/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/01/yPjJZjNnq4kBIWDsR43E.jpg)
Income Tax Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को न्यू टैक्स रिजीम में टैक्स फ्री करने का एलान किया है. (Photograph: AP)
Income Tax New Slab Rates in Budget 2025 Live Updates : देश के करोड़ों टैक्सपेयर उम्मीद कर रहे हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार बजट में उन्हें बड़ी राहत देने वाली हैं. देश के लोगों की जेब में अगर टैक्स भरने के बाद पहले से कुछ ज्यादा पैसे बच जाएं, तो इससे आर्थिक विकास दर में आई सुस्ती को दूर करने में मदद मिलेगी और उद्योगों के लिए डिमांड भी बढ़ेगी. कुल मिलाकर ऐसी कई आर्थिक दलीलें मौजूद हैं, जो इनकम टैक्स में राहत दिए जाने को सही ठहरा रही हैं. बजट से पहले जाहिर किए जा रहे अनुमानों में भी स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाए जाने, न्यू टैक्स रिजीम में 80सी जैसी छूट शामिल किए जाने और टैक्स स्लैब में कुछ अहम बदलाव किए जाने की चर्चा हो रही है.
इनकम टैक्स स्लैब में बड़े बदलावों की उम्मीद
इस बात की भी काफी उम्मीद है कि सरकार पुरानी और नई दोनों टैक्स रिजीम के इनकम टैक्स स्लैब (Income Tax Slab) में बदलाव कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो लोगों पर टैक्स का बोझ कम होगा और लोगों की जेब में पहले से ज्यादा पैसे बच पाएंगे. टैक्सपेयर यह भी उम्मीद कर रहे हैं कि स्टैंडर्ड डिडक्शन में भी कुछ न कुछ बढ़ोतरी जरूर की जाएगी. क्या वित्त मंत्री इन बातों पर विचार करके वाकई टैक्स पेयर्स को राहत देंगी? इसका खुलासा तो अब से कुछ देर बाद उनके भाषण में ही होगा.
Also read : Budget 2025 Stock Market Live Updates: बजट के दिन कैसे रहेंगे बाजार, ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर
- Feb 01, 2025 12:24 IST
Income Tax Budget Live Updates: साल दर साल ऐसे बढ़ी इनकम टैक्स की लिमिट
Income Tax Budget Live Updates: देश में पर्सनल इनकम टैक्स भरने वालों के लिए इनकम टैक्स एग्जम्प्शन की लिमिट
साल दर साल इस तरह से बढ़ी है :
2005: 1 लाख रुपये2012: 2 लाख रुपये
2014: 2.5 लाख रुपये
2019: 5 लाख रुपये (न्यू टैक्स रिजीम)
2023: 7 लाख रुपये (न्यू टैक्स रिजीम)
2025: 12 लाख रुपये (न्यू टैक्स रिजीम)
- Feb 01, 2025 12:12 IST
Income Tax Budget 2025 live : न्यू टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं
Income Tax Budget 2025 live : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स के मामले में बहुत बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा है कि 12 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी वालों को अब कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा, बशर्ते वे न्यू टैक्स रिजीम का विकल्प चुनें.
- Feb 01, 2025 12:12 IST
Income Tax Budget 2025 live : वित्त मंत्री ने कहा, TDS, TCS को आसान बनाएगी सरकार
Income Tax Budget 2025 live : वित्त मंत्री ने कहा है कि सरकार टैक्सपेयर्स के लिए TDS और TCS से जुड़े प्रावधानों को आसान बनाने का काम करेगी. उन्होंने इसके लिए रेट्स और थ्रेशहोल्ड की संख्या में कमी लाई जाएगी.
- Feb 01, 2025 12:10 IST
Income Tax Budget 2025 live : वित्त मंत्री ने न्यू टैक्स बिल लाने का किया एलान
Income Tax Budget 2025 live : वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार अगले हफ्ते न्यू टैक्स बिल पेश करने वाली है. उन्होंने कहा कि नए टैक्स बिल में प्रावधानों की संख्या मौजूदा कानून के मुकाबले करीब आधी रह जाएगी.
- Feb 01, 2025 11:02 IST
Income Tax Budget 2025 live : टैक्स रिजीम, EPF, NPS, PPF के बारे में बजट में क्या होगा एलान ?
