/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/09/SraoVkcHmKyzrKXnJTnv.jpg)
JioBlackRock म्यूचुअल फंड जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और अमेरिकी कंपनी ब्लैकरॉक का ज्वाइंट वेंचर है. (File Photo : Reuters)
JioBlackRock Mutual Fund: जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड ने अपनी वेबसाइट लॉन्च कर दी है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी लीडरशिप टीम का एलान भी कर दिया है. यह म्यूचुअल फंड कंपनी रिलायंस समूह की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और अमेरिका की दिग्गज निवेश कंपनी ब्लैकरॉक (Black Rock) का ज्वाइंट वेंचर है, जिसमें दोनों की हिस्सेदारी 50:50 है. कंपनी का उद्देश्य भारत में निवेश को आसान, किफायती और डेटा-आधारित बनाना है.
वेबसाइट लॉन्च और ‘अर्ली एक्सेस’ पहल की शुरुआत
कंपनी ने न केवल अपनी वेबसाइट की शुरुआत की है बल्कि एक "अर्ली एक्सेस" इनिशिएटिव भी लॉन्च किया है, जिसके तहत यूजर्स कंपनी की डिजिटल-फर्स्ट प्लेटफॉर्म को पहले एक्सप्लोर कर सकते हैं. जो लोग इस पहल से जुड़ते हैं, उन्हें निवेश की बुनियादी जानकारी और शैक्षिक कंटेंट तक पहुंच मिलती है. इस पहल के जरिए निवेशकों को प्लेटफॉर्म की झलक मिलती है और वे आने वाले समय में निवेश के लिए तैयार हो सकते हैं.
लीडरशिप टीम की घोषणा
जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड ने अपनी एग्जीक्यूटिव लीडरशिप टीम की घोषणा भी की है, जो एसेट मैनेजमेंट के लंबे अनुभव, डिजिटल इनोवेशन और ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए प्रोडक्ट्स पर खास जोर देने की रणनीति पर काम करेगी. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सिड स्वामीनाथन ने कहा, "यह जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. हमारी टीम इनोवेटिव उत्पादों को पारदर्शी और किफायती कीमतों पर उपलब्ध कराने के अपने वादे पर काम कर रही है. आने वाले महीनों में हम डेटा-ड्रिवन निवेश उत्पाद लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं."
Also read : HDFC बैंक के ये लोन हुए सस्ते, चेक करें नई ब्याज दरें
भविष्य की योजनाएं
पिछले महीने ही कंपनी को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने की मंजूरी मिली है. कंपनी की योजना है कि JFSL की लोकल पकड़ और ब्लैकरॉक की वैश्विक निवेश विशेषज्ञता को मिलाकर भारत में निवेश के अनुभव को पूरी तरह नया रूप दिया जाए.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us