/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/16/zFb3mMFDxjgZPTdGlJy7.jpg)
Digital Life Certificate, DLC: जीवन प्रमाण एक आधुनिक और सुरक्षित तरीका है जिससे पेंशनर्स अपनी जीवन प्रमाण पत्र को डिजिटल रूप में प्राप्त कर सकते हैं. (Image: FE File)
Jeevan Pramaan, Digital Life Certificate, DLC: जीवन प्रमाण जमा करने की डेडलाइन बेहद करीब है. केंद्र सरकार के पेंशनरों के पास इसके लिए अब हफ्तेभर से भी कम समय बचे हैं. अगर आप एक पेंशनर हैं या आपके घर में कोई पेंशनर हैं और उनका जीवन प्रमाण अबतक जमा नहीं हो सका है तो फटाफट यह काम निपटा लें. वरना आने वाले महीनों में बड़ा संकट आ सकता है.
केंद्र सरकार की नौकरियों से रिटायर हुए कर्मचारियों को वक्त पर पेंशन मिलती रहे, उसके लिए हर साल नवंबर के महीने में उन्हें जीवन प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट जान करना होता है. पेंशनरों को पेंशन पाने के लिए हर साल 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण जमा करना है. इस साल वक्त पर जीवन प्रमाण जमा करने पर यह अगले वर्ष 30 नवंबर तक यानी 30 नवंबर 2025 तक वैलिड रहेगा.
Also read : IPO Next Month: दिसंबर में खुलने वाले हैं ये 10 नए आईपीओ, कंपनियां जुटाएंगी 20000 करोड़
30 नवंबर तक नहीं सबमिट किए जीवन प्रमाण तो अटक जाएगा पेंशन
केंद्र सरकार के पेंशनरों को हर महीने खाते में पेंशन आता है. पेंशन वक्त पर खाते में क्रेडिट होता रहे, इसके लिए हर साल पेंशनर को अपने जीवित रहने का प्रमाण जीवन प्रमाण यानी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के रूप में जमा करना होता है. पेंशनर के पास अब इसे सबमिट करने के लिए 7 दिन से भी कम समय बचे हैं. यानी पेंशनर इस साल 30 नवंबर 2024 तक इसे जमा कर सकते हैं. अगर आप एक पेंशनर हैं या आपके घर में कोई पेंशनर है और अभी तक वह अपना जीवन प्रमाण नहीं कर पाए हैं तो ऐसा जरूर कर लें, वरना आने वाले महीनों में पेंशन अटक सकता है.
केंद्र सरकार के पेंशनरों के लिए देश में नवंबर महीने की शुरूआत से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन (Digital Life Certificate Campaign 3.0) चल रहा है. पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग पहली नवंबर से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन की शुरूआत की है, जो 30 नवंबर तक चलेगी. ये अभियान देश भर के 800 शहरों और जिलों में आयोजित किया जा रहा है. यह अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट यानी डीएलसी कैंपेन है.
अब तक 89 लाख जीवन प्रमाण सबमिट
पेंशनर आसानी से अपना जीवन प्रमाण जमा कर सकें उसके लिए पेंशन वितरित करने वाले बैंक, पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग, रक्षा लेखा महानियंत्रक, रेल मंत्रालय, दूरसंचार विभाग, डाक विभाग, आईआईपीबी, यूआईडीएआई और पेंशनभोगी कल्याण संघ सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. जीवन प्रमाण की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 1 से 24 नवंबर 2024 शाम 5 बजे तक 88.93 लाख से अधिक जीवन प्रमाण यानी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट पेंशनरों की ओर से सबमिट किए जा चुके हैं.
फेस ऑथेंटिकेशन से जीवन प्रमाण सबमिट करने वालों की बढ़ रही तदाद
18 नवंबर को पीआईबी की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन में बताया गया कि डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) अभियान 3.0 के शुरू होने के दूसरे हफ्ते के अंत तक 77 लाख से अधिक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र सफलतापूर्वक तैयार किए हैं , जिनमें से 90 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 1,77,153 पेंशनर और 80-90 वर्ष की श्रेणी के 17,212 पेंशनर अपने घर/स्थान/कार्यालयों/शाखाओं से आराम से अपने डीएलसी जमा कर सके. इनमें घर बैठे जीवन प्रमाण जमा करने वाले पेंशनरों की संख्या भी काफी है. प्रेस रिलीज में बताया गया कि कैंपेन शुरू होने के दूसरे हफ्ते के अंत तक फेस रिकॉग्निशन जैसी एडवांस वेरीफिकेशन तकनीक के जरिए जीवन प्रमाण जमा करने वालों की संख्या 24 लाख थी, जो कुल डीएलसी का 34 फीसदी हिस्सा है. डीएलसी अभियान 3.0 के तहत फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से प्रस्तुत डीएलसी में 204 गुना वृद्धि हुई है. यह अभियान प्रत्येक पेंशनर के लाभ के लिए डिजिटल डिवाइसेज का इस्तेमाल करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेल्फेयर की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है.