्षमता भी ज्यादा होती है. यही वजह है कि इन कंपनियों के शेयरों में निवेश करने वाले लार्ज कैप फंड्स को तुलनात्मक रूप से मजबूत और कम जोखिम वाला माना जाता है. हालांकि लार्ज कैप स्टॉक्स में निवेश पर मिलने वाले रिटर्न आम तौर पर मिड कैप और स्मॉल कैप की तुलना में कम माने जाते हैं, लेकिन टॉप लार्ज कैप फंड्स ने अपने प्रदर्शन से साबित किया है कि वे भी अपने निवेशकों को मालामाल करने का दम रखते हैं.
टॉप 5 लार्ज कैप फंड्स : 1 साल में 40 से 43% तक रिटर्न
यहां हम 5 ऐसे ही टॉप लार्जकैप फंड्स का डिटेल दे रहे हैं, जिन्होंने पिछले 1 साल में 40% से लेकर 43% तक मुनाफा दिया है:
1. Quant Large Cap Fund
- पिछले 1 साल का रिटर्न (Direct Plan): 43.61 %
- पिछले 1 साल का रिटर्न (Regular Plan): 41.44 %
- बेंचमार्क : NIFTY 100 Total Return Index (1 साल का रिटर्न 32.76 %)
- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 2,314.71 करोड़ रुपये
2. JM Large Cap Fund
- पिछले 1 साल का रिटर्न (Direct Plan): 41.54 %
- पिछले 1 साल का रिटर्न (Regular Plan): 39.89 %
- बेंचमार्क : BSE 100 Total Return Index (1 साल का रिटर्न 31.60 %)
- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 411.15 करोड़ रुपये
3. Baroda BNP Paribas Large Cap Fund
- पिछले 1 साल का रिटर्न (Direct Plan): 41.27 %
- पिछले 1 साल का रिटर्न (Regular Plan): 39.63%
- बेंचमार्क : NIFTY 100 Total Return Index (1 साल का रिटर्न 32.76 %)
- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 2,374.63 करोड़ रुपये
4. Bandhan Large Cap Fund
- पिछले 1 साल का रिटर्न (Direct Plan): 41.09 %
- पिछले 1 साल का रिटर्न (Regular Plan): 39.41 %
- बेंचमार्क : BSE 100 Total Return Index (1 साल का रिटर्न 31.60 %)
- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 1,720.16 करोड़ रुपये
5. Invesco India Largecap Fund
- पिछले 1 साल का रिटर्न (Direct Plan): 40.60 %
- पिछले 1 साल का रिटर्न (Regular Plan):38.67 %
- बेंचमार्क : NIFTY 100 Total Return Index (1 साल का रिटर्न 32.76 %)
- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 1,264.38 करोड़ रुपये
सावधानी से करें निवेश का फैसला
लार्ज कैप फंड्स को मिड कैप और स्मॉल कैप की तुलना में भले ही कम जोखिम वाला माना जाता हो, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि इनमें निवेश पूरी तरह सुरक्षित है. इक्विटी में किए गए किसी भी निवेश के साथ मार्केट रिस्क तो जुड़ा ही रहता है. यही वजह है कि तमाम लार्ज कैप फंड्स को भी रिस्क लेवल के हिसाब से 'वेरी हाई' यानी बहुत अधिक जोखिम की कैटेगरी में ही रखा जाता है. साथ ही इनके पिछले रिटर्न को भविष्य में भी वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. इसलिए इक्विटी में निवेश का फैसला अपने रिस्क प्रोफाइल को ध्यान में रखकर ही करना चाहिए. किसी भी इक्विटी फंड में निवेश का लाभ लेने के लिए लॉन्ग टर्म व्यू रखना जरूरी है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. म्यूचुअल फंड्स के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)