/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/18/indigo-idfc-first-card-2025-08-18-15-35-02.jpg)
IndiGo और IDFC FIRST बैंक ने मिलकर IndiGo IDFC FIRST Co-Branded Credit Card पेश किया है. (Image: X/@IndiGo6E)
IndiGo IDFC FIRST Co Branded Credit Card Launched: दिग्गज एयरलाइन इंडिगो (Indigo Airlines) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (Idfc First Bank ) ने मिलकर इंडिगो आईडीएफसी फर्स्ट को-ब्रांडेंड क्रेडिट कार्ड (IndiGo IDFC FIRST Co-Branded Credit Card) लान्च किया. एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए एयरलाइन ने यह जानकारी दी है. इस कार्ड के जरिए यूजर हर खर्च पर IndiGo BluChips कमा सकते हैं और सालाना 30,000 रुपये तक के IndiGo BluChip वाउचर्स का लाभ उठा सकते हैं. यह कार्ड खासतौर पर बार-बार फ्लाइट बुकिंग करने वाले यात्रियों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
इंडिगो और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के लेटेस्ट को-ब्रांडेंड ट्रैवल क्रेडिट कार्ड की ज्वानिंग और एनुअल फीस कितनी, इसके साथ यूजर को और क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे और इसके लिए अप्लाई करने का क्या प्रासेस है यहां सभी डिटेल देखें.
IndiGo IDFC FIRST क्रेडिट कार्ड पर मिलेंगे ये बेनिफिट
यह दो नेटवर्क वाला कार्ड है, जिसमें एक ही आवेदन पर Mastercard और RuPay कार्ड उपलब्ध होंगे, जिन्हें भारत और विदेश में, साथ ही UPI पेमेंट में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.
कैसे कर सकते हैं अप्लाई
इस कार्ड के लिए आवेदन दो तरीके से किया जा सकता है:
- पहला, यूजर 4,999 रुपये की ज्वॉइनिंग फीस का भुगतान करके अप्लाई कर सकते हैं;
- दूसरा, 1 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के साथ अप्लाई करने पर ज्वॉइनिंग फीस नहीं लगेगी और अप्रूवल भी गारंटीड होगा.
वेलकम बेनिफिट
IndiGo IDFC FIRST क्रेडिट कार्ड के जॉइनिंग फीस वाले विकल्प पर ग्राहकों को वेलकम बेनिफिट के रूप में 5,000 IndiGo BluChips और फ्री 6E Eats मील वाउचर मिलेंगे.
एक्विवेशन बोनस
IndiGo IDFC FIRST क्रेडिट कार्ड पर एक्टिवेशन बोनस के तहत, कार्ड जारी होने के 90 दिन के भीतर 1 लाख रुपये खर्च करने पर कार्ड यूजर को अलग से 3,000 IndiGo BluChips मिलेंगे.
एक्सीलरेटेड अर्न रेट
IndiGo IDFC FIRST क्रेडिट कार्ड धारक IndiGo की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए फ्लाइट बुकिंग पर तेजी से कमाई कर सकते हैं, जहां हर 100 रुपये के खर्च पर यूजर को अधिकतम 22 IndiGo BluChips मिलेंगे.
माइलस्टोन बेनिफिट्स
IndiGo IDFC FIRST क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ग्राहक सालाना तय खर्च की सीमाएं पार करने पर हर साल अधिकतम 25,000 IndiGo BluChips तक कमा सकते हैं.
यात्रा और लाइफस्टाइल लाभ
IndiGo IDFC FIRST क्रेडिट कार्ड के जरिए विदेश में पैसे खर्च करने पर सिर्फ 1.49% चार्ज देना होगा.
यह कार्ड रोजमर्रा के खर्च पर भी BluChips कमाने में मदद करता है, जिससे फ्री फ्लाइट्स जल्दी मिलती हैं.
कंपनी की आधिकारिक प्रेस रीलिज के अनुसार, अगर यूजर एक साल में 12 लाख रुपये खर्च करते हैं, जिसमें इंडिगो फ्लाइट बुकिंग शामिल है, तो उन्हें 60,000 इंडिगो BluChips कमाने का मौका मिलेगा और इसके साथ ही 25,000 BluChips के बोनस वाउचर भी मिलेंगे, जिससे हर साल कई मुफ्त फ्लाइट्स का लाभ उठाया जा सकेगा और पहले वर्ष में कार्ड के प्रकार के आधार पर अतिरिक्त बोनस ब्लूचिप्स भी दिए जाएंगे.
इंडिगो और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने ग्राहकों के लिए नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है, जिसे व्यापक समूह के लिए सुलभ बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. इस कार्ड में एफडी-समर्थित विकल्प भी शामिल है, जो पारंपरिक क्रेडिट स्कोर की बाधाओं को हटाता है और अधिक भारतीय ग्राहकों को प्रीमियम यात्रा लाभों का अवसर देता है. लॉन्च के अवसर पर इंडिगो के मुख्य सूचना एवं डिजिटल अधिकारी नीतन चोपड़ा ने कहा कि यह पहल इंडिगो के ब्लूचिप लॉयल्टी प्रोग्राम को और अधिक फायदेमंद बनाने के प्रयास को दर्शाती है. उन्होंने बताया कि इस कार्ड के जरिए ग्राहक अपने रोजमर्रा के खर्चों को ब्लूचिप्स में बदल सकते हैं और इंडिगो के विस्तारित नेटवर्क पर यात्रा लाभ का आनंद ले सकते हैं.