/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/25/itr-filing-guide-for-first-time-tax-payers-ai-gpt-2025-08-25-20-43-59.jpg)
ITR filing: रिटर्न फाइल करने के लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. (AI Generated Image)
ITR filing For First-time Taxpayers: अगर आप पहली बार इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने जा रहे हैं, तो यहां दी जा रही जानकारी आपके काफी काम आ सकती है. इनकम टैक्स फाइल करने का काम अब ऑनलाइन ही किया जाता है. इसलिए अपना रिटर्न फाइल करने से पहले आपको सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बिना आप ऑनलाइन ITR फाइल नहीं कर पाएंगे. अच्छी बात यह है कि रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया बेहद आसान है और इसे आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में पूरा कर सकते हैं. इस साल ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 तय की गई है, इसलिए समय रहते रजिस्ट्रेशन कर लेने में ही समझदारी है.
ई-फाइलिंग पोर्टल क्यों है जरूरी?
ई-फाइलिंग पोर्टल टैक्सपेयर्स के लिए एक तरह का डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां आप न सिर्फ ITR फाइल कर सकते हैं बल्कि अपने टैक्स प्रोफाइल को मैनेज भी कर सकते हैं. यहां आपको टैक्स से जुड़ी कई सर्विसेज मिलती हैं, जैसे टैक्स भुगतान की जानकारी, रिफंड स्टेटस देखना, नोटिस का जवाब देना और पुरानी फाइलिंग का रिकॉर्ड चेक करना.
रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास सिर्फ तीन जरूरी चीजें होनी चाहिए –
एक वैलिड और एक्टिव पैन कार्ड
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
ध्यान रहे कि हर पैन कार्ड के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन करना होता है.
ई-फाइलिंग पोर्टल पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
अगर आप पहली बार पोर्टल पर जा रहे हैं, तो आपको एक नया अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बनाने के बाद आप कभी भी लॉगिन करके ITR फाइल कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
स्टेप 1: सबसे पहले ई-फाइलिंग पोर्टल के होमपेज incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं और ‘Register’ बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 2: अब ‘Register as a Taxpayer’ विकल्प पर जाकर अपना पैन नंबर डालें और ‘Validate’ पर क्लिक करें. अगर पैन पहले से रजिस्टर्ड है या गलत है तो एरर मैसेज आ जाएगा.
स्टेप 3: अब बेसिक डिटेल्स पेज खुलेगा, जहां आपको अपना नाम, जन्मतिथि, जेंडर और रेजिडेंशियल स्टेटस भरना होगा. फिर ‘Continue’ पर क्लिक करें.
स्टेप 4: इसके बाद ‘Contact Details’ पेज आएगा. यहां मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एड्रेस डालें. फिर ‘Continue’ पर क्लिक करें.
स्टेप 5: दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर अलग-अलग 6-डिजिट के OTP आएंगे. दोनों OTP डालकर ‘Continue’ पर क्लिक करें. ध्यान रहे कि OTP सिर्फ 15 मिनट तक वैलिड रहता है और सही ओटीपी डालने के लिए आपके पास 3 मौके होंगे.
स्टेप 6: अगर कोई डिटेल एडिट करनी हो तो कर लें और फिर ‘Confirm’ करें.
स्टेप 7: अब ‘Set Password’ पेज खुलेगा. यहां अपना मनपसंद पासवर्ड डालें, उसे कन्फर्म करें और एक पर्सनलाइज्ड मैसेज लिखें. फिर ‘Register’ पर क्लिक करें.
स्टेप 8: इसके साथ ही आपका अकाउंट बन जाएगा. अब आप ‘Proceed to Login’ पर क्लिक करके लॉगिन कर सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
पहली बार रजिस्ट्रेशन करते समय हमेशा मजबूत पासवर्ड सेट करें ताकि अकाउंट सुरक्षित रहे. पासवर्ड में बड़े और छोटे अक्षर, अंक और खास कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करें. साथ ही, ईमेल और मोबाइल नंबर वही इस्तेमाल करें जो हमेशा आपके पास उपलब्ध रहते हैं.
पहली बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना मुश्किल लग सकता है, लेकिन ई-फाइलिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बेहद आसान और सुरक्षित है. अगर आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते हैं, तो आपका अकाउंट कुछ ही मिनटों में बन जाएगा और आप समय पर ITR फाइल कर पाएंगे.