/financial-express-hindi/media/media_files/o3M6TCBLYoi775YkZysn.jpg)
आधार और फेस ऑथेंटिकेशन आधारित ऑनलाइन डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र हासिल करने के तरीके यहां चेक कर सकते हैं. (Image: PTI)
Jeevan Pramaan Patra: वरिष्ठ नागरिकों के लिए रिटारयमेंट के बाद पेंशन आय का एक अहम स्रोत है. यह जीवन के इस पड़ाव में उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाकर उनकी ज़रूरतें पूरी करने में और इमरजेंसी जैसी स्थितियों में मदद करती है. आमतौर पेंशनभोगियों को रिटायरमेंट के बाद बैंक, पोस्ट ऑफिस जैसे अधिकृत पेंशन डिसबर्सिंग एजेंसी में अपना जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराना पड़ता है, जिसके बाद ही उन्हें पेंशन दी जाती है.
जीवन प्रमाण-पत्र के लिए पेंशनभोगी को अधिकृत पेंशन डिसबर्सिंग एजेंसी में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहना पड़ता है या फिर जिस कार्यालय में वह काम करते थे वहां के प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया जीवन प्रमाण-पत्र डिसबर्सिंग एजेंसी को उपलब्ध कराना पड़ता है. लेकिन जो पेशंनर्स या पेंशनभोगी काफी बूढ़े हो गए हैं और वे शारीरिक रूप से भी कमजोर हैं. ऐसी स्थिति में जीवन प्रमाण-पत्र के लिए वे प्रमाणन प्राधिकारी के सामने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सकते. इसके अलावा जो लोग रिटायरमेंट के बाद अपने परिवार के साथ रहने लगते हैं. चूंकि पेंशन जारी इसके लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी है. ऐसे लोगों की मदद के लिए घर बैठे जीवन पत्र हासिल करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. ऐसे लोगों के लिए घर बैठे ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र हासिल करने के भी तरीके उपलब्ध हैं जिसके बार में यहां देख सकते हैं.
जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन दो तरह से- आधार और फेस ऑथेंटिकेशन ऑनलाइन डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं.
ऐप के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन द्वारा हासिल करें डिजिटल जीवन प्रमाण
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर 'जीवन प्रमाण' ऐप डाउनलोड करना होगा.
फिर जीवन प्रमाण ऐप में अपना आधार (यूआईडी) नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और बहुत कुछ सहित अपना पर्सनल डिटेल भर कर ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों पर एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त होगा.
आप अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए ओटीपी सबमिट करें.
इसके बाद अपना नाम दर्ज और संकेत मिलने पर स्कैन विकल्प चुनें.
फिर यह ऐप फेस स्कैन के लिए अनुमति का अनुरोध करेगा , जिसे आप प्रक्रिया पूरी करने के लिए दे सकते हैं.
प्रक्रिया जारी रखने के लिए 'हां' पर क्लिक करें.
अब, स्कैनिंग के साथ आगे बढ़ने के लिए 'मुझे इसकी जानकारी है' बटन पर क्लिक करें. इसके बाद ऐप फोटो को स्कैन करेगा और रिकॉर्ड करेगा.
प्रक्रिया पूरी होने के बाद, स्क्रीन प्रमाण आईडी और पीपीओ नंबर के साथ सबमिशन दिखाएगा.
Also Read : Maruti Swift: पुरानी मॉडल से नई स्विफ्ट कितनी है अलग, कीमत, इंजन, माइलेज समेत हर डिटेल
आधार से ऐसे करें जीवन प्रमाण पत्र जमा
सबसे पहले पेंशनभोगी को किसी भी स्मार्टफोन या विंडोज पर्सनल कंप्यूटर पर jeevanpramaan.gov.in से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके बाद आधार नंबर और अपने पेंशन बैंक खाते से संबंधित अन्य विवरण देकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करना होगा.
पेंशनभोगी चाहें तो बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए नजदीकी सामान्य सेवा केंद्र, बैंक शाखा या किसी सरकारी कार्यालय में भी जा सकते हैं या फिर खुद बाजार से कम कीमत वाला फिंगरप्रिंट स्कैनर/आईरिस स्कैनर खरीद सकते हैं.
अगर पेंशनभोगी पहले से ही सिस्टम पर नामांकित है, तो उसे अपने डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र के तारीख को अपडेट करने के लिए अपने बायोमेट्रिक को प्रमाणित करने के लिए सिर्फ अपना आधार नंबर देना होगा.
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सफलतापूर्वक जमा करने के बाद, पेंशनभोगी को उसके मोबाइल पर ट्रांजेक्शन आईडी का एसएमएस भेजा जाएगा. पेंशनभोगी चाहें तो अपने रिकॉर्ड के लिए www.jeevanpramaan.gov.in वेबसाइट पर जाकर जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए इस ट्रांजेक्शन आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं.