/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/17/jio-blackrock-5-index-funds-nfo-ai-gemini-2025-07-17-15-15-13.jpg)
NFO Alert : जियो ब्लैकरॉक 5 नए इंडेक्स फंड लॉन्च करेगा. (AI Generated Image)
Jio BlackRock 5 Index Funds NFOs: मुकेश अंबानी की नई कंपनी जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड (Jio Blackrock Mutual Fund) एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 5 इंडेक्स फंड लॉन्च करने की तैयारी में है. फंड हाउस को मार्केट रेगुलेटर सेबी से पांच नए इंडेक्स फंड्स लॉन्च करने की मंजूरी भी मिल गई है. ये पांचों फंड्स अलग-अलग इंडेक्स को ट्रैक करेंगे, जिससे निवेशकों को अलग-अलग सेगमेंट में निवेश करने का बेहतरीन मौका मिलेगा. इनमें से चार NFO इक्विटी इंडेक्स फंड के होंगे, जबकि गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में निवेश करने वाला एक एनएफओ डेट इंडेक्स से जुड़ा होगा. आइए एक नजर डालते हैं इन 5 इंडेक्स फंड्स बारे में अब तक मिली जानकारी पर.
1. जियो ब्लैकरॉक Nifty 50 इंडेक्स फंड
जियो ब्लैकरॉक निफ्टी 50 इंडेक्स फंड (JioBlackRock Nifty 50 Index Fund) एक ओपन-एंडेड इक्विटी फंड होगा, जो निफ्टी 50 इंडेक्स को ट्रैक करेगा. इस फंड में 95% से 100% तक निवेश उन कंपनियों में किया जाएगा जो निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल हैं. इसके अलावा, 0-5% पैसा डेट या मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाया जाएगा. इस फंड को तन्वी कचेरिया (Tanvi Kacheria), आनंद शाह (Anand Shah) और हरेश मेहता (Haresh Mehta) मैनेज करेंगे. यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर हो सकता है जो देश की 50 सबसे बड़ी और मजबूत कंपनियों में निवेश करने का आसान और कम खर्च वाला तरीका तलाश रहे हैं.
Also read : NFO Review : SBI MF का ये एनएफओ बंद होने में कुछ ही दिन बाकी, उथल-पुथल में भी स्टेबल रिटर्न का वादा, क्या आपको करना है निवेश
2. जियो ब्लैकरॉक Nifty नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड
जियो ब्लैकरॉक निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड (JioBlackRock Nifty Next 50 Index Fund) भी एक ओपन-एंडेड स्कीम होगी, जो निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स को फॉलो करेगी. इसमें 95% से 100% तक निवेश उन कंपनियों में होगा जो Nifty Next 50 इंडेक्स में शामिल हैं. ये ऐसी कंपनियां हैं, जो आगे चलकर निफ्टी 50 में शामिल हो सकती हैं. बाकी 0-5% पैसा डेट या मनी मार्केट टूल्स में लगाया जाएगा. इस फंड की कमान भी तन्वी कचेरिया, आनंद शाह और हरेश मेहता के ही हाथों में होगी. यह फंड उन निवेशकों के लिए सही विकल्प हो सकता है, जो उभरती हुई कंपनियों में पैसिव म्यूचुअल फंड स्कीम के जरिये निवेश करना चाहते हैं.
3. जियो ब्लैकरॉक Nifty मिडकैप 150 इंडेक्स फंड
जियो ब्लैकरॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड (JioBlackRock Nifty Midcap 150 Index Fund) एक ऐसा ओपन एंडेड इक्विटी फंड होगा, जो मिड साइज कंपनियों में निवेश करेगा. मिड कैप में ऐसी कंपनियां शामिल होती हैं, जिनकी ग्रोथ आमतौर पर तेज होती है. इस फंड का 95% से 100% तक पैसा उन कंपनियों में लगेगा जो निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स का हिस्सा हैं. बाकी पैसा मनी मार्केट में लगाया जाएगा. इस फंड को भी तन्वी कचेरिया, आनंद शाह और हरेश मेहता ही मिलकर संभालेंगे. मिडकैप स्टॉक्स में रिस्क थोड़ा अधिक हो सकता है, लेकिन लंबी अवधि में रिटर्न की गुंजाइश भी ज्यादा होती है.
