/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/18/lic-mutual-fund-equity-schemes-2025-08-18-15-18-53.jpg)
LIC AMC : देश की बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी एलआईसी म्यूचुअल फंड की तकरीबन 40 फीसदी इक्विटी स्कीम (डायरेक्ट प्लान) का रिटर्न एक साल में निगेटिव रहा है. (AI Image)
LIC Mutual Fund Schemes : देश की बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी एलआईसी म्यूचुअल फंड की तकरीबन 40 फीसदी इक्विटी स्कीम (डायरेक्ट प्लान) का रिटर्न एक साल में निगेटिव रहा है. फंड हाउस की कुल 22 इक्विटी स्कीम का प्रदर्शन वैल्यू रिसर्च ने दिया है, जिनमें से 9 का रिटर्न 1 साल में निगेटिव रहा है. वहीं इनमें 1 स्कीम ऐसी है, जिसके अभी 12 महीने भी पूरे नहीं हुए हैं. सबसे ज्यादा खराब प्रदर्शन एलआईसी एमएफ स्मॉलकैप फंड का रहा है, जिसका रिटर्न निगेटिव 6.86 फीसदी है. क्या ये स्कीम लंबी अवधि में भी फेल हुई हैं, या लॉन्ग टर्म में इनका प्रदर्शन मजबूत रहा है.
LIC MF Small Cap Fund
1 साल का रिटर्न : -6.86%
एलआईसी म्यूचुअल फंड स्मॉल कैप फंड ने एक साल में निगेटिव 7 फीसदी रिटर्न दिया है. लेकिन 3 साल और 5 साल में फंड का रिटर्न 18.38% और 29.52% सालाना रहा है.
इस फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2025 तक 618.13 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.03%. इस फंड में कम से कम 5,000 रुपये के साथ लम्प सम और 200 रुपये के साथ एसआईपी की जा सकती है.
LIC MF Nifty Next 50 Index Fund
1 साल का रिटर्न : -6.60%
एलआईसी म्यूचुअल फंड निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड ने एक साल में निगेटिव 6.60 फीसदी रिटर्न दिया है. लेकिन 3 साल और 5 साल में फंड का रिटर्न 16.66% और 19.81% सालाना रहा है.
इस फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2025 तक 98 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.38%. इस फंड में कम से कम 5,000 रुपये के साथ लम्प सम और 200 रुपये के साथ एसआईपी की जा सकती है.
LIC MF Value Fund
1 साल का रिटर्न : -4.88%
एलआईसी म्यूचुअल फंड वैल्यू फंड ने एक साल में निगेटिव 4.88 फीसदी रिटर्न दिया है. लेकिन 3 साल में फंड का रिटर्न 14.44% है. फंड के अभी 5 साल पूरे नहीं हुए हैं.
इस फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2025 तक 170 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.37%. इस फंड में कम से कम 5,000 रुपये के साथ लम्प सम और 200 रुपये के साथ एसआईपी की जा सकती है.
LIC MF Children's Fund
1 साल का रिटर्न : -3.15%
एलआईसी म्यूचुअल फंड चिल्ड्रेंस फंड ने एक साल में निगेटिव 3.15 फीसदी रिटर्न दिया है. लेकिन 3 साल और 5 साल में फंड का रिटर्न 10.78% और 14.02% सालाना रहा है.
इस फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2025 तक 16 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.63%. इस फंड में कम से कम 5,000 रुपये के साथ लम्प सम और 200 रुपये के साथ एसआईपी की जा सकती है.
LIC MF Infrastructure Fund
1 साल का रिटर्न : -2.54%
एलआईसी म्यूचुअल फंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने एक साल में निगेटिव 2.54 फीसदी रिटर्न दिया है. लेकिन 3 साल और 5 साल में फंड का रिटर्न 28.14% और 32.95% सालाना रहा है.
इस फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2025 तक 1,038 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.81%. इस फंड में कम से कम 5,000 रुपये के साथ लम्प सम और 200 रुपये के साथ एसआईपी की जा सकती है.
High Return : 3 साल में पैसे डबल और 5 साल में 4 गुना, इन 10 म्यूचुअल फंड स्कीम ने कर दिया कमाल
LIC MF Flexi Cap Fund
1 साल का रिटर्न : -2.31%
एलआईसी म्यूचुअल फंड फ्लेक्सी कैप फंड ने एक साल में निगेटिव 2.31 फीसदी रिटर्न दिया है. लेकिन 3 साल और 5 साल में फंड का रिटर्न 13.30% और 17.92% सालाना रहा है.
इस फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2025 तक 1,021 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.35%. इस फंड में कम से कम 5,000 रुपये के साथ लम्प सम और 200 रुपये के साथ एसआईपी की जा सकती है.
LIC MF Midcap Fund
1 साल में रिटर्न : -1.97%
एलआईसी म्यूचुअल फंड मिडकैप फंड ने एक साल में निगेटिव 2 फीसदी रिटर्न दिया है. लेकिन 3 साल और 5 साल में फंड का रिटर्न 19.77% और 23.55% सालाना रहा है.
इस फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2025 तक 338 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.44%. इस फंड में कम से कम 5,000 रुपये के साथ लम्प सम और 200 रुपये के साथ एसआईपी की जा सकती है.
LIC MF Focused Fund
1 साल का रिटर्न: -1.26%
एलआईसी म्यूचुअल फंड फोकस्ड फंड ने एक साल में निगेटिव 1.26 फीसदी रिटर्न दिया है. लेकिन 3 साल और 5 साल में फंड का रिटर्न 11.62% और 17.00% सालाना रहा है.
इस फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2025 तक 165 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.58%. इस फंड में कम से कम 5,000 रुपये के साथ लम्प सम और 200 रुपये के साथ एसआईपी की जा सकती है.
LIC MF Dividend Yield Fund
1 साल का रिटर्न : -0.19%
एलआईसी म्यूचुअल फंड डिविडेंड यील्ड फंड ने एक साल में निगेटिव 0.19 फीसदी रिटर्न दिया है. लेकिन 3 साल और 5 साल में फंड का रिटर्न 21.26% और 22.73% सालाना रहा है.
इस फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2025 तक 640 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.75%. इस फंड में कम से कम 5,000 रुपये के साथ लम्प सम और 200 रुपये के साथ एसआईपी की जा सकती है.
(नोट : हमने यह आर्टिकल जानकारी के लिए दी है. यह निवेश या बिकवाली की किसी भी तरह से सलाह नहीं है. फंड का पुरानाप प्रदर्शन भविष्य में बदल भी सकता है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)