/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/18/credit-card-2025-09-18-13-10-13.jpg)
एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे कार्ड का बिल भरते जरूरी बातों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. (Image: Pixabay)
How to Pay Credit Card Bill With Another Credit Card: कई क्रेडिट कार्ड रखना सुविधाजनक और फायदे का सौदा लग सकता है, लेकिन बिल समय पर न चुकाने पर हाई इंटरेस्ट रेट और खराब क्रेडिट स्कोर जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. ऐसे में लोग सोचते हैं कि क्या एक कार्ड से दूसरे कार्ड का बिल भरा जा सकता है जो सुनने में आसान लगता है, पर सीधे तौर पर ज्यादातर कार्ड जारी करने वाली कंपनियां इसकी अनुमति नहीं देती. दरअसल, एक क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से दूसरे कार्ड का बिल चुकाना आम तौर पर सिर्फ आपकी कर्ज की लोड बढ़ाने जैसा होता है. फिर भी घबराने की जरूरत नहीं है. इमरजेंसी या अस्थायी जरूरतों में कुछ परोक्ष और सावधानीपूर्वक तरीके हैं जिनसे कार्डहोल्डर अपने बिल का निपटान कर सकते हैं. आइए जानते हैं ये विकल्प क्या हैं और इन्हें इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
बैलेंस ट्रांसफर (Balance Transfer)
बैलेंस ट्रांसफर वह प्रक्रिया है जिसमें आप एक क्रेडिट कार्ड का बकाया रकम दूसरे कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं. यह तरीका खासकर तब उपयोगी है जब नए कार्ड पर ब्याज दर कम हो और कुछ महीनों के लिए नो-इंटरेस्ट पीरियड भी मिलता हो.
सबसे अधिक ध्यान देने वाली बात
- बैलेंस ट्रांसफर पर 3% से 5% तक चार्ज लगता है.
- यदि भुगतान समय पर नहीं किया गया, तो ब्याज लगेगा.
- यह आपके क्रेडिट स्कोर को थोड़ा प्रभावित कर सकता है.
- नो-इंटरेस्ट पीरियड सामान्यतः 6 से 18 महीने तक रहता है.
कैश एडवांस (Cash Advance)
यदि आपको तुरंत भुगतान करना है तो आप कैश एडवांस का विकल्प चुन सकते हैं. इसके तहत आप एटीएम से कैश निकालकर दूसरे कार्ड का बिल चुका सकते हैं.
ध्यान देने योग्य बातें:
- कैश एडवांस पर ब्याज सामान्य खरीदारी से अधिक होता है.
- कैश एडवांस शुल्क आमतौर पर 2.5% से 3% होता है.
- यह महंगा विकल्प हो सकता है, इसलिए सावधानी से इस्तेमाल करें.
डिजिटल वॉलेट (Digital Wallet)
आज डिजिटल वॉलेट बहुत ही सुविधाजनक विकल्प हैं. आप अपने कार्ड से वॉलेट में राशि लोड करके किसी अन्य कार्ड का बिल चुका सकते हैं. यह प्रक्रिया तेज और आसान है.
कैसे करें:
- अपनी पसंद के ई-वॉलेट ऐप में कार्ड डिटेल डालें.
- OTP द्वारा भुगतान को ऑथराइज करें.
- अब वॉलेट की राशि से दूसरे कार्ड का बिल चुकाएं.
एक कार्ड का इस्तेमाल दूसरे कार्ड का बिल पेमेंट करने के लिए विभिन्न परिस्थितियों में उपरोक्त तरीके के यूज करने वालों को एचडीएफसी बैंक की सलाह है कि वह इन तरीकों को बड़ी सोच-समझकर करें. तीनों तरीकों में सुविधा तो है, लेकिन इन्हें केवल आवश्यकता पड़ने पर ही इस्तेमाल करें. यह तरीका आपकी समस्या का स्थायी समाधान नहीं है, बल्कि अस्थायी राहत है. किसी भी कार्ड से भुगतान करने से पहले लागत और लाभ का विश्लेषण करना आवश्यक है.
(Credit: HDFC Bank)