/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/15/mirae-asset-hang-seng-tech-etf-fof-return-ai-gemini-2025-08-15-13-26-26.jpg)
Mirae Asset Hang Seng Tech ETF FoF ने एक साल में 82% से ज्यादा रिटर्न दिया है. Photograph: (AI Generated Image)
Highest Return Fund : इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में हमेशा लंबी अवधि के लिए निवेश करने की सलाह दी जाती है. इसलिए अगर कोई फंड अपने निवेशकों को महज एक ही साल में 82 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे तो यह काफी चौंकाने वाला आंकड़ा लगता है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला आंकड़ा मिरे एसेट हैंग सेंग टेक ETF FoF (Mirae Asset Hang Seng Tech ETF FoF) के पिछले 1 साल के रिटर्न का है. इस फंड ने पिछले 1 साल में 82% से ज्यादा का बंपर रिटर्न दिया है. मिरे एसेट हैंग सेंग टेक ETF FoF के डायरेक्ट प्लान का 14 अगस्त 2025 तक की NAV पर आधारित एक साल का रिटर्न 82.70% रहा है. इसी अवधि में इसके रेगुलर प्लान ने भी 81.86% का जबरदस्त रिटर्न हासिल किया है. लेकिन आखिर कैसे एक फंड ने इतनी धुआंधार कमाई की? आइए समझते हैं.
कैसे काम करता है यह फंड?
मिरे एसेट हैंग सेंग टेक ETF FoF एक फंड ऑफ फंड (FoF) स्कीम है. इसका मतलब है कि यह सीधे शेयरों में निवेश नहीं करता, बल्कि मिरे एसेट हैंग सेंग टेक ETF में निवेश करता है. यह ETF हैंग सेंग टेक टोटल रिटर्न इंडेक्स (Hang Seng TECH Total Return Index) को ट्रैक करता है, जिसमें हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड 30 सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां शामिल हैं.
हैंग सेंग टेक इंडेक्स के जबरदस्त प्रदर्शन का लाभ
इस फंड ऑफ फंड को हैंग सेंग टेक इंडेक्स के शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है. इस इंडेक्स ने पिछले 1 साल में जबरदस्त वापसी करते हुए 71.49% का रिटर्न दिया है. 2025 में इस इंडेक्स में जोरदार उछाल देखने को मिला. इस तेजी के पीछे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में तेजी से हो रही ग्रोथ का बड़ा हाथ माना जा रहा है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट के बूम ने भी EV मैन्चुफैक्चरिंग से जुड़े बिजनेस को बढ़ावा दिया है. साथ ही फिनटेक सेक्टर में डिजिटल पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विसेज की नई इनोवेशन ने भी इनकी ग्रोथ को स्पीड दी है.
हैंग सेंग टेक इंडेक्स की टॉप कंपनियों का मजबूत प्रदर्शन
हैंग सेंग टेक इंडेक्स की कई कंपनियों ने 2025 में शानदार परफॉर्मेंस दी. इन कंपनियों की सफलता के पीछे मुख्य वजह उनके इनोवेशन पर फोकस और रिसर्च एंड डेवलपमेंट में लगातार निवेश को माना जाता है. इसके अलावा उन्होंने मार्केट की बदलते हालात में स्ट्रॉन्ग लीडरशिप दिखाते हुए ग्लोबल एक्सपैंशन के जरिये नए मार्केट में एंट्री की और अपने रेवन्यू सोर्स को डाइवर्सिफाई करने पर जोर दिया.
2 और 3 साल का प्रदर्शन चौंकाने वाला नहीं
मिरे एसेट हैंग सेंग टेक ETF FoF पूरी तरह मिरे एसेट हैंग सेंग टेक ETF में निवेश करता है, और यह ETF हैंग सेंग टेक इंडेक्स को ट्रैक करता है, इसलिए इंडेक्स की जोरदार ग्रोथ का सीधा फायदा इस फंड को मिला. यही पिछले एक साल में इसके बंपर रिटर्न की वजह है. पिछले 1 साल का यह रिटर्न दरअसल कितना अ-सामान्य है, यह इसी फंड के पिछले 2 और 3 साल के आंकड़े देखने से पता चल जाएगा. मिरे एसेट हैंग सेंग टेक ETF FoF के डायरेक्ट प्लान का पिछले 2 साल का सालाना रिटर्न (CAGR) 27.06% और 3 साल का रिटर्न (CAGR) 18.25% रहा है, जो कहीं से उतना चौंकाने वाला नहीं है, जितना 1 साल का रिटर्न दिख रहा है.
रिस्क को समझना जरूरी
टेक्नोलॉजी सेक्टर तेजी से बढ़ता है, लेकिन इसमें उतार-चढ़ाव भी ज्यादा होते हैं. निवेशकों को इस फंड में पैसा लगाने से पहले अपनी रिस्क टॉलरेंस और निवेश अवधि को ध्यान में रखना चाहिए. ऐसे फंड्स में शॉर्ट टर्म में भारी गिरावट आने की आशंका भी रहती है. इन फंड्स में आने वाले उतार-चढ़ाव की मिसाल तो खुद मिरे एसेट हैंग सेंग टेक ETF FoF के 1, 2 और 3 साल के रिटर्न के आंकड़े भी दे ही रहे हैं. इसलिए यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर है, जो लंबी अवधि के लिए निवेश करने की तैयारी और हाई रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं. इसके अलवा इंटरनेशनल फंड्स में निवेश पर कुछ और नियम और पाबंदियां भी लागू होती हैं, जिनके बारे में जानकारी लेना जरूरी है.
फंड से जुड़ी अहम जानकारी
स्कीम का नाम: Mirae Asset Hang Seng TECH ETF FoF
कैटेगरी: इंटरनेशनल इक्विटी FoF (ओपन एंडेड)
लॉन्च डेट: 8 दिसंबर 2021
बेंचमार्क: Hang Seng TECH (TRI)
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 85.174 करोड़ रुपये
एक्सपेंस रेशियो: डायरेक्ट प्लान – 0.09%, रेगुलर प्लान – 0.52%
फंड मैनेजर: एकता गाला और अक्षय उदेशी
1 साल का रिटर्न (14 अगस्त 2025 तक): डायरेक्ट प्लान 82.70%, रेगुलर प्लान 81.86%
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. म्यूचुअल फंड में पिछले रिटर्न के भविष्य में जारी रहने की गारंटी नहीं होती. निवेश का कोई भी फैसला सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)