scorecardresearch

Bihar Focus in Budget 2025: बजट में बिहार की बल्ले-बल्ले, मखाना बोर्ड, फूड टेक्नॉलजी इंस्टीट्यूट से लेकर वेस्टर्न कोसी नहर तक कई बड़े एलान

Budget 2025 Announcements For Bihar : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनावी साल में बिहार के मधुबनी आर्ट वाली साड़ी पहनकर दिया बजट भाषण. राज्य के लिए कई बड़े एलान भी किए.

Budget 2025 Announcements For Bihar : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनावी साल में बिहार के मधुबनी आर्ट वाली साड़ी पहनकर दिया बजट भाषण. राज्य के लिए कई बड़े एलान भी किए.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Budget 2025, Bihar announcements, Nirmala Sitharaman, Madhubai Art Saree,  Budget 2025 Bihar announcements, makhana Board Bihar

Bihar Focus in Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने के लिए बिहार के मधुबनी आर्ट वाली साड़ी पहनकर आईं. Photograph: (Photo : ANI)

Big Announcements For Bihar in Budget 2025 : शनिवार 1 फरवरी को पेश केंद्रीय बजट 2025-26 में बिहार के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं, जिनसे राज्य में खेती-किसानी, बुनियादी ढांचे और शिक्षा क्षेत्र को फायदा होने की उम्मीद है. खास बात ये है कि वित्त मंत्री बजट पेश करने के लिए जो साड़ी पहनकर आईं वह भी बिहार के मधुबनी आर्ट वाली थी. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. 

बिहार में बनेगा मखाना बोर्ड 

बिहार में मखाना (Foxnut) के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए, वित्त मंत्री ने मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा की है. यह बोर्ड मखाना के उत्पादन, प्रॉसेसिंग, वैल्यू एडिशन, और मार्केटिंग में सुधार के लिए काम करेगा. साथ ही, इसके जरिये मखाना किसानों को प्रशिक्षण और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में भी मदद की जाएगी.

Advertisment

Also read : Income Tax New Slab : 12 लाख रुपये तक सालाना आमदनी कैसे हुई टैक्स फ्री, दूर करें सारा कनफ्यूजन, ये रहा कैलकुलेशन

फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट बनाने का एलान

पूर्वोदय योजना के तहत, बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की स्थापना की जाएगी. यह संस्थान फूड प्रोसेसिंग गतिविधियों को बढ़ावा देगा, जिससे किसानों की आमदनी में इजाफा होगा और युवाओं के लिए कौशल विकास, एंटरप्रेन्योरशिप यानी उद्यमिता, और रोजगार के मौके बढ़ेंगे.

Also read : Income Tax Budget 2025 Live Updates : वित्त मंत्री का बहुत बड़ा एलान, न्यू रिजीम में 12 लाख रुपये सालाना इनकम पर कोई इनकम टैक्स नहीं

वेस्टर्न कोसी नहर परियोजना के लिए आर्थिक सहायता

बजट में मिथिलांचल क्षेत्र के किसानों के लाभ के लिए, वेस्टर्न कोसी नहर ईआरएम परियोजना को आर्थिक सहायता देने का एलान भी किया गया है. इससे 50,000 हेक्टेयर से अधिक जमीन पर खेती करने वाले किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिससे उनकी कृषि उत्पादकता में वृद्धि होगी.

Also read : Budget 2025 : बजट के बाद एग्री शेयरों में 14% तक की जोरदार रैली, पीएम धन-धान्य से लेकर केसीसी पर बड़े एलान का असर

पटना एयरपोर्ट और ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट्स का विकास

बिहार में एयर ट्रांसपोर्ट की सुविधा को पूरा करने के लिए, पटना एयरपोर्ट की क्षमता का विस्तार किया जाएगा. साथ ही, राज्य में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट्स के निर्माण की भी योजना है, जिससे भविष्य की जरूरतों को पूरा किया जाएगा. 

Also read : Budget 2025 KCC : किसानों के लिए बड़ा एलान, अब किसान क्रेडिट कार्ड से 5 लाख रुपये तक मिलेगा लोन, सिर्फ 4% ब्याज पर

आईआईटी पटना की क्षमता में वृद्धि

शिक्षा के क्षेत्र में, आईआईटी पटना की क्षमता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा. इससे 6,500 से अधिक छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, और हॉस्टल तथा अन्य सुविधाओं का भी विस्तार होगा.

वित्त मंत्री ने बजट में बिहार के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना, फूड टेक्नोलॉजी और एंटरप्रेन्योरशिप संस्थान की स्थापना, पटना एयरपोर्ट के विस्तार और ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट्स के निर्माण समेत कई बड़े एलान किए हैं. इसके अलावा, वेस्टर्न कोसी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता देने का ऐलान भी किया गया, जिससे किसानों को सीधा फायदा मिलेगा और रोजगार के नए मौके मिलेंगे. इन घोषणाओं के जरिए बिहार के बुनियादी ढांचे, कृषि और उद्योग क्षेत्र को भी मजबूती मिलेगी.  इन सभी घोषणाओं से बिहार के विकास को नई गति मिलेगी और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

Bihar Bihar Election Budget 2025