/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/04/ladli-bahana-yojana-27th-installment-date-2025-08-04-09-28-05.jpg)
Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को इस दिन मिलेंगे 1500 रुपये, सीएम मोहन यादव ने बताई रक्षाबंधन के शगुन और 27वीं किस्त की तारीख. Photograph: (Image: X/@CMMadhyaPradesh)
Ladli Bahana Yojana 27th Installment Date: रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की बहनों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली बड़ी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के आधिकारिक एक्स हैंडल ( X, Former Twitter) से किए एक वीडियो पोस्ट के जरिए घोषणा की गई है कि 'लाड़ली बहना योजना' की 27वीं किस्त आगामी 9 अगस्त 2025 को बहनों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी.
इस बार सरकार ने रक्षाबंधन के खास मौके को और भी खास बनाने के लिए एक अतिरिक्त सौगात देने का ऐलान किया है. सरकार 1250 रुपये की तय राशि के साथ-साथ 250 रुपये का "रक्षाबंधन शगुन" भी बहनों के खातों में भेजेगी. यानी इस तरह रक्षाबंधन पर एमपी की लाड़ली बहनों कुल 1500 रुपये की राशि मिलेगी.
भाई दूज से हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये
वीडियो पोस्ट में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी घोषणा की कि इस साल भाई दूज (23 अक्टूबर 2025) से 'लाड़ली बहना योजना' (Ladli Behna Yojana) की मंथली राशि 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी जाएगी. यानी अक्टूबर से बहनों को हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे, जिससे वे अपने जरूरी खर्च खुद पूरे कर सकें.
आने वाली 9 अगस्त को रक्षाबंधन से पहले ही लाड़ली बहनों के खाते में ₹250 की शगुन राशि अलग से भेजी जाएगी। इसके साथ ही इस वर्ष योजना के अंतर्गत लाड़ली बहनों को दी जाने वाली मासिक सहायता राशि बढ़ाकर ₹1500 प्रति माह कर दी जाएगी : CM@DrMohanYadav51#CMMadhyaPradesh#MadhyaPradesh… pic.twitter.com/QuZHhlxoSa
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 3, 2025
भाई दूज, जो हर साल दिवाली के पांचवें और अंतिम दिन मनाया जाता है, भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक होता है. इस खास दिन को सरकार ने बहनों को आर्थिक रूप से और मजबूत करने का अवसर बना दिया है.
Also read : NSDL के IPO में आज अलॉट होंगे शेयर, आपने लगाई है बोली तो ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
सीएम मोहन योदव ने अपने एक बयान में कहा कि रक्षाबंधन पर 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1500 रुपये की किस्त भेजे जाएंगे. इससे पहले लाड़ली बहना योजना के तहत राज्य की लाभार्थी महिलाओं को योजना की 26वीं किस्त 12 जुलाई 2025 को जारी की गई थी. उज्जैन के नलवा गांव में आयोजित ‘लाड़ली बहना सम्मेलन’ में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 1543.16 करोड़ रुपये की राशि सीधे 1.27 करोड़ बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर की थी. जुलाई की इस किस्त में हर पात्र महिला को 1250 रुपये की मासिक सहायता दी गई थी, जो योजना की नियमित मंथली पेमेंट का हिस्सा है.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने 56.74 लाख वृद्ध, विधवा, दिव्यांग और अन्य पात्र नागरिकों को 340 करोड़ रुपये की राशि पेंशन के रूप में ट्रांसफर की थी. रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए 30 लाख से अधिक उज्ज्वला योजना लाभार्थी बहनों को 46.34 करोड़ रुपये की राशि रिफिलिंग के लिए सीधे खातों में दी गई थी.
क्या है लाड़ली बहना योजना?
शुरुआत: जून 2023 में, महिलाओं की आर्थिक मदद और सम्मान बढ़ाने के लिए
लाभार्थी: 21 से 60 वर्ष की विवाहित, तलाकशुदा या विधवा महिलाएं
वर्तमान लाभ: मंथली 1250 रुपये
नई घोषणा: अक्टूबर से मंथली 1500 रुपये सहायता राशि
इस बार: 9 अगस्त को 1250 रुपये और 250 रुपये का रक्षाबंधन शगुन
यह योजना क्यों है खास?
'लाड़ली बहना योजना' केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. हर महीने की राशि से महिलाएं अपने छोटे-छोटे फैसले खुद ले सकती हैं, परिवार में उनकी भागीदारी बढ़ती है और आत्मसम्मान भी.