/financial-express-hindi/media/media_files/Gs2f4d97I4zDFYA62fiz.jpg)
Timeline to Double or Triple Your Money: आपके निवेश को दोगुना या तीन गुना होने में कितना वक्त लगेगा, ये जानना बेहद आसान है. सिर्फ आपको ये पता होना चाहिए कि उन पर मिलने वाले रिटर्न की संभावित दर कितनी है. (Image : Pixabay)
How fast can you double or triple your funds: हम सब बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, शादी या रिटायरमेंट के लिए बचत और निवेश करते हैं. लेकिन ऐसा करते समय कई बात ये चिंता सताती है कि हम जितने पैसे बचा रहे हैं, क्या वे हमारे निवेश के लक्ष्य को हासिल करने के लिए काफी हैं? इस चिंता को दूर करने के लिए ये जानना जरूरी है कि आप जो पैसे बचा रहे हैं उन्हें बढ़ने में कितना वक्त लगेगा? आसान शब्दों में कहें तो हर कोई ये जानना चाहता है कि उसके पैसे कितने दिनों डबल या ट्रिपल हो जाएंगे. आप सोच रहे होंगे कि इस सवाल का जवाब जानने के लिए तो काफी मुश्किल कैलकुलेशन करनी पड़ेगी. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे फॉर्मूले बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप यह काम बड़ी आसानी से मिनटों में कर लेंगे. इन फॉर्मूलों को 72 का नियम (rule of 72) और 114 का नियम (rule of 114) कहते हैें.
क्या कहता है 72 का नियम?
72 का नियम या फॉर्मूला आपको यह बताता है कि आपसे पैसे कितने दिनों में डबल यानी दोगुने हो जाएंगे. इस फॉर्मूले की मदद से आप पैसों के डबल होने का कैलकुलेशन पलक झपकते ही कर लेंगे. 72 के नियम के जरिए पैसों के डबल होने में लगने वाला समय जानने के लिए आपको अपने निवेश पर मिलने वाले सालाना संभावित रिटर्न का रेट पता होना चाहिए. आप अगर 72 में इस रेट से भाग देंगे तो पैसों के डबल होने में लगने वाला वक्त पता चल जाएगा.
मिसाल के तौर पर अगर आपने 5 लाख रुपये का निवेश किया है और उस पर सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिल रहा है, तो आपकी रकम 7.2 साल में दोगुनी हो जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि 72 को 10 से भाग देने पर रिजल्ट 7.2 आता है. इसका मतलब ये है कि अगर आपके 5 लाख रुपयों के निवेश पर 10 फीसदी सालाना रिटर्न मिल रहा है तो 7 साल 2 महीने बाद ये रकम 10 लाख हो जाएगी. वहीं अगर रिटर्न 12 फीसदी हो, तो इस नियम के हिसाब से पैसों के डबल होने में लगने वाला वक्त घटकर 6 साल रह जाएगा, क्योंकि 72 में 12 से भाग देने पर रिजल्ट 6 आता है.
क्या कहता है 114 का नियम?
जिस तरह 72 का नियम पैसों के डबल होने में लगने वाले समय की जानकारी देता है, वैसे ही 114 का नियम (Rule of 114) बताता है कि आपके पैसों को ट्रिपल यानी तीन गुना होने में कितना वक्त लगेगा. इस नियम में भी कैलकुलेशन का तरीका वैसा ही है. यानी पैसों के तीन गुना होने में लगने वाला समय जानने के लिए आपको संभावित रेट ऑफ रिटर्न (expected annual rate of return) से 114 को डिवाइड करना होगा. मिसाल के तौर पर अगर आपको अपने निवेश पर 8 फीसदी रिटर्न मिलने की उम्मीद है, तो 5 लाख रुपये को तीन गुना होने में लगने वाला वक्त 14.25 साल होगा (114/8 = 14.25) होगा. वहीं अगर आपके रिटर्न की अपेक्षित दर बढ़कर 12 फीसदी हो जाए, तो पैसे ट्रिपल होने में लगने वाला वक्त घटकर 9.5 साल (114/12 = 9.5) हो जाएगा. इनवेस्टर वेल्थ (Investors-Wealth) के बढ़ने की रफ्तार का कैलकुलेशन आसान बनाने वाले ये नियम वेल्थ क्रिएशन (Wealth-Creation) के लिए सही प्लानिंग करने और निवेश का लक्ष्य हासिल करने में आपकी काफी मदद कर सकते हैं.