scorecardresearch

ICICI Pru Life की नई यूलिप स्कीम लॉन्च, अलग-अलग एसेट क्लास में अनलिमिटेड फ्री स्विच की मिलेगी सुविधा

ICICI Pru Platinum में अलग-अलग एसेट क्लास के बीच अनलिमिटेड फ्री-स्विच की सुविधा दी जा रही है. इस ULIP स्कीम के तहत 21 अलग-अलग फंड्स में निवेश का ऑप्शन मिलेगा.

ICICI Pru Platinum में अलग-अलग एसेट क्लास के बीच अनलिमिटेड फ्री-स्विच की सुविधा दी जा रही है. इस ULIP स्कीम के तहत 21 अलग-अलग फंड्स में निवेश का ऑप्शन मिलेगा.

author-image
Viplav Rahi
New Update
New ULIP Scheme, ICICI Pru Platinum, ICICI Prudential Life Insurance, ULIP with Fund Value based distributor payouts, unlimited free switches between asset classes, आईसीआईसीआई प्रू, आईसीआईसीआई प्रू लाइफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ की नई यूलिप स्कीम, अनलिमिटेड फ्री स्विच

ICICI Pru Life Insurance ने एक नई यूलिप स्कीम आईसीआईसीआई प्रू प्लैटिनम लॉन्च की है. (Image : Pixabay)

ICICI Prudential Life Insurance launches first ULIP to align distributor payouts with customers’ fund value: देश की प्रमुख बीमा कंपनियों में शामिल आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने एक नई यूलिप स्कीम - आईसीआईसीआई प्रू प्लैटिनम (ICICI Pru Platinum) लॉन्च की है. यह कंपनी का ऐसा पहला यूनिट-लिंक्ड प्रोडक्ट है, जिसमें डिस्ट्रीब्यूटर कमीशन को ग्राहकों के फंड वैल्यू से जोड़ा गया है. कंपनी का मानना है कि इससे डिस्ट्रीब्यूटर अपने ग्राहकों को लंबी अवधि के निवेश के लिए प्रोत्साहित करेंगे. कंपनी का मानना है कि फंड वैल्यू-आधारित डिस्ट्रीब्यूटर पे-आउट से स्कीम के ग्राहकों में दीर्घकालीन निवेश की आदत बनाने में मदद मिलेगी.

21 फंड्स के बीच अनलिमिटेड स्विच, 4 पोर्टफोलियो स्ट्रैटजी

आईसीआईसीआई प्रू प्लेटिनम की एक खास बात यह भी है इसमें निवेश करने वाले ग्राहकों को अलग-अलग एसेट क्लास में अनलिमिटेड फ्री स्विचिंग की सुविधा मिलेगी. यानी वे जितनी बार भी चाहें अपने फंड को अलग-अलग कैटेगरी के फंड्स में स्विच कर पाएंगे. इस यूलिप (ULIP) स्कीम के तहत कंपनी 21 अलग-अलग फंड्स में निवेश का विकल्प मुहैया करा रही है, जिसमें 13 इक्विटी फंड और 4-4 डेट और बैलेंस्ड फंड शामिल हैं. इसके साथ ही कंपनी स्कीम में निवेश करने वालों को चार अलग-अलग पोर्टफोलियो स्ट्रैटजी का विकल्प भी ऑफर कर रही है. 

Advertisment

Also read : NPS vs PPF: एनपीएस और पीपीएफ में कौन है बेहतर? रिटायरमेंट के लिए किसमें करें निवेश

ग्राहकों को मिलेंगे लाइफ कवर के दो विकल्प 

आईसीआईसीआई प्रू प्लेटिनम के तहत ग्राहकों को लाइफ कवर के दो विकल्पों में किसी एक का चुनाव करने का ऑप्शन भी मिलेगा. इसके ग्रोथ प्लस वैरिएंट में नॉमिनी को बीमा की रकम (sum assured) या फंड वैल्यू (fund value) में से जो भी रकम ज्यादा होगी, वो देने का प्रावधान है. वहीं, प्रोटेक्ट प्लस वैरिएंट में नॉमिनी को सम एश्योर्ड और फंड वैल्यू, दोनों ही अमाउंट के भुगतान का प्रावधान किया गया है. 

Also read : ITR filing : जल्द से जल्द भर दें इनकम टैक्स रिटर्न या करें डेडलाइन का इंतजार? क्या होगा सही फैसला

ICICI प्रू-लाइफ का क्लेम सेटलमेंट रेशियो 99.2%

आईसीआईसीआई प्रू प्लेटिनम के लॉन्च का एलान करते हुए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के चीफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर अमित पाल्टा ने कहा कि आईसीआईसीआई प्रू प्लैटिनम, हमारी कंपनी का पहला यूनिट-लिंक्ड प्रोडक्ट है, जो वितरकों के भुगतान को उनके ग्राहकों के फंड वैल्यू के अनुरूप बनाने और लंबी अवधि में दोनों के हितों को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि हम लगातार ऐसे प्रोडक्ट्स और प्रॉसेस को नया रूप देने और पेश करने की कोशिश करते हैं, जो सरल हों. यह अपने ग्राहकों को वाजिब लागत पर सही चैनल के जरिये बेहतर प्रोडक्ट मुहैया कराने की कंपनी की सोच के अनुरूप है. उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 (FY2024) के दौरान आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का क्लेम सेटलमेंट रेशियो (claim settlement ratio) 99.2 फीसदी रहा है, जो इंडस्ट्री में सबसे बेहतर है. इतना ही नहीं, कंपनी का एवरेज टर्न-अराउंड टाइम महज 1.3 फीसदी है.

Insurance Icici Prudential Life Insurance Ulip