/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/17/29zfbyrEPRqbvjcyFK68.jpg)
Gold Buying Limit : इनकम टैक्स नियम के अनुसार आप अनलिमिटेड सोना खरीद सकते हैं, बशर्ते वह आपकी घोषित आय से खरीदा गया हो. Photograph: (Image : Pixabay)
Gold Rates Today : गोल्ड (सोना), का भारत में निवेश के लिहाज से बहुत ज्यादा महत्व है. सोना सैंकड़ों सालों से अपनी कीमत और महत्व को बनाए रखे है. यह न सिर्फ ज्वैलरी के रूप में, बल्कि इंडस्ट्रियल उपयोगों में भी इस्तेमाल होता है. लेकिन जो बात इसे बाकी एसेट क्लास से अलग बनाती है, वह है इसकी पहचान एक सुरक्षित निवेश (सेफ हैवन इन्वेस्टमेंट) के रूप में.
दिलचस्प बात यह है कि भारत में ज्यादातर वित्तीय सलाहकार लोगों को अपनी संपत्ति का 10% से ज्यादा सोना रखने की सलाह नहीं देते हैं. लेकिन सेंट्रल बैंक RBI ने तो उस लिमिट को भी पार कर लिया है. तो क्या आप भी जितना चाहें उतना सोना खरीद सकते हैं, और क्या आपको ऐसा करना चाहिए.
RBI का सोना खरीदने का जुनून
भारत के सेंट्रल बैंक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI), ने हाल के सालों में सोने की खरीदारी तेज कर दी है. 2021 से अब तक, RBI ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 25% बढ़ा दिया है. दुनिया भर के सेंट्रल बैंक भी सोने की खरीदारी कर रहे हैं. पिछले 3 साल में, सेंट्रल बैंकों ने 1,000 टन से ज्यादा सोना अपने भंडार में जोड़ा है.
2024 में ही RBI ने 57.5 टन सोना खरीदा. मार्च 2025 तक RBI के पास कुल 879.59 टन सोना है, जिसमें से 511.99 टन भारत में और बाकी इंग्लैंड व अन्य जगहों पर सुरक्षित रखा गया है.
RBI के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (डॉलर में) में सोने का हिस्सा मार्च 2021 में 5.87% था, जो मार्च 2025 में बढ़कर 11.7% हो गया. सिर्फ चार सालों में, RBI का सोने की संपत्तियों में निवेश दोगुना हो गया है. अगर हम असली आंकड़ों की बात करें, तो 9 मई तक RBI का विदेशी मुद्रा भंडार 690 बिलियन डॉलर है, जिसमें से 86 बिलियन डॉलर का सोना है. इसका मतलब है कि भारत के विदेशी मुद्रा भंडार का लगभग 12.46% सोना है.
Also read : Gold Tax Rules: गोल्ड में इन्वेस्ट करने का कर रहे हैं प्लान, पहले समझ लें टैक्स के नियम
क्या आप जितना चाहे, उतना सोना खरीद सकते हैं?
हां, आप अनलिमिटेड सोना खरीद सकते हैं, बशर्ते वह आपकी घोषित आय से खरीदा गया हो. इनकम टैक्स नियम के अनुसार:
शादीशुदा महिला के पास 500 ग्राम तक सोना हो सकता है.
अविवाहित महिला के लिए यह सीमा 250 ग्राम है.
पुरुष सदस्य के लिए यह सीमा 100 ग्राम है.
हालांकि, अगर आपके पास इससे ज्यादा सोना है, तो भी इनकम टैक्स अधिकारी इसे जब्त नहीं करेंगे, बशर्ते वह पारिवारिक परंपरा या अन्य कानूनी तरीकों से मिला हो.
इसके अलावा, विवाहित महिलाओं को अलग अलग अवसरों, जैसे बच्चे के जन्म, जन्मदिन, शादी की सालगिरह आदि पर "स्त्री धन" के रूप में जो ज्वैलरी (सोना) मिलती है, और जो सालों से जमा किए गए हैं, उन्हें इसमें शामिल नहीं किया जाता है.
क्या अभी सोना खरीदना सही है?
अभी भारत में सोने की कीमत 93,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो इसके अब तक के उच्चतम स्तर 1 लाख रुपये (22 अप्रैल) से करीब 7% कम है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3,150 डॉलर प्रति औंस है, जो पीक लेवल 3,500 डॉलर से 10% कम है.
इस गिरावट को लंबी अवधि के निवेश के लिए एक अवसर (Gold Investment) माना जा सकता है. लेकिन, एक ही निवेश पर ज्यादा निर्भर होना जोखिम भरा हो सकता है. RBI की तरह सोना खरीदना बुद्धिमानी हो सकता है, लेकिन अपनी वित्तीय स्थिति और निवेश लक्ष्यों के अनुसार फैसला लें. इसलिए -
एक संतुलित निवेश योजना बनाएं
लंबी अवधि के लक्ष्यों के लिए इक्विटी में निवेश करें.
मध्यम अवधि के लिए डेट में निवेश करें.
सोने को अपने पोर्टफोलियो में सुरक्षा और विविधता लाने के लिए शामिल करें.