Budget 2025 Live Updates : वित्त मंत्री देश के बजट में आज जो एलान करने जा रही हैं, उनका आपके इनकम टैक्स देनदारी पर क्या असर पड़ेगा? बजट के बाद आपके लिए नई टैक्स रिजीम या पुरानी टैक्स रिजीम में से आपके लिए क्या फायदेमंद रहेगा? क्या बजट में EPF, NPS, PPF जैसी आम लोगों से जुड़ी बचत योजनाओं से जुड़े टैक्स बचत के प्रावधानों में भी कोई बदलाव होगा? इन तमाम सवालों के जवाब अब से थोड़ी देर में मिल जाएगा, क्योंकि वित्त मंत्री बजट पेश करने ही जा रही हैं.
- Feb 01, 2025 10:43 IST
Income Tax Budget 2025 Live: हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर 1 लाख रुपये होगा टैक्स डिडक्शन?
Budget 2025 : टैक्स एक्सपर्ट्स की मांग रही है कि अपने और अपने परिवार के लोगों के हेल्थ इंश्योरेंस के लिए किए जाने वाले प्रीमियम पेमेंट पर सेक्शन 80डी (Section 80D) के तहत मिलने वाली टैक्स छूट की लिमिट को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर देना चाहिए. कोविड के बाद हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम में हुए भारी इजाफे और हेल्थ केयर की बढ़ती लागत को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया जाना और भी जरूरी हो गया है.
- Feb 01, 2025 10:23 IST
Tax Budget 2025 : इनकम टैक्स में नौकरीपेशा लोगों को मिलेगी बड़ी राहत ?
बजट 2025: नौकरीपेशा टैक्सपेयर लंबे समय से सरकार से कुछ प्रमुख कर छूट की मांग कर रहे हैं. वे अपनी वेतन आय पर कर के बोझ से कुछ राहत की उम्मीद कर रहे हैं. हाल के वर्षों में नई कर व्यवस्था की शुरुआत के बाद, 2024 के बजट में वित्त मंत्री ने नई कर व्यवस्था चुनने वालों के लिए 75,000 रुपये प्रति वर्ष की बढ़ी हुई मानक कटौती (standard deduction) की घोषणा की थी, जबकि पुरानी कर व्यवस्था चुनने वालों के लिए यह 50,000 रुपये थी.
- Feb 01, 2025 10:19 IST
Income Tax Slab Rate 2025 Live: HRA के लिए टैक्स छूट को क्या न्यू टैक्स रिजीम में भी मिलेगी जगह?
Tax Budget 2025 : टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि सरकार घर के किराये पर होने वाले खर्च के लिए दी जाने वाली हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की टैक्स छूट अब नई टैक्स रिजीम में भी दे सकती है. इस बदलाव से उन लोगों को मदद मिलेगी, जिन्हें किराये के घरों में रहने के लिए हर महीने बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है.
- Feb 01, 2025 10:00 IST
8th Pay Commission outlay : 8वें वेतन आयोग के लिए बजट में होगा पैसों का प्रावधान?
Income Tax Budget 2025 Live : सरकारी कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन के प्रस्ताव को मोदी सरकार पहले ही मंजूरी दे चुकी है. लेकिन तमाम सरकारी कर्मचारियों की नजर अब इस बात पर रहेगी कि क्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट में 8वें वेतन आयोग के लिए पैसों का प्रावधान करती हैं या नहीं. अगर वित्त मंत्री ने 8वें वेतन आयोग के लिए बजट एलोकेशन (8th Pay Commission outlay) का एलान कर दिया, तो इसका मतलब है कि सरकार अगले वित्त वर्ष के दौरान नए वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने के लिए तैयार है.
- Feb 01, 2025 09:35 IST
Income Tax Budget 2025 Live : केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा 18 महीने का बकाया DA?
Budget 2025 : क्या केंद्रीय कर्मचारियों को डीए बकाया पर अच्छी खबर मिलेगी? सरकारी कर्मचारी उम्मीद कर रहे हैं कि उनके लंबे समय से बकाया डीए (DA arrears) का मसला इस बार बजट में सुलझा लिया जाएगा. केंद्र सरकार ने कोविड महामारी के दौरान आर्थिक दिक्कतों का हवाला देते हुए सरकारी कर्मचारियों को जनवरी 2020 से जून 2021 तक के 18 महीनों के लिए डीए बढ़ोतरी रोक दी थी. कर्मचारी उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार उस वक्त रोकी गई डीए बढ़ोतरी की बकाया रकम को अब जारी करके उनके लंबे इंतजार को खत्म करेगी.
- Feb 01, 2025 09:11 IST
Income Tax Slab Rate 2025 Live: होम लोन पर फिर से मिलने लगेगी सब्सिडी?
