scorecardresearch

Triple Return : HDFC म्‍यूचुअल फंड की 5 साल में पैसे ट्रिपल करने वाली 5 स्‍कीम, 26% तक एनुअलाइज्‍ड रिटर्न

Mutual Funds Return : म्‍यूचुअल फंड में सफल होने का फंडा है कि लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करें. लंबी अवधि में म्‍यूचुअल फंड कंपाउंडिंग का फायदा देते हैं और बीच बीच में शॉर्ट टर्म करेक्‍शन का रिस्‍क भी कम हो जाता है.

Mutual Funds Return : म्‍यूचुअल फंड में सफल होने का फंडा है कि लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करें. लंबी अवधि में म्‍यूचुअल फंड कंपाउंडिंग का फायदा देते हैं और बीच बीच में शॉर्ट टर्म करेक्‍शन का रिस्‍क भी कम हो जाता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
sectoral pharma fund, healthcare funds, mutual fund, Mutual Fund Stars, SIP champions, SIP winners, mutual fund new stars, abhi kahan karen sip, where to do sip

SIP Return : एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड की कुछ स्कीम हैं, जिन्होंने 5 साल में एसआईपर पर 26 फीसदी तक सालाना रिटर्न दिया है. (Pixabay)

Triple Return in HDFC Mutual Funds : म्‍यूचुअल फंड में सफल होने का फंडा है कि लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करें. लंबी अवधि में म्‍यूचुअल फंड कंपाउंडिंग का फायदा देते हैं और बीच बीच में शॉर्ट टर्म करेक्‍शन का रिस्‍क भी कम हो जाता है. अभी भले ही इक्विटी मार्केट में गिरावट के चलते इकिव्‍टी फंडों के रिटर्न नीचे आ रहे हैं, लेकिन एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड की कम से कम 5 इक्विटी स्‍कीम ऐसी दिख रही हैं, जिन्‍होंने 5 साल में निवेशकों का वनटाइम इन्‍वेस्‍टमेंट 3 गुना कर दिया है. वहीं इसमें इस दौरान एसआईपी करने वालों को भी 24 से 26 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न मिला है. हमने यहां प्रदर्शन के आधार पर इन 5 म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम के बारे में जानकारी दी है. 

Also Read : Banking & PSU Funds : 1 साल में 7.50 से 8% रिटर्न, इस कैटेगरी की हर स्‍कीम ने FD को दिया मात, अस्थिरता में मुनाफे का सौदा

HDFC Small Cap Fund

Advertisment

एचडीएफसी स्‍मॉलकैप फंड में 5 साल का लम्‍प सम रिटर्न करीब 26 फीसदी सालाना और एसआईपी का रिटर्न करीब 25 फीसदी सालाना रहा है. फंड का कुल एसेट्स 31 जनवरी 2025 तक 31,230 करोड़ रुपये था. जबकि डायरेक्‍ट प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.77 फीसदी था. इस फंड में कम से कम 100 रुपये के साथ लम्‍प सम और कम से कम 100 रुपये के साथ SIP की जा सकती है. 

5 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 25.90% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये
5 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 3,16,321 रुपये  (3.16 लाख)

5 साल का SIP रिटर्न : 24.84% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल में SIP की वैल्‍यू : 11,09,755 रुपये 

Also Read : IPO Alert! सितंबर के बाद लिस्ट हुए 50 फीसदी से ज्यादा शेयर लाल निशान में, आईपीओ प्राइस से 55% तक नीचे आया भाव

HDFC Mid-Cap Opportunities Fund

एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्च्‍यूनिटीज फंड में 5 साल का लम्‍प सम रिटर्न करीब 25 फीसदी सालाना और एसआईपी का रिटर्न करीब 26.40 फीसदी सालाना रहा है. फंड का कुल एसेट्स 31 जनवरी 2025 तक 73,510 करोड़ रुपये था. जबकि डायरेक्‍ट प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.79 फीसदी था. इस फंड में कम से कम 100 रुपये के साथ लम्‍प सम और कम से कम 100 रुपये के साथ SIP की जा सकती है. 

5 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 25% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये
5 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 3,05,542 रुपये  (3.06 लाख)

5 साल का SIP रिटर्न : 26.40% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल में SIP की वैल्‍यू : 11,52,081 रुपये

Also Read : LIC MF : एलआईसी म्यूचुअल फंड की 5 साल में पैसे डबल या ट्रिपल करने वाली 5 स्‍कीम, SIP में 20 से 28% रिटर्न

HDFC Infrastructure Fund 

एचडीएफसी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड में 5 साल का लम्‍प सम रिटर्न करीब 24.32 फीसदी सालाना और एसआईपी का रिटर्न करीब 29 फीसदी सालाना रहा है. फंड का कुल एसेट्स 31 जनवरी 2025 तक 2,341 करोड़ रुपये था. जबकि डायरेक्‍ट प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.07 फीसदी था. इस फंड में कम से कम 100 रुपये के साथ लम्‍प सम और कम से कम 100 रुपये के साथ SIP की जा सकती है. 

5 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 24.32% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये
5 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 2,96,965 रुपये  (2.97 लाख)

5 साल का SIP रिटर्न : 29.19% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल में SIP की वैल्‍यू : 12,31,201 रुपये

Also Read : SBI Tech Opportunities vs ICICI Pru Technology : ये 2 स्‍कीम 25 साल में साबित हुईं विनर, लेकिन SIP रिटर्न में कौन पड़ा भारी

HDFC Focused 30 Fund 

एचडीएफसी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड में 5 साल का लम्‍प सम रिटर्न करीब 24.17 फीसदी सालाना और एसआईपी का रिटर्न करीब 26.55 फीसदी सालाना रहा है. फंड का कुल एसेट्स 31 जनवरी 2025 तक 15,688 करोड़ रुपये था. जबकि डायरेक्‍ट प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.67 फीसदी था. इस फंड में कम से कम 100 रुपये के साथ लम्‍प सम और कम से कम 100 रुपये के साथ SIP की जा सकती है. 

5 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 24.17% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये
5 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 2,95,178 रुपये  (2.96 लाख)

5 साल का SIP रिटर्न : 26.55% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल में SIP की वैल्‍यू : 11,56,263 रुपये

Also Read : Risk Free Schemes 2025 : पोस्ट ऑफिस की 5 सुपरहिट और रिस्‍क फ्री बचत स्‍कीम, 8.2% तक है ब्‍याज, 80C टैक्‍स बेनेफिट भी

HDFC Flexi Cap Fund : 23.22%

एचडीएफसी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड में 5 साल का लम्‍प सम रिटर्न करीब 23.22 फीसदी सालाना और एसआईपी का रिटर्न करीब 25.32 फीसदी सालाना रहा है. फंड का कुल एसेट्स 31 जनवरी 2025 तक 65,967 करोड़ रुपये था. जबकि डायरेक्‍ट प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.80 फीसदी था. इस फंड में कम से कम 100 रुपये के साथ लम्‍प सम और कम से कम 100 रुपये के साथ SIP की जा सकती है. 

5 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 23.22% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये
5 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 2,84,057 रुपये  (2.84 लाख)

5 साल का SIP रिटर्न : 25.32% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल में SIP की वैल्‍यू : 11,22,660 रुपये

(source : value research, Amfi)

(नोट : हमने यहां 5 म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. स्‍कीम का प्रदर्शन पहले की तरह आगे जारी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)

SIP Return HDFC Mutual Fund