scorecardresearch

NFO Review : बजाज फिनसर्व के एनएफओ में सब्सक्रिप्शन शुरू, इस इक्विटी सेविंग्स स्कीम में क्या है खास, किन्हें करना चाहिए निवेश

Bajaj Finserv NFO Review : बजाज फिनसर्व के नए म्यूचुअल फंड ऑफर में सब्सक्रिप्शन खुल गया है. यह फंड लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन और इनकम जेनरेट करने की दोहरी रणनीति पर काम करेगा.

Bajaj Finserv NFO Review : बजाज फिनसर्व के नए म्यूचुअल फंड ऑफर में सब्सक्रिप्शन खुल गया है. यह फंड लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन और इनकम जेनरेट करने की दोहरी रणनीति पर काम करेगा.

author-image
Viplav Rahi
New Update
nfo, new fund offer, trust mutual fund, TRUSTMF Arbitrage Fund, who should invest in arbitrage fund, nfo alert, nfo updates

Bajaj Finserv Equity Savings Fund उन निवेशकों के लिए है जो इक्विटी में ग्रोथ और डेट/आर्बिट्राज में स्टेबल रिटर्न का संतुलित कॉम्बिनेशन चाहते हैं. (AI Generated Image)

NFO Review : Bajaj Finserv Equity Savings Fund : बजाज फिनसर्व एएमसी (Bajaj Finserv AMC) ने एक नया म्यूचुअल फंड लॉन्च किया है, जिसमें सब्सक्रिप्शन सोमवार 28 जुलाई से खुल गया है. बजाज फिनसर्व इक्विटी सेविंग्स फंड (Bajaj Finserv Equity Savings Fund) के नाम से पेश यह स्कीम उन निवेशकों के लिए है जो इक्विटी में ग्रोथ के साथ-साथ डेट और आर्बिट्राज के जरिए कम रिस्क में स्टेबल इनकम की तलाश में हैं. यह फंड लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन और इनकम जेनरेट करने की दोहरी रणनीति पर काम करेगा. इस न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer)में सब्सक्रिप्शन 11 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा.

कैसा रहेगा फंड का स्ट्रक्चर

बजाज फिनसर्व इक्विटी सेविंग्स फंड एक ओपन एंडेड स्कीम होगी, जो तीन प्रमुख एसेट क्लास में निवेश करेगी – इक्विटी, डेट और आर्बिट्राज. इसका मकसद लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन के साथ-साथ रेगुलर इनकम जेनरेट करना है. फंड का रिस्क लेवल मॉडरेट है, यानी इसमें हाई रिस्क फंड्स के मुकाबले कम जोखिम रहेगा, लेकिन यह डेट फंड की तुलना में कम रिस्की है.

Advertisment

Also read : 35% से ज्यादा सालाना रिटर्न देने वाले 5 इक्विटी फंड, 1 लाख को बनाया 4.7 से 5.8 लाख, रेटिंग भी दमदार

NFO का उद्देश्य क्या है

इस NFO के जरिये लॉन्च स्कीम का मकसद निवेशकों को लॉन्ग कैपिटल ग्रोथ के साथ ही नियमित इनकम देना  है. यह फंड इक्विटी और उससे संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स, आर्बिट्राज अवसरों और फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स (जैसे सरकारी बॉन्ड, डेट इंस्ट्रूमेंट्स, मनी मार्केट टूल्स) में निवेश करेगा. दरअसल बजाज फिनसर्व के इस फंड (Bajaj Finserv Equity Savings Fund) को उन निवेशकों के लिए डिजाइन किया गया है जो इक्विटी में ग्रोथ और डेट/आर्बिट्राज में स्टेबल रिटर्न का संतुलित कॉम्बिनेशन चाहते हैं.

Also read : SBI YONO Cash : एसबीआई ग्राहक बिना डेबिट कार्ड के भी निकाल सकते हैं ATM से कैश, चेक स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

क्या है एसेट एलोकेशन स्ट्रैटेजी

बजाज फिनसर्व इक्विटी सेविंग्स फंड में 65% से 90% तक निवेश इक्विटी और उससे संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स में किया जाएगा. वहीं 10% से 35% तक निवेश डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में रहेगा. इसके अलावा REITs और InvITs में भी 0% से 10% तक निवेश किया जा सकता है. फंड मैनेजर की कोशिश रहेगी कि इक्विटी का एक्सपोजर कुछ हद तक हेज किया जाए जिससे वोलैटिलिटी कम हो.इस स्कीम की एसेट एलोकेशन काफी फ्लेक्सिबल रखी गई है ताकि फंड मैनेजर बाजार के हालात के मुताबिक पोर्टफोलियो को अपडेट कर सकें.

Also read : Gold Rate Today : सोना 500 रुपये गिरकर 98,020 पर आया, चांदी 1,000 रुपये फिसली, क्या है एक्सपर्ट्स की सलाह

कौन हैं फंड के मैनेजर

इस फंड को तीन अनुभवी फंड मैनेजर – सौरभ गुप्ता (हेड – इक्विटी), सिद्धार्थ चौधरी (हेड – फिक्स्ड इनकम) और इलेश सावला (सीनियर डीलर और फंड मैनेजर – इक्विटी) द्वारा मैनेज किया जाएगा. इन तीनों को मिलाकर इक्विटी और डेट मार्केट में 60 साल से ज्यादा का अनुभव है, जिससे फंड मैनेजमेंट में डायवर्सिफिकेशन और बैलेंस नजर आता है.

Also read : DA Hike : जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों को कितना मिलेगा महंगाई भत्ता, वेतन में कितनी होगी बढ़ोतरी, क्या है कैलकुलेशन

किन्हें करना चाहिए निवेश?

यह फंड ऐसे निवेशकों के लिए सही हो सकता है जो थोड़ा जोखिम लेने को तैयार हैं और लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं. खास तौर पर वो निवेशक जो किसी ऐसे इनवेस्टमेंट ऑप्शन की तलाश में हैं, जो इक्विटी में निवेश के जरिये ग्रोथ और डेट में इनवेस्ट करके स्टेबल इनकम दे पाए, तो यह स्कीम उनके लिए सही विकल्प हो सकती है. ऐसे रिटायर्ड निवेशक, जो सिस्टमैटिक विदड्रॉअल प्लान के जरिये पैसे निकालना चाहते हैं या वेल्थ क्रिएशन के साथ कैश फ्लो की तलाश कर रहे हैं, इसमें एक बैलेंस्ड ऑप्शन देख सकते हैं.

NFO की बड़ी बातें 

  • फंड का नाम: Bajaj Finserv Equity Savings Fund

  • फंड का टाइप: ओपन एंडेड इक्विटी सेविंग्स स्कीम

  • NFO ओपनिंग डेट: 28 जुलाई 2025

  • NFO क्लोजिंग डेट: 11 अगस्त 2025

  • NAV: 10 रुपये प्रति यूनिट

  • मिनिमम लंपसम निवेश: 500 रुपये

  • SIP इनवेस्टमेंट : 500 रुपये से शुरु, मिनिमम 6 इंस्टॉलमेंट

  • रिस्क लेवल : मॉडरेट (Moderate)

  • बेंचमार्क: Nifty Equity Savings TRI

  • एग्जिट लोड: पहले 7 दिन में 0.25%, उसके बाद कोई चार्ज नहीं

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले करने से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय जरूर लें.)

Bajaj Finserv Bajaj Finserv AMC New Fund Offer Nfo