/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/28/sbi-atm-yono-cash-cardless-withdrawal-file-reuters-2025-07-28-18-13-51.jpg)
SBI YONO Cash की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसमें डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती. (File Photo : Reuters)
SBI YONO : How To Withdraw Cash Without ATM Card : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) के ग्राहक बिना डेबिट कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. इसके लिए उन्हें केवल योनो एसबीआई ऐप (YONO SBI App) की जरूरत पड़ेगी. एसबीआई ग्राहकों को मिलने वाली इस सुविधा का नाम है योनो कैश (YONO Cash). यह फेसिलिटी यात्रियों के अलावा उन लोगों के लिए भी काफी फायदेमंद है, जो कार्ड खोने की आशंका लोगों या सिक्योरिटी को लेकर सजग रहने वालों के लिए बेहद फायदेमंद है. आइए समझते हैं कि ये सुविधा क्या है, कैसे काम करती है और इससे क्या फायदे हैं.
क्या है SBI की योनो कैश फेसिलिटी
योनो कैश SBI की कार्डलेस कैश विदड्रॉल फेसिलिटी है जो YONO SBI मोबाइल ऐप के जरिए मुहैया कराई जा रही है. इसकी मदद से ग्राहक SBI के एटीएम, मर्चेंट पॉइंट ऑफ सेल (POS) और कस्टमर सर्विस पॉइंट (CSP) से बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं. इसके लिए उन्हें ऐप में एक योनो कैश पिन (YONO Cash PIN) जेनरेट करना होता है.
YONO Cash के जरिये पैसे निकालने का तरीका
बिना डेबिट कार्ड के SBI एटीएम से पैसे निकालना अब बेहद आसान हो गया है. YONO Cash के जरिए ग्राहक केवल एटीएम से ही नहीं बल्कि SBI के POS टर्मिनल्स पर भी पैसे निकाल सकते हैं और शॉपिंग कर सकते हैं. यानी अब एक ही जगह पर खरीदारी और कैश विदड्रॉल दोनों मुमकिन है – वो भी बिना कार्ड के. इसके लिए YONO ऐप में जनरेट किया गया रेफरेंस नंबर, PIN और राशि POS मशीन में डालनी होगी. इसकी पूरी स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस आप यहां समझ कर सकते हैं:
YONO Cash से कैसे निकालें ATM से पैसे
स्टेप 1: YONO SBI ऐप में लॉग इन करें और 'YONO Cash' टैब पर जाएं.
स्टेप 2: डिलीवरी चैनल चुनें - ATM, POS, CSP या शॉपिंग.
स्टेप 3: जितने पैसे निकालने हैं वो रकम दर्ज करें और अकाउंट चुनें (प्राइमरी अकाउंट अपने आप पहले से सेलेक्ट होता है).
स्टेप 4: उस ट्रांजैक्शन के लिए YONO Cash PIN क्रिएट करें, जो स्क्रीन पर दिखेगा.
स्टेप 5: एक ट्रांजैक्शन रेफरेंस नंबर जेनरेट होगा, जो 4 घंटे तक वैलिड रहेगा.
स्टेप 6: अपने चुने हुए चैनल (ATM/POS/CSP) पर जाकर रकम, ट्रांजैक्शन रेफरेंस नंबर और YONO Cash PIN सबमिट करें.
स्टेप 7: पूरी रकम एक ही बार में निकाल लें.
ट्रांजैक्शन पूरा होने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर डेबिट अलर्ट मिल जाएगा. साथ ही YONO ऐप में भी ट्रांजैक्शन के डिटेल्स देखे जा सकते हैं.
YONO Cash इस्तेमाल करने के फायदे
YONO Cash की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसमें डेबिट कार्ड (Debit Card) की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे कार्ड चोरी, फ्रॉड या स्किमिंग जैसे खतरों से बचा जा सकता है. यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए काफी काम की है, जो यात्रा के दौरान डेबिट कार्ड साथ में नहीं रखना चाहते या डिजिटल और सिक्योर तरीके से पैसे निकालना पसंद करते हैं.