scorecardresearch

SBI जनरल इंश्योरेंस और HSBC इंडिया ने मिलाया हाथ, ज्यादा ग्राहकों तक होगी गैर-जीवन बीमा पॉलिसी की पहुंच

SBI General Insurance की गैर-जीवन बीमा पॉलिसी की बढ़ेगी पहुंच. HSBC बैंक की शाखाओं और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के प्रोडक्ट

SBI General Insurance की गैर-जीवन बीमा पॉलिसी की बढ़ेगी पहुंच. HSBC बैंक की शाखाओं और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के प्रोडक्ट

author-image
Viplav Rahi
New Update
SBI, SBI General Insurance, SBI GI, HSBC India, HSBC Bank, HSBC, SBI HSBC partnership, non life insurance, bancassurance partnership, एसबीआई, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, एचएसबीसी इंडिया, एचएसबीसी, गैर-जीवन बीमा, जनरल इंश्योरेंस

SBI जनरल इंश्योरेंस के MD & CEO नवीन चंद्र झा और HSBC इंडिया के वेल्थ एंड पर्सनल बैंकिंग प्रमुख संदीप बत्रा ने दोनों कंपनियों के बीच पार्टनरशिप का एलान किया. (Photo : Company Handout)

SBI General Insurance and HSBC India Partnership: देश की दिग्गज जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में शामिल एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (SBI General Insurance Company Ltd) और एचएसबीसी इंडिया (HSBC India) ने एक खास पार्टनरशिप का एलान किया है. इस समझौते के तहत एचएसबीसी बैंक अपने ग्राहकों को SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनी की नॉन-लाइफ इंश्योरेंस स्कीम्स ऑफर करेगा. एक बैंक और इंश्योरेंस कंपनी के बीच इस तरह के समझौते को इंडस्ट्री में बैंकएश्योरेंस पार्टनरशिप (bancassurance partnership) कहते हैं. ऐसे समझौते से बैंक और इंश्योरेंस कंपनी, दोनों को फायदा होता है.

HSBC के ग्राहकों को मिलेंगी SBI जनरल इंश्योरेंस की स्कीम 

इस नए समझौते के तहत HSBC बैंक अपने ग्राहकों को SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनी की तमाम गैर-जीवन बीमा इंश्योरेंस योजनाएं ऑफर करेगा. इसमें हेल्थ इंश्योरेंस, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस और ट्रैवल इंश्योरेंस जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं. HSBC भारत में काम करने वाले प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बैंकों में शामिल है, जिसके ग्राहकों में बड़ी संख्या अमीर और हाई नेटवर्थ वाले लोगों की है. इस समझौते के जरिये SBI जनरल इंश्योरेंस की तमाम नॉन-लाइफ स्कीम्स का डिस्ट्रीब्यूशन HSBC इंडिया की सभी ब्रांच के अलावा उसके डिजिटल नेटवर्क के जरिये भी किया जाएगा.

Advertisment

Also read : SBI Mutual Fund SIP: 10 हजार की मंथली SIP से बने 1.40 करोड़, SBI फंड की इस स्कीम ने दिया 6 गुना रिटर्न

ज्यादा ग्राहकों को दे पाएंगे इंश्योरेंस की सुरक्षा : झा

इस महत्वपूर्ण समझौते की जानकारी देते हुए SBI जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ नवीन चंद्र झा ने कहा, “एचएसबीसी इंडिया के साथ यह पार्टनरशिप और इसके जरिए देश भर में उनके ग्राहकों को अपनी सेवाएं मुहैया कराने का मौका हमारे लिए खुशी की बात है.  हमारे प्रोडक्ट्स की इन्नोवेटिव रेंज और HSBC बैंक के विविधतापूर्ण कस्टमर बेस के साथ आने से हम ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच बना पाएंगे और उन्हें अलग-अलग तरह के रिस्क के खिलाफ जरूरी सुरक्षा ऑफर कर सकेंगे. हम एक साथ मिलकर अपने ग्राहकों को इन्नोवेटिव इंश्योरेंस सॉल्यूशन और शानदार सर्विस मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

Also read : NFO : HDFC म्यूचुअल फंड का नया मल्टीकैप इंडेक्स फंड लॉन्च, क्या है इसकी खासियत

एक छत के नीचे मिलेंगी सभी वित्तीय सेवाएं : HSBC

HSBC इंडिया के वेल्थ एंड पर्सनल बैंकिंग प्रमुख संदीप बत्रा ने कहा कि SBI जनरल इंश्योरेंस के साथ हुआ यह समझौता अपने ग्राहकों को एक ही छत के नीचे तमाम फाइनेंशियल सॉल्यूशंस मुहैया कराने के हमारे कमिटमेंट के अनुरूप है. इससे हम अपने ग्राहकों को शानदार सर्विस स्टैंडर्ड्स के साथ टॉप क्वॉलिटी के इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स ऑफर कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि HSBC भारत में काम करने वाला ऐसा इकलौता अंतरराष्ट्रीय बैंक हैं, जो अपने ग्राहकों को बैंकिंग, एसेट मैनेजमेंट और इंश्योरेंस समेत सभी वित्तीय सेवाएं उपलब्ध करा रहा है.

Sbi Hsbc Bank