/financial-express-hindi/media/media_files/8BJ2gt4AcGAEwDirxx2O.jpg)
Shriram AMC अब टियर-2, टियर-3 और टियर-4 शहरों में म्यूचुअल फंड की पहुंच बढ़ाने की योजना बना रही है. (Pixabay)
Shriram AMC Launch Choti SIP : श्रीराम ग्रुप की कंपनी श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Shriram Asset Management Company) ने श्रीराम छोटी एसआईपी (Shriram Chhoti SIP) योजना लॉन्च की है. इस योजना के तहत अब एसेट मैनेजमेंट कंपनी की म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेशक सिर्फ 250 रुपये महीने से निवेश शुरू कर सकते हैं. यह सुविधा श्रीराम मल्टी एसेट एलोकेशन फंड के तहत 11 अगस्त से उपलब्ध होगी.
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के अनुसार, जून 2025 तक भारत में करीब 5.53 करोड़ यूनिक म्यूचुअल फंड निवेशक थे, जबकि देश की आबादी 145 करोड़ से अधिक है.
छोटे शहरों के निवेशकों पर फोकस
Shriram AMC अब श्रीराम ग्रुप के नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए टियर-2, टियर-3 और टियर-4 शहरों में म्यूचुअल फंड की पहुंच बढ़ाने की योजना बना रही है. कंपनी के एमडी और सीईओ कार्तिक जैन ने कहा कि यह पहल सेबी (SEBI) के लो-टिकट SIP फ्रेमवर्क के अनुसार है, जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को म्यूचुअल फंड निवेश में शामिल करना है. निवेशक कंपनी की वेबसाइट या श्रीराम प्रतिनिधियों से संपर्क करके ‘छोटी SIP’ के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.
ITR Filing : सिर्फ 24 रुपये देकर आसानी से फाइल करें आईटीआर, जियोफाइनेंस ऐप पर लॉन्च हुई खास सुविधा
एसेट मैनेजमेंट कंपनी के कुल म्यूचुअल फंड
श्रीराम फ्लेक्सी कैप फंड (Shriram Flexi Cap Fund)
श्रीराम एग्रेसिव हाइब्रिड फंड (Shriram Aggressive Hybrid Fund)
श्रीराम ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (Shriram ELSS Tax Saver Fund)
श्रीराम बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (Shriram Balanced Advantage Fund)
श्रीराम ओवरनाइट फंड (Shriram Overnight Fund)
श्रीराम मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (Shriram Multi Asset Allocation Fund)
श्रीराम निफ्टी 1डी रेट लिक्विड ईटीएफ (Shriram Nifty 1D Rate Liquid ETF)
श्रीराम लिक्विड फंड (Shriram Liquid Fund)
श्रीराम मल्टी सेक्टर रोटेशन फंड (Shriram Multi Sector Rotation Fund)
SBI में कमाई का मौका, अभी खरीदें स्टॉक तो मिल सकता है अच्छा रिटर्न
श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा अलग अलग कैटेगरी की 9 म्यूचुअल फंड स्कीम चलाई जा रही हैं. इनमें इक्विटी कैटेगरी, डेट फंड, हाइब्रिड फंड शामिल हैं. इक्विटी में फंड हाउस के पास फ्लेक्सी कैप फंड और ईएलएसएस शामिल हैं. डेट फंड में ओवरनाइट फंड और लिक्विड फंड शामिल हैं. इसके अलावा बैलेंस्ड एडवांटेज फंड, मल्टी सेक्टर रोटेशन फंड और एग्रेसिव हाइब्रिड फंडभी हैं.