/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/17/whatsapp-online-fraud-ai-gemini-2025-08-17-21-51-26.jpg)
WhatsApp Fraud Alert: व्हाट्सऐप स्क्रीन शेयरिंग के चक्कर में न फंसें, मिनटों में साफ हो सकता है बैंक अकाउंट. (AI Generated Image)
WhatsApp Fraud Alert: आजकल डिजिटल या ऑनलाइन फ्रॉड के तरीके हर दिन बदल रहे हैं. फ्रॉडस्टर्स अब व्हॉट्सऐप का इस्तेमाल करके लोगों के बैंक अकाउंट हैक कर रहे हैं. इस नए तरीके को व्हॉट्सऐप स्क्रीन मिररिंग फ्रॉड (WhatsApp Screen Mirroring Fraud) कहा जा रहा है. अगर आप जरा सी भी चूक कर दें तो आपका बैंक बैलेंस कुछ ही मिनटों में गायब हो सकता है. आइए समझते हैं क्या है ये फ्रॉड और कैसे इससे बचा जा सकता है.
WhatsApp स्क्रीन मिररिंग फ्रॉड क्या है
OneCard ने हाल ही में अपने ग्राहकों को एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें व्हॉट्सऐप स्क्रीन मिररिंग फ्रॉड के बारे में चेतावनी दी गई है. इसमें बताया गया कि फ्रॉडस्टर्स व्हॉट्सऐप पर खुद को बैंक या किसी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन जैसे बैंक का कर्मचारी बताकर स्क्रीन शेयरिंग ऑन करवाते हैं.
जैसे ही आप स्क्रीन शेयरिंग ऑन करते हैं, ठग आपके मोबाइल की हर एक्टिविटी को लाइव देख सकते हैं. इसका मतलब वे आपके OTPs, बैंक डिटेल्स, पासवर्ड, UPI PIN और यहां तक कि आपके पर्सनल मैसेज भी देख सकते हैं. यही नहीं, कई बार वे आपके फोन में कीबोर्ड लॉगर (Keyboard Logger) जैसी खतरनाक ऐप भी इंस्टॉल कर देते हैं जो आपकी हर टाइपिंग को रिकॉर्ड कर लेते है.
कैसे काम करता है ये फ्रॉड?
इस फ्रॉड की शुरुआत अक्सर एक फोन कॉल से होती है. यहां जानिए पूरा प्रोसेस:
सबसे पहले ठग खुद को बैंक या किसी फाइनेंशियल कंपनी का कर्मचारी बताते हैं और कहते हैं कि आपके अकाउंट में कोई दिक्कत है.
फिर वे आपको स्क्रीन शेयरिंग ऐप या व्हॉट्सऐप वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयर करने के लिए कहते हैं.
जैसे ही आप स्क्रीन शेयर करते हैं, ठग आपके मोबाइल की सारी जानकारी देखने लगते हैं.
वे वेरिफिकेशन के लिए जरूरी बताकर कोई बैंकिंग ट्रांजैक्शन शुरू कर देते हैं और जैसे ही आप OTP डालते हैं या PIN डालते हैं, वे उसे देख लेते हैं. इस तरह से वे आपके एकाउंट को चंद सेकेंड्स में खाली कर सकते हैं.
कई मामलों में वे कीबोर्ड लॉगर भी इंस्टॉल कर देते हैं जिससे आपके बैंकिंग पासवर्ड, सोशल मीडिया पासवर्ड और बाकी संवेदनशील जानकारी सीधे उनके पास पहुंच जाती है.
इस तरह वे न सिर्फ आपके अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं बल्कि आपकी पहचान का इस्तेमाल करके और भी धोखाधड़ी कर सकते हैं.
WhatsApp व्हॉट्सऐप स्क्रीन मिररिंग फ्रॉड से कैसे बचें
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स और OneCard की एडवाइजरी के मुताबिक कुछ सावधानियां अपनाकर आप इस फ्रॉड से बच सकते हैं.
क्या करें (Dos)
हमेशा कॉलर की पहचान वेरिफाई करें, खासकर अगर वह खुद को बैंक या फाइनेंशियल कंपनी का कर्मचारी बता रहा हो.
स्क्रीन शेयरिंग तभी ऑन करें जब बिल्कुल जरूरी हो और केवल भरोसेमंद लोगों के साथ करें.
एंड्रॉयड यूजर्स अपने फोन की सेटिंग में जाकर “Unknown Sources से ऐप इंस्टॉलेशन” को डिसेबल कर दें.
संदिग्ध नंबरों को तुरंत ब्लॉक करें और साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें.
क्या न करें (Don’ts)
अनजान नंबर से आए कॉल का जवाब न दें.
स्क्रीन शेयरिंग करते समय कभी भी UPI ऐप, नेटबैंकिंग या ई-वॉलेट का इस्तेमाल न करें.
किसी भी अनवेरिफाइड ऐप को इंस्टॉल न करें.
क्यों जरूरी है जागरूक रहना
फ्रॉडस्टर्स हमेशा भरोसा जीतने और डर का माहौल बनाने की कोशिश करते हैं. वे कहते हैं कि आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा या कोई ट्रांजैक्शन अटक गया है. घबराकर आप वही कर बैठते हैं जो वे कहते हैं. याद रखें, बैंक कभी भी आपसे स्क्रीन शेयर करने, पासवर्ड बताने या OTP डालने के लिए नहीं कहेगा.
अगर आपको ऐसा कोई कॉल या मैसेज आता है तो सबसे पहला कदम होना चाहिए – कॉल काट देना और नंबर ब्लॉक करना.
डिजिटल दुनिया में सुविधाओं के साथ खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं. WhatsApp Screen Mirroring Fraud एक नया हथकंडा है जो आपकी एक छोटी सी गलती का फायदा उठाकर आपकी मेहनत की कमाई पर डाका डाल सकता है. सही समय पर सतर्क रहकर और सावधानी से काम लेकर आप इस तरह के फ्रॉड से बच सकते हैं.