scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 1,400 रुपये बढ़कर 96,450 पर पहुंचा, चांदी में 1000 रुपये का उछाल, कैसे बदला बाजार का मिजाज

Gold Price Today: सोना शुक्रवार को 1,400 रुपये की तेजी के साथ 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी 1,000 रुपये बढ़कर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

Gold Price Today: सोना शुक्रवार को 1,400 रुपये की तेजी के साथ 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी 1,000 रुपये बढ़कर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Price Today

Gold Silver Price Today : सोना-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, जानिए क्या है वजह. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार बदलाव देखने को मिला. जहां एक दिन पहले यानी गुरुवार को सोना करीब 1,800 रुपये गिरकर 95,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था, वहीं आज यह 1,400 रुपये की मजबूती के साथ 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी में भी 1,000 रुपये का उछाल देखने को मिला और इसका दाम 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इस तेजी के पीछे क्या कारण रहे और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या चल रहा है ये देखते हैं.

सर्राफा बाजार में खरीदारी बढ़ने से महंगा हुआ सोना

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक शुक्रवार को ज्वैलर्स और स्टॉकिस्ट्स की ताजा खरीदारी के कारण दिल्ली में सोने की कीमतों में फिर से उछाल देखने को मिला. 99.5% शुद्धता वाला सोना सभी टैक्स मिलाकर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. गुरुवार को इसी क्वालिटी का सोना 94,600 रुपये था. इस तेजी को सर्राफा व्यापारियों ने बाजार की तेजी लौटने का संकेत बताया है. हालांकि अभी कीमतें स्थिर नहीं हैं और निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

Advertisment

Also read : 3 साल में पैसे डबल, 5 हजार की SIP से 5 साल में जुटे 5.85 लाख रुपये, 5 स्टार रेटिंग वाले मल्टी कैप फंड का कमाल

चांदी की कीमतों में भी आई तेजी

केवल सोना ही नहीं, चांदी की कीमतों में भी सुधार देखा गया. गुरुवार को जहां चांदी 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी, वहीं शुक्रवार को यह 1,000 रुपये बढ़कर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इस बढ़त का कारण घरेलू बाजार में निवेशकों की रुचि और इंडस्ट्रियल डिमांड में सुधार बताया जा रहा है.

Also read : 5 साल में 1 लाख के बन गए 5 लाख, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की बेस्ट इक्विटी स्कीम का कमाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की चाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो वहां आज सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. स्पॉट गोल्ड 1.57% गिरकर 3,189.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. इसका सीधा असर घरेलू बाजार पर नहीं पड़ा क्योंकि भारत में घरेलू मांग फिलहाल मजबूत बनी हुई है.

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने बताया, “सोने की कीमतें अस्थिर बनी हुई हैं और 3,200 डॉलर के आसपास घूम रही हैं. अमेरिका और यूके-चीन के बीच संभावित व्यापार समझौतों को लेकर बाजार सतर्क है.”

Also read : NPS में उम्र के हिसाब से क्यों तय होती है निवेश की रणनीति, क्या है इसका फॉर्मूला, आपके लिए कौन सा विकल्प होगा सही

फेडरल रिजर्व की नीति और निवेशकों की नजर

कोटक सिक्योरिटीज की AVP कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने कहा कि बाजार की नजर अमेरिका के ताजा आर्थिक आंकड़ों और फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की सदस्य मैरी डेली की टिप्पणी पर है. उनके अनुसार, “फेड की मौद्रिक नीति को लेकर कोई नरमी नहीं दिखाई दे रही है, जिससे बुलियन में खरीदारी की रफ्तार सीमित रही है.”

Also read : CIBIL Score: होम लोन या कोई और कर्ज लेने का है इरादा? पहले आसान स्टेप्स में मुफ्त चेक करें अपना सिबिल स्कोर

आगे क्या हो सकता है बाजार का रुझान

फिलहाल घरेलू बाजार में सोना और चांदी की कीमतें अस्थिर बनी हुई हैं. घरेलू मांग और अंतरराष्ट्रीय कारकों का सीधा असर कीमतों पर देखा जा रहा है. ऐसे में निवेशकों को बाजार की दिशा पर नजर रखते हुए सोच-समझकर फैसले लेने की जरूरत है. खासकर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति और वैश्विक संकेतकों पर बाजार की प्रतिक्रिया आगामी दिनों में कीमतों की चाल तय करेगी.

Gold Rate Today Silver Silver Rate Gold Silver Rate Today Gold Rate