4. जियो ब्लैकरॉक Nifty स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड
जियो ब्लैकरॉक को जिन NFO के लिए मंजूरी मिली है, उनमें निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड (JioBlackRock Nifty Smallcap 250 Index Fund) भी शामिल है, जो स्मॉल कैप इंडेक्स में शामिल 250 कंपनियों में निवेश करेगा. यह फंड उन निवेशकों के लिए सही विकल्प हो सकता है, जो हाई रिटर्न के लिए हाई रिस्क लेने को तैयार हैं. इस फंड का इनवेस्टमेंट स्ट्रक्चर भी वैसा ही है – 95-100% पैसा स्मॉल कैप इंडेक्स में शामिल 250 कंपनियों के स्टॉक्स यानी इक्विटी में और 0-5% निवेश डेट व मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में. इसे भी तन्वी कचेरिया, आनंद शाह और हरेश मेहता ही मैनेज करेंगे. स्मॉलकैप स्टॉक्स में वॉलेटिलिटी ज्यादा होती है लेकिन सही ढंग से निवेश करने पर बड़ा फायदा भी मिल सकता है.
5. जियो ब्लैकरॉक Nifty 8-13 ईयर जी-सेक इंडेक्स फंड
जियो ब्लैकरॉक निफ्टी 8-13 ईयर जी-सेक इंडेक्स फंड (JioBlackRock Nifty 8-13 yr G-Sec Index Fund) एक डेट इंडेक्स फंड होगा, जो मुख्य रूप से गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में निवेश करेगा. यह फंड 8 से 13 साल की मैच्योरिटी वाले सरकारी बॉन्ड्स के इंडेक्स को ट्रैक करेगा. इस फंड का 95% से 100% निवेश G-Sec में और 0-5% मनी मार्केट टूल्स में किया जाएगा. इस फंड में क्रेडिट रिस्क बहुत कम होगा, इसलिए यह ऐसे निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है जो सुरक्षित और स्टेबल रिटर्न की तलाश में हैं. इस फंड को विक्रांत मेहता, सिद्धार्थ देब और अरुण रामचंद्रन मैनेज करेंगे.
सभी NFO में मिलेंगे डायरेक्ट प्लान
जियो ब्लैकरॉक के इन पांचों न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) की एक बड़ी खासियत यह होगी कि ये केवल डायरेक्ट प्लान में ही मिलेंगे. यानी निवेशक सीधे कंपनी के प्लेटफॉर्म या ऐप से इनमें निवेश कर पाएंगे. इसके अलावा इन सभी में सिर्फ ग्रोथ ऑप्शन ही मिलेगा. यानी मुनाफा फंड की नेट एसेट वैल्यू (NAV) में जुड़ता जाएगा और कोई डिविडेंड नहीं मिलेगा. इन सभी NFO में निवेश की शुरुआत केवल 500 रुपये से की जा सकेगी और सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) का ऑप्शन भी मिलेगा.
हर निवेशक के लिए फंड ऑप्शन
जियो ब्लैकरॉक के ये पांचों इंडेक्स फंड्स निवेशकों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं. चाहे कोई निवेशक सुरक्षित गवर्नमेंट बॉन्ड्स में निवेश करना चाहता हो या उभरती और तेजी से बढ़ती कंपनियों में, यहां सभी के लिए विकल्प मौजूद है. साथ ही, डिजिटल डायरेक्ट प्लान और कम रकम से निवेश की शुरुआत होने की वजह से इनवेस्टमेंट जर्नी भी आसान हो गई है. अगर आप अपने पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन लाना चाहते हैं या म्यूचुअल फंड में पहली बार निवेश करने जा रहे हैं, तो इन विकल्पों पर विचार कर सकते हैं.