scorecardresearch

एसआईपी को हर साल दें 10% टॉप अप की ताकत, 20 साल बाद रेगुलर SIP से कितना ज्यादा होगा फायदा

StepUp SIP : छोटे छोटे स्‍टेप से शुरू और बाद में तेजी लाकर बड़ी रेस कैसे जीती जाती है, इसका उदाहरण मैराथन दौड़ में देखी होगी. लंबी दौड़ की शुरुआत छोटे स्टेप और कम स्पीड के साथ की जाती है और धीरे धीरे इसे बढ़ाया जाता है.

StepUp SIP : छोटे छोटे स्‍टेप से शुरू और बाद में तेजी लाकर बड़ी रेस कैसे जीती जाती है, इसका उदाहरण मैराथन दौड़ में देखी होगी. लंबी दौड़ की शुरुआत छोटे स्टेप और कम स्पीड के साथ की जाती है और धीरे धीरे इसे बढ़ाया जाता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
top up sip, sip top up, step up sip, sip return

SIP Return : टॉप-अप एसआईपी का मतलब है कि शुरूआत एक छोटी रकम से की जाए और हर साल एसआईपी की रकम में बढ़ोतरी करें.  (AI Generated)

TopUp SIP Calculator : म्‍यूचुअल फंड में सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) निवेश का पॉपुलर विकल्प है, जिसमें मंथली बेसिस पर एक तय अमाउंट निवेश किया जाता है. इसमें टॉप अप की भी सुविधा मिलती है. यानी अगर आपकी इनकम आने वाले दिनों में बढ़ रही है तो आप अपनी SIP की रकम भी हर साल उसी रेश्यो में बढ़ा सकते हैं. इसे टॉप-अप एसआईपी (SIP Top Up) या या स्टेप-अप एसआईपी (Step-Up SIP) कहा जाता है. निवेश के इस विकल्प में आप नॉर्मल एसआईपी (SIP) के जरिए कई गुना फायदा पा सकते हैं.

Also Read : 5 मिडकैप म्यूचुअल फंड जिनका 10 साल से कायम है दबदबा, सभी ने 1 लाख को बनाया 5 लाख

Step Up SIP : मैराथन रेस जीतने से तुलना

Advertisment

छोटे छोटे स्‍टेप से शुरू और बाद में उसमें तेजी लाकर बड़ी रेस कैसे जीती जाती है, इसका उदाहरण मैराथन दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं में देखी होगी. लंबी दौड़ की शुरुआत छोटे स्टेप और कम स्पीड के साथ की जाती है और धीरे धीरे इसे बढ़ाया जाता है. यही स्‍ट्रैटेजी आप निवेश में लाकर भी बड़े फाइनेंशियल लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. टॉप-अप एसआईपी का मतलब है कि शुरूआत एक छोटी रकम से की जाए और हर साल एसआईपी की रकम में बढ़ोतरी करें. 

कितने समय के बाद एसआईपी की रकम में कितना इजाफा करना है, इसका फैसला आप अपनी अपनी आमदनी में होने वाली बढ़ोतरी और वित्तीय लक्ष्य के अनुसार तय कर सकते हैं. 

Also Read : म्‍यूचुअल फंड ने अभी इन स्‍टॉक्‍स पर बढ़ाया अपना भरोसा, हाई रिटर्न के लिए ऐसे तैयार कर रहे हैं आपका पोर्टफोलियो

Top-Up SIP का कैलकुलेशन

35 साल के संजय कुमार ने अपनी बेटी की शादी के लिए अगले 20 साल तक हर महीने 10,000 रुपये एसआईपी का विकल्प चुना है. उन्होंने महंगाई को देखते हुए अपने निवेश पर लंबी अवधि के लिए अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी माना. उन्होंने तय किया कि हर साल इनकम में जो भी इजाफा होगा, उसका 10 फीसदी एसआईपी टॉप अप (Top Up Sip) में लगा देंगे. दूसरी ओर नरेश ने भी 20 साल का ही लक्ष्य बनाया, लेकिन उन्होंने नॉर्मल एसआईपी का ही विकल्प चुना.

केस-1 नरेश : रेगुलर SIP

मंथली SIP: 10,000 रुपये
अवधि: 20 साल
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी
कुल निवेश: 24 लाख रुपये
20 साल बाद SIP वैल्यू: 9991479 रुपये (करीब 1 करोड़ रुपये)
फायदा: 7591479 रुपये (करीब 76 लाख रुपये)

Also Read : 3000 रुपये की SIP को 3 करोड़ बनाने वाली स्‍कीम, कमजोर रेटिंग के बाद भी कमाल का रिटर्न

केस-2 संजय कुमार : SIP टॉप-अप

शुरुआती मंथली निवेश: 10,000 रुपये
अवधि: 20 साल
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी
हर 1 साल पर 10% टॉप अप
कुल निवेश: 68,73,000 रुपये
20 साल बाद SIP वैल्यू: 1,98,88,715 (करीब 2 करोड़)
फायदा: 1,30,15,716 रुपये (करीब 1.30 करोड़ रुपये)

Also Read : APY : हर महीने घर आएंगे 10,000 रुपये, हस्‍बैंड वाइफ हैं तो मिलकर उठाएं सरकारी पेंशन स्‍कीम का फायदा

टॉप-अप SIP और रेगुलर SIP में अंतर

एसआईपी टॉप अप में 20 साल में आपने 68,73,000 रुपये निवेश किया और बदले में आपको 2 करोड़ रुपये मिले. यानी 1.30 करोड़ का फायदा (वेल्थ गेन) हुआ. रेगुलर एसआईपी में 20 साल में आपने 24 लाख रुपये निवेश किया और बदले में आपको 1 करोड़ रुपये मिले. यानी करीब 76 लाख रुपये का फायदा (वेल्थ गेन) हुआ. 

एसआईपी टॉप-अप क्यों करें?

आमतौर पर समय के साथ साथ आमदनी में भी बढ़ोतरी होती है. लेकिन बहुत से लोग इनकम बढ़ने के साथ ही अपने निवेश की रकम बढ़ाने में हिचकते हैं. यह गलत स्‍ट्रैटेजी है. अगर आप बढ़ी इनकम का एक छोटा हिस्सा निवेश के लिए निकालते रहें तो एक उम्र के बाद आप अपने कई वित्तीय लक्ष्य पूरे कर सकते हैं. .

(नोट: हम यहां म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं. यहां एसआईपी कैलकुलेटर के आधार पर एक जानकारी दी गई है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट से सलाह लें.)

Top Up Sip SIP Top Up