scorecardresearch

60 की उम्र में चाहते हैं 10 करोड़, कितना करना होगा मंथली SIP, अपनी उम्र के हिसाब से करें कैलकुलेट

Start your SIP early : कम उम्र में निवेश शुरू करने का मतलब है कि फाइनेंशियल टारगेट को पूरा करने के लिए ज्‍यादा समय. वहीं लंबी अवधि में निवेश से आपको कंपाउंडिंग का पूरा फायदा भी मिलता है.

Start your SIP early : कम उम्र में निवेश शुरू करने का मतलब है कि फाइनेंशियल टारगेट को पूरा करने के लिए ज्‍यादा समय. वहीं लंबी अवधि में निवेश से आपको कंपाउंडिंग का पूरा फायदा भी मिलता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
retirement planning with SIP

Financial Planning : अगर हम निवेश में देरी करते हैं तो खुद के द्वारा बनाए गए वित्तीय लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होता है. (Pixabay)

Early Investing For Retirement Goal : अगर हम अपने निवेश बचत में लापरवाही के चलते देरी करते हैं तो फाइनेंशियल टारगेट पूरा करना उतना ही चुनौतिपूर्ण हो जाता है. इसीलिए वित्तीय सलाहकार यह सलाह देते हैं कि जितना जल्दी हो निवेश शुरू कर देना चाहिए. कम उम्र में निवेश शुरू करने का मतलब है कि फाइनेंशियल टारगेट को पूरा करने के लिए ज्‍यादा समय. वहीं लंबी अवधि में निवेश से आपको कंपाउंडिंग (Magic of Compounding) का पूरा फायदा भी मिलता है. अगर जल्दी निवेश का महत्व समझना है तो इसे रिटायरमेंट प्लान से जोड़कर आसानी से समझ सकते हैं.  

कंपाउंडिंग का 8-4-3 रूल : हर साल 50 लाख बढ़ेगी आपकी दौलत, इस फॉर्मूले से दिन दुना रात चार गुना होगा पैसा

Advertisment

अगर आप 25 साल के हैं और आपसे पूछा जाए कि आपको रिटायरमेंट के समय कितना फंड चाहिए. आज से 35 साल बाद और महंगाई को देखते हुए रिटायरमेंट पर 10 करोड़ फंड आपकी नॉन वर्किंग लाइफ को आसान बना सकते हैं. यही 10 करोड़ का फंड हासिल करने के लिए अगर आप तुरंत (Start your SIP early) सही से प्लानिंग करें तो यह आसान होगा. लेकिन जैसे जैसे देरी करते जाएंगे, यह फंड उतना ही दूर होता जाएगा. 

देर करने पर लक्ष्य पाना मुश्किल

अगर हम निवेश में देरी करते हैं तो लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होता है. हमने लक्ष्य बनाया है कि हमें रिटायरमेंट पर 10 करोड़ का फंड चाहिए. अगर आप 25 साल में एसआईपी शुरू कर देते हैं तो इसके लिए मंथली 15000 रुपये एसआईपी की जरूरत होगी, अगर एनुअलाइज्ड रिटन 12 फीसदी हो. लेकिन इसे 30 की उम्र में शुरू करने पर 28000 रुपये मंथली, 35 की उम्र में 52000 रुपये मंथली और 40 की उम्र में शुरू करने पर 1,00,000 रुपये मंथली की जरूरत होगी. यानी 25 की उम्र की तुलना में करीब 7 गुना ज्यादा निवेश करना होगा. 

1 साल में 65-77% रिटर्न देने वाली 10 म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम, मुनाफा देने में स्‍टॉक मार्केट को टक्‍कर

केस 1 : 25 की उम्र में निवेश 

मंथली SIP : 15,000 रुपये
एनुअल रिटर्न: 12 फीसदी
ड्यूरेशन : 35 साल
35 साल बाद SIP की वैल्यू : 9,74,29,036 रुपये (करीब 10 करोड़ रुपये)

केस 2 : 30 की उम्र में निवेश 

मंथली SIP : 28,000 रुपये
एनुअल रिटर्न: 12 फीसदी
ड्यूरेशन : 30 साल
35 साल बाद SIP की वैल्यू : 9,88,37,586 रुपये (करीब 10 करोड़ रुपये)

केस 3 : 35 की उम्र में निवेश 

मंथली SIP : 52,000 रुपये
एनुअल रिटर्न: 12 फीसदी
ड्यूरेशन : 25 साल
35 साल बाद SIP की वैल्यू : 9,86,77,025 रुपये (करीब 10 करोड़ रुपये)

केस 3 : 40 की उम्र में निवेश 

मंथली SIP : 52,000 रुपये
एनुअल रिटर्न: 12 फीसदी
ड्यूरेशन : 20 साल
35 साल बाद SIP की वैल्यू : 9,99,14,792 रुपये (करीब 10 करोड़ रुपये)

Tata Motors: टाटा ग्रुप के दिग्गज स्टॉक में आ सकती है गिरावट, ब्रोकरेज ने भी किया अलर्ट, आपके पोर्टफोलियो में है

क्या निकला रिजल्ट

यहां कैलकुलेशन में साफ है कि अगर आप 25 साल की उम्र से निवेश शुरू (Start SIP) करते हैं तो आपको 60 की उम्र में 10 करोड़ हासिल करने के लिए मंथली 15,000 रुपये एसाईपी की जरूरत होगी. वहीं 30 की उम्र से शुरू करने पर मंथली 28,000 रुपये एसआईपी, 35 की उम्र से शुरू करने पर मंथली 52000 रुपये एसाईपी और 40 की उम्र में शुरू करने पर मंथली 1 लाख रुपये एसआईपी करने की जरूरत होगी.

इन 5 लार्जकैप स्कीम ने 15 साल में SIP करने वालों को दिया 1 करोड़, टोटल निवेश सिर्फ 28 लाख

चौंकाने वाले रिजल्ट

यहां एक बात और साफ है कि अगर आप 20 की उम्र में एसआईपी शुरू कर सकते हैं तो 60 की उम्र में आपका पैसा 100 गुना बढ़ जाएगा. वहीं अगर देर कर दी और 30 की उम्र निवेश करना शुरू किया तो आपका पैसा 60 की उम्र में 30 गुना बढ़ेगा, जबकि 40 की उम्र में निवेश शुरू करने पर आपका पैसा 10 गुना ही बढ़ेगा.  

Source: FundsIndia Research

Magic of Compounding Early Investing Start SIP Start your SIP early