/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/28/kotak-nifty-alpha-50-index-fund-nfo-freepik-2025-07-28-20-28-32.jpg)
NFO Review : कोटक निफ्टी अल्फा 50 इंडेक्स फंड के एनएफओ में सब्सक्रिप्शन शुरू हो चुका है. (Image : Freepik)
Kotak Nifty Alpha 50 Index Fund NFO Review : कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड (Kotak Mahindra Mutual Fund) ने एक नया फंड ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें निवेश 28 जुलाई 2025 को खुल गया है और 11 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा. कोटक निफ्टी अल्फा 50 इंडेक्स फंड (Kotak Nifty Alpha 50 Index Fund) के नाम से पेश यह नया फंड ऑफर उन निवेशकों को ध्यान में रखकर लाया गया है, जो लॉन्ग टर्म में हाई रिटर्न के लिए इक्विटी में इनवेस्ट करना चाहते हैं और जिनका भरोसा डेटा और पैसिव सेलेक्शन प्रॉसेस पर है.
क्या है इस स्कीम की खासियत?
कोटक निफ्टी अल्फा 50 इंडेक्स फंड (Kotak Nifty Alpha 50 Index Fund) Nifty Alpha 50 Index को ट्रैक करेगा. यह इंडेक्स ऐसे 50 स्टॉक्स को सेलेक्ट करता है जो अपने रिस्क की तुलना में बेहतर रिटर्न (Alpha) देते हैं. आसान शब्दों में कहें तो यह फंड उन कंपनियों में निवेश करता है जिनका प्रदर्शन मार्केट के औसत से बेहतर रहा हो.
इस NFO के जरिये लॉन्च फंड के लिए स्टॉक्स का सेलेक्शन देश की टॉप 300 कंपनियों में से 'Jensen Alpha' के आधार पर किया जाएगा. इन कंपनियों को उनके पिछले एक साल के स्टॉक परफॉर्मेंस के आधार पर रैंक किया जाएगा है और फिर टॉप 50 कंपनियां फंड में शामिल की जाएंगी.
क्या है निवेश की रणनीति?
कोटक का यह न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) एक पैसिव स्कीम के लिए है. कोटक निफ्टी अल्फा 50 इंडेक्स फंड स्टॉक्स का सेलेक्शन फंड मैनेजर की मर्जी से नहीं बल्कि इंडेक्स के डेटा के आधार पर ही होगा. इस स्ट्रैटेजी का मकसद निवेशकों को मार्केट को बीट करने वाले स्टॉक्स में एक्सपोजर दिलाना है, लेकिन बिना किसी इंसानी गलती के.
इस फंड के पोर्टफोलियो को हर तीन महीने में रिबैलेंस किया जाएगा, ताकि इंडेक्स में हुए बदलावों के अनुसार पोर्टफोलियो को अपडेट किया जा सके. यह फंड निवेशकों के पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन भी लाएगा, क्योंकि इसमें शामिल स्टॉक्स उन कंपनियों के होंगे, जो 12 से अधिक सेक्टर्स में फैली हुई हैं.
किनके लिए सही है यह फंड?
यह फंड उन निवेशकों के लिए सही विकल्प हो सकता है, जो लंबी अवधि में हाई रिटर्न पाना चाहते हैं और इसके लिए डेटा-बेस्ड सेलेक्शन प्रॉसेस पर भरोसा करते हैं. यह स्कीम खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहतर हो सकती है जिनके पास पहले से एक एक्टिव पोर्टफोलियो है और वे उसे बैलेंस करना चाहते हैं.
हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि इस फंड का रिस्क लेवल बहुत अधिक (Very High) है. इसलिए इसमें केवल उन्हीं निवेशकों को निवेश पर विचार करना चाहिए, जो हाई रिस्क लेने को तैयार हैं और जिनके पास मार्केट में वोलैटिलिटी को बर्दाश्त करने की क्षमता है. यानी जो निवेशक हाई रिस्क लेने को तैयार हैं और अपने पोर्टफोलियो में डेटा-बेस्ड, निष्पक्ष और लॉन्ग टर्म ग्रोथ वाला फंड शामिल करना चाहते हैं, वे कोटक के इस नए इंडेक्स फंड पर विचार कर सकते हैं.
NFO की खास बातें
फंड का नाम: Kotak Nifty Alpha 50 Index Fund
फंड का टाइप : ओपन एंडेड इंडेक्स फंड
बेंचमार्क: Nifty Alpha 50 Index (TRI)
NFO ओपन डेट: 28 जुलाई 2025
NFO क्लोजिंग डेट: 11 अगस्त 2025
मिनिमम इनवेस्टमेंट: 100 रुपये
फंड मैनेजर: देवेंद्र सिंघल, सतीश डोंडापति और अभिषेक बिसेन
रिस्क लेवल: बहुत अधिक (Very High Risk)
एग्जिट लोड: NIL
रिबैलेंसिंग: हर तिमाही में
खास रणनीति: टॉप 50 अल्फा स्कोर वाले स्टॉक्स में निवेश
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही करें.)