scorecardresearch

1 लाख रुपये लगाने पर बन गए 1.58 करोड़! इस टॉप म्यूचुअल फंड ने कैसे किया ये कमाल

HDFC Balanced Advantage Fund : एचडीएफसी के इस एक्टिवली मैनेज्ड फंड ने 30 साल में दिया 158 गुना रिटर्न, 73 हजार करोड़ रुपये है 1994 में लॉन्च हुए फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट

HDFC Balanced Advantage Fund : एचडीएफसी के इस एक्टिवली मैनेज्ड फंड ने 30 साल में दिया 158 गुना रिटर्न, 73 हजार करोड़ रुपये है 1994 में लॉन्च हुए फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट

author-image
Viplav Rahi
New Update
Kotak Bluechip Fund a Wealth Creator Scheme

HDFC Balanced Advantage Fund को 1 फरवरी 1994 को लॉन्च किया गया था और यह देश में सबसे लंबे समय से चले आ रहे म्यूचुअल फंड्स में से एक है. (Image : Pixabay)

HDFC Balanced Advantage Fund : अगर एक लाख रुपये का निवेश लगातार बेहतर रिटर्न की बदौलत डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा के फंड में बदल जाए, तो भला इससे बेहतर और क्या हो सकता है! आप सवाल कर सकते हैं कि यह सिर्फ एक काल्पनिक बात है या हकीकत में ऐसा होता भी है? आपके इस सवाल का जवाब ये है कि एचडीएफसी (HDFC AMC) के एक 30 साल पुराने म्यूचुअल फंड ने यह कमाल वाकई कर दिखाया है. लगातार बेहतर रिटर्न देने वाले इस फंड का नाम है एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (HDFC Balanced Advantage Fund). इस ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड को अब से 30 साल पहले लॉन्च किया गया था.  

30 साल में 158 गुना रिटर्न

एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने पिछले 30 साल में 18% की सालाना औसत दर या कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) के हिसाब से रिटर्न दिया है. इसका मतलब ये हुआ कि अगर किसी ने 30 साल पहले इस फंड में 1 लाख रुपये लगाए होंगे, तो अब तक उसके फंड का आकार बढ़कर  1.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया होगा. यानी इस फंड ने तीन दशक में कुल मिलाकर 158 गुना रिटर्न दिया है. 1 फरवरी 1994 को लॉन्च एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड भारत में सबसे लंबे समय से चले आ रहे म्यूचुअल फंड्स में से एक है. 31 दिसंबर 2023 को इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) करीब 73,000 करोड़ रुपये का था.एचडीएफसी का यह फंड देश के सबसे बड़े एक्टिवली मैनेज्ड म्यूचुअल फंड्स (Actively Magaged Mutual-Funds) में भी शामिल है. 

Advertisment

Also read : Tax demand waiver: क्या आपको मिलेगा 25,000 रु की टैक्स डिमांड वापसी का फायदा, कैसे ले सकते हैं इस घोषणा का लाभ?

सही एसेट अलोकेशन सफलता की कुंजी : मुनोत 

एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड के 30 साल पूरे होने के मौके पर एचडीएफसी एएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर औरसीईओ नवनीत मुनोत ने कहा कि तीन दशक का यह सफर समय की कसौटी पर खरे उतरने वाली हमारी इनवेस्टमेंट फिलॉसफी और मजबूत प्रॉसेस का सबूत है. उन्होंने कहा कि इस मौके परहम निवेशकों को लंबे समय तक बेहतर सेवाएं मुहैया कराने और उनकी दीर्घकालीन समृद्धि के लिए काम करने की प्रतिबद्धता दोहराते हैं. मुनोत ने कहा कि अगर सही एसेट अलोकेशन सफलता की कुंजी है, तो एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने इसे आसान बनाकर दिखाया है. 

Also read : Budget Day Stock Market: बजट के दिन कैसा रहेगा स्टॉक मार्केट, निवेश के पहले चेक कर लें पिछले 10 साल का ट्रेंड

ग्रोथ की संभावनाओं पर बारीक नजर 

एचडीएफसी एएमसी के वरिष्ठ फंड मैनेजर गोपाल अग्रवाल ने कहा कि एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने निवेश के लिए अपने अनुशासित अप्रोच और लंबे समय के लिए निवेश करने पर फोकस करके कई मार्केट साइकल का सफर सफलता के साथ पूरा किया है.उन्होंने कहा कि अपने मजबूत इनवेस्टमेंट फ्रेमवर्क की बदौलत हम इस फंड के डायमैनिक एसेट अलोकेशन को प्रभावशाली ढंग से मैनेज कर पाते हैं. अग्रवाल ने कहा कि उनका यह फंड पर्याप्त रूप से डायवर्सिफाइड है, जिसका मकसद भारत में मौजूद ग्रोथ की संभावनाओं का लाभ उठाना है.

(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है, निवेश की सलाह देना नहीं. किसी भी म्यूचुअल फंड स्कीम का पिछला प्रदर्शन भविष्य में भी वैसे ही रिटर्न की गारंटी नहीं देता. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

mutual funds Hdfc