Income Tax Budget 2025 : होम लोन लेकर घर खरीदने वालों को उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार उनका आर्थिक बोझ कम करने के लिए कोई न कोई कदम जरूर उठाएंगी. खासतौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत दी जाने वाली क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (Credit Linked Subsidy Scheme - CLSS) को फिर से शुरू किए जाने की उम्मीद की जा रही है. पहले इस स्कीम के तहत होम लोन पर 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलती थी. वित्त मंत्री के इस कदम से कंस्ट्रक्शन और उससे जुड़े उद्योगों को भी फायदा होगा.
- Feb 01, 2025 09:06 IST
Income Tax Slab Rate 2025 Live: न्यू टैक्स रिजीम में 1 लाख रुपये होगा स्टैंडर्ड डिडक्शन?
Income Tax Budget 2025 : ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सरकार न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) में मानक कटौती (standard deduction) को 75,000 रुपये से बढ़ाकर 100,000 रुपये कर सकती है. हालांकि सरकार ने कई सालों से पुरानी कर व्यवस्था (Old Tax Regime) के तहत निर्धारित मानक कटौती सीमा में कोई बदलाव नहीं किया है. ओल्ड टैक्स रिजीम का विकल्प चुनने वालों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन अब भी 50,000 रुपये ही है.
- Feb 01, 2025 09:01 IST
Income Tax Slab Rate 2025 Live: क्या प्रॉपर्टी डील्स के लिए TDS से जुड़े नियम होंगे आसान?
Budget 2025 : मौजूदा नियमों के तहत घर की कीमत 50 लाख या उससे अधिक होने पर खरीदार को 1% टीडीएस काटकर जमा करना होता है. उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री इस नियम को आसान बनाने के लिए कोई पहल कर सकती हैं. खास तौर पर अनिवासी भारतीयों (NRI) के लिए इस बारे में कोई राहत दी जा सकती है.
- Feb 01, 2025 08:41 IST
Income Tax Slab Rate 2025 Live: क्या सरकार सेक्शन 80 सी सीमा बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये करेगी?
मोदी सरकार ने इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत मिलने वाली टैक्स छूट की सीमा में पिछली बार इजाफा 2014 में किया था. उस समय इस छूट की सीमा 1.1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये कर दी गई थी. इस बार उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस लिमिट को बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर सकती है. यह छूट फिलहाल सिर्फ ओल्ड टैक्स रिजीम में मिलती है, लेकिन टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि 72% इनकम टैक्स रिटर्न न्यू रिजीम में दाखिल किए जाने के बाद अब सरकार को सेक्शन 80C के तहत मिलने वाली कुछ टैक्स छूट को नई व्यवस्था में भी लाना चाहिए.
- Feb 01, 2025 08:36 IST
Income Tax Slab Rate 2025 Live: होम लोन लेकर घर खरीदने वालों को पहले से ज्यादा छूट मिलने की उम्मीद
होम लोन लेकर घर खरीदने वालों को आयकर अधिनियम के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है. यह छूट पुरानी टैक्स रिजीम का विकल्प चुनने वालों को मिलची है. इसमें होम लोन इंटरेस्ट के भुगतान पर सालाना 2 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलती है. होम लोन की ऊंची ब्याज दरों और प्रॉपर्टी की बढ़ती कीमतों को देखते हुए, टैक्स विशेषज्ञ इस छूट की सीमा को बढ़ाकर कम से कम 5 लाख रुपये करने का सुझाव दे रहे हैं. सेक्शन 80 सी के तहत होम लोन प्रिंसिपल के री-पेमेंट पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिलती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि या तो सेक्शन 80सी के तहत प्रिंसिपल री-पेमेंट की सीमा बढ़ाई जाए या फिर होम लोन प्रिंसिपल री-पेमेंट के लिए अलग से छूट दी जाए. इसके अलावा होम लोन पर मिलने वाले बेनिफिट को नई टैक्स रिजीम में जोड़ने की मांग भी हो रही है.
- Feb 01, 2025 08:29 IST
Income Tax Slab Rate 2025 Live: क्या नई टैक्स रिजीम अपनाने वालों के लिए बढ़ेंगे बेनिफिट?
न्यू टैक्स रिजीम में हर इनकम ग्रुप के लोगों को फिलहाल 75,000 रुपये का एक जैसा स्टैंडर्ड डिडक्शन यानी मानक कटौती का लाभ मिलता है. कई एक्सपर्ट स्टैंडर्ड डिडक्शन को सैलरी के प्रतिशत के तौर पर लागू करने का सुझाव दे रहे हैं. इसके अलावा न्यू टैक्स रिजीम में हेल्थ इंश्योरेंस, होम लोन इंटरेस्ट पेमेंट और जीवन बीमा प्रीमियम के भुगतान के लिए टैक्स छूट दिए जाने की चर्चा भी हो रही है.