/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/18/mutual-fund-21-year-return-ai-gemini-2025-08-18-07-47-14.jpg)
ICICI Prudential Value Fund ने 21 साल में निवेशकों की दौलत 46 गुना से ज्यादा कर दी है. (AI Generated Image)
High Return Value Fund: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू फंड (ICICI Prudential Value Fund) ने हाल ही में 21 साल पूरे किए हैं. 16 अगस्त 2004 को लॉन्च इस स्कीम ने इस दौरान अपने निवेशकों की दौलत को 46 गुना से अधिक कर दिया है. इस अवधि में स्कीम का एब्सोल्यूट रिटर्न 4500% से ज्यादा और एन्युलाइज्ड रिटर्न 20% से ऊपर रहा है. इतना ही नहीं, इस फंड ने पिछले 5 और 10 साल में भी मोटा मुनाफा देते हुए इनवेस्ट की गई रकम को कई गुना बना दिया है. इसके साथ ही ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) की यह स्कीम AUM में भी कैटेगरी की नंबर 1 स्कीम है.
नंबर 1 वैल्यू फंड का पिछला प्रदर्शन
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू फंड ने अपनी शुरुआत से अब तक के 21 साल में निवेशकों को भारी मुनाफा कराया है. अगर किसी ने स्कीम के लॉन्च के समय ही 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो वो रकम अब 46.5 लाख रुपये से ज्यादा हो चुकी होगी. आइए डालते हैं इस स्कीम के पिछले प्रदर्शन पर एक नजर. यहां लॉन्च से अब तक के लिए स्कीम के रेगुलर प्लान का आंकड़ा दिया है, क्योंकि डायरेक्ट प्लान के आंकड़े 2013 के बाद ही उपलब्ध हैं. 5 और 10 साल के आंकड़े डायरेक्ट प्लान के हैं.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू फंड - रेगुलर प्लान
(ICICI Prudential Value Fund - Regular Plan)
लॉन्च की तारीख : 16 अगस्त 2004
लॉन्च के समय 1 लाख रुपये के निवेश की मौजूदा फंड वैल्यू : 46,52,800 रुपये
एब्सोल्यूट रिटर्न : 4552.80%
एन्युलाइज्ड रिटर्न : 20.06%
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू फंड - डायरेक्ट प्लान
(ICICI Prudential Value Fund - Direct Plan)
1 लाख रुपये के निवेश की 10 साल में फंड वैल्यू : 4,27,920 रुपये
एब्सोल्यूट रिटर्न : 327.92%
एन्युलाइज्ड रिटर्न : 15.63%
1 लाख रुपये के निवेश की 5 साल में फंड वैल्यू : 3,24,359 रुपये
एब्सोल्यूट रिटर्न : 224.36%
एन्युलाइज्ड रिटर्न : 26.52%
एक्सपेंस रेशियो (Expense Ratio) : रेगुलर प्लान 1.51%, डायरेक्ट प्लान 0.98%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 53,737 करोड़ रुपये
(सोर्स : वैल्यू रिसर्च, AMFI)
वैल्यू म्यूचुअल फंड्स की निवेश रणनीति
वैल्यू म्यूचुअल फंड्स उन इक्विटी फंड्स को कहते हैं, जो वैल्यू इन्वेस्टिंग की स्ट्रैटजी को फॉलो करते हैं. अपनी इस रणनीति के तहत वैल्यू फंड्स के मैनेजर ऐसे स्टॉक्स को खोजकर उनमें पैसे लगाते हैं, जो उस वक्त अंडरवैल्यूड नजर आ रहे हों. यानी ऐसे शेयर जो अपनी सही वैल्यू से कम पर कारोबार कर रहे हैं. ऐसे शेयरों में लंबी अवधि के दौरान वैल्यू अनलॉक होने या अपनी सही वैल्यू हासिल करने की संभावना रहती है. यही वजह है कि इन फंड्स में लंबी अवधि के दौरान ऊंचे रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है. हालांकि इनमें रिस्क भी अधिक होता है. रिस्कोमीटर पर वैल्यू फंड को वेरी हाई रिस्क (Very High Risk) की रेटिंग दी जाती है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. म्यूचुअल फंड्स के पिछले प्रदर्शन के भविष्य में भी जारी रहने की गारंटी नहीं होती. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइज से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)