/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/13/cKPH7eLtPKMEWu9mXX5v.jpg)
High Return : इस स्कीम ने 30 साल में एसआईपी पर18 फीसदी और लम्प सम निवेश पर 15 फीसदी सालाना से ज्यादा रिटर्न दिया है. (Freepik)
SIP ka Champion : म्यूचुअल फंड मार्केट में ऐसी कुछ स्कीम हैं, जो लॉन्च के बाद से ही रिटर्न मशीन साबित हुई हैं. लंबे समय से ही उनका एनुअलाइज्ड रिटर्न 15 से 18 फीसदी रहा है. इन्हीं में एक स्कीम है आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड (ICICI Prudential Multicap Fund). मल्टीकैप कैटेगरी यानी हर तरह के मार्केट कैप के शेयरों में पैसा लगाने वाली यह स्कीम निवेशकों के लिए रिटन मशीन साबित हुई है. इसने बीते 30 साल में एसआईपी करने वालों को करीब 18 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. वहीं लम्प सम निवेश पर सालाना रिटर्न 15 फीसदी से ज्यादा रहा. इस फंड में 2,000 रुपये की मंथली एसआईपी करने वाले अब 2 करोड़ रुपये के मालिक हो गए.
स्कीम के बारे में डिटेल
स्कीम लॉन्च डेट : 1 अक्टूबर, 1994
कम से कम एकमुश्त निवेश : 5,000 रुपये
कम से कम SIP : 100 रुपये महीना
बेंचमार्क : Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI
कुल एसेट्स : 15,094.86 करोड़ (31 मई, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो - रेगुलर : 1.74% (31 मई, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो - डायरेक्ट : 0.93% (31 मई, 2025)
SIP Calculator : 18% एनुअलाइज्ड रिटर्न
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड के एसआईपी रिटर्न के आंकड़े वैल्यू रिसर्च पर बीते 30 साल के उपलब्ध हैं. इस स्कीम ने 30 साल में एसआईपी करने वालों को करीब 17.71 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस स्कीम में अगर 30 साल पहले से किसी ने हर महीने 2,000 रुपये एसआईपी किया होगा तो उसके निवेश की वैल्यू बढ़कर अब करीब 2 करोड़ रुपये हो गई होगी.
30 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 17.71%
मंथली SIP अमाउंट : 2,000 रुपये
30 साल में कुल निवेश : 7,20,000 रुपये
30 साल बाद एसआईपी की कैल्यू : 1,95,74,256 रुपये
फंड का लम्स सम प्रदर्शन
लॉन्च डेट : 1 अक्टूबर, 1994
लॉन्च के बाद से एनुअलाइज्ड रिटर्न : 15.28%
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
अब 1 लाख निवेश की वैल्यू : 78,51,400 रुपये
(source : value research)
टॉप 5 स्टॉक होल्डिंग्स
ICICI Bank : 5.75%
Reliance Industries : 4.02%
HDFC Bank : 3.61%
Axis Bank : 3.17%
Sun Pharmaceutical : 2.95%
टॉप 5 सेक्टर होल्डिंग्स
फाइनेंशियल सर्विसेज : 25.66%
हेल्थकेयर : 7.84%
Oil & Gas : 7.81%
FMCG : 7.32%
केमिकल्स : 6.14%
Also Read : 15 लाख रुपये निवेश से हर महीने कर सकते हैं 1.25 लाख इनकम, ये है SWP कैलकुलेशन
क्या हैं मल्टीकैप म्यूचुअल फंड?
मल्टी-कैप म्यूचुअल फंड डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड होते हैं, जो अलग अलग मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों के शेयरों में आपका पैसा निवेश (Multicap Strategy) करते हैं. यानी निवेशकों का पैसा इन फंड के तहत लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में लगाया जाता है.
सेबी के नियम के मुताबिक इस कैटेगरी में फंड का 75 फीसदी हिस्सा इक्विटी में निवेश करना जरूरी होगा. हालांकि म्यूचुअल फंड मल्टीकैप फंड को रीबैलेंस कर सकते हैं. उनके पास समय समय दूसरी स्कीम में स्विच करने का विकल्प भी होता है.
(नोट : हमने यहां एक म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)