scorecardresearch

Ladli Bahana Yojana: लाड़ली बहनों को इस दिन मिलेंगे 1500 रुपये, सीएम मोहन यादव ने बताई रक्षाबंधन शगुन और 27वीं किस्त की तारीख

Ladli Bahana Yojana 27th Installment Date: मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने एक्स हैंडल पर बताया कि लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त 9 अगस्त को भेजी जाएगी, साथ ही रक्षाबंधन पर बहनों को 250 रुपये का खास तोहफा भी मिलेगा.

Ladli Bahana Yojana 27th Installment Date: मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने एक्स हैंडल पर बताया कि लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त 9 अगस्त को भेजी जाएगी, साथ ही रक्षाबंधन पर बहनों को 250 रुपये का खास तोहफा भी मिलेगा.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Ladli Bahana Yojana, MP Govt, Ladli Bahana Yojana 27th Installment Today, CM Mohan Yadav, Ladli Bahana Yojana News, लाड़ली बहना, रक्षाबंधन गिफ्ट

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को इस दिन मिलेंगे 1500 रुपये, सीएम मोहन यादव ने बताई रक्षाबंधन के शगुन और 27वीं किस्त की तारीख. Photograph: (Image: X/@CMMadhyaPradesh)

Ladli Bahana Yojana 27th Installment Date: रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की बहनों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली बड़ी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के आधिकारिक एक्स हैंडल ( X, Former Twitter) से किए एक वीडियो पोस्ट के जरिए घोषणा की गई है कि 'लाड़ली बहना योजना' की 27वीं किस्त आगामी 9 अगस्त 2025 को बहनों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी.

इस बार सरकार ने रक्षाबंधन के खास मौके को और भी खास बनाने के लिए एक अतिरिक्त सौगात देने का ऐलान किया है. सरकार 1250 रुपये की तय राशि के साथ-साथ 250 रुपये का "रक्षाबंधन शगुन" भी बहनों के खातों में भेजेगी. यानी इस तरह रक्षाबंधन पर एमपी की लाड़ली बहनों कुल 1500 रुपये की राशि मिलेगी.

Advertisment

Also read : Vande Sleeper Train: वंदे, नमो और अमृत भारत के बाद पटरी पर अब दौड़ेगी वंदे स्लीपर? नई ट्रेन कब हो रही है लॉन्च? रेल मंत्री ने दी जानकारी

भाई दूज से हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये

वीडियो पोस्ट में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी घोषणा की कि इस साल भाई दूज (23 अक्टूबर 2025) से 'लाड़ली बहना योजना' (Ladli Behna Yojana) की मंथली राशि 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी जाएगी. यानी अक्टूबर से बहनों को हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे, जिससे वे अपने जरूरी खर्च खुद पूरे कर सकें.

भाई दूज, जो हर साल दिवाली के पांचवें और अंतिम दिन मनाया जाता है, भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक होता है. इस खास दिन को सरकार ने बहनों को आर्थिक रूप से और मजबूत करने का अवसर बना दिया है.

Also read : NSDL के IPO में आज अलॉट होंगे शेयर, आपने लगाई है बोली तो ऐसे चेक करें अपना स्‍टेटस

सीएम मोहन योदव ने अपने एक बयान में कहा कि रक्षाबंधन पर 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1500 रुपये की किस्त भेजे जाएंगे. इससे पहले लाड़ली बहना योजना के तहत राज्य की लाभार्थी महिलाओं को योजना की 26वीं किस्त 12 जुलाई 2025 को जारी की गई थी. उज्जैन के नलवा गांव में आयोजित ‘लाड़ली बहना सम्मेलन’ में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 1543.16 करोड़ रुपये की राशि सीधे 1.27 करोड़ बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर की थी. जुलाई की इस किस्त में हर पात्र महिला को 1250 रुपये की मासिक सहायता दी गई थी, जो योजना की नियमित मंथली पेमेंट का हिस्सा है.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने 56.74 लाख वृद्ध, विधवा, दिव्यांग और अन्य पात्र नागरिकों को 340 करोड़ रुपये की राशि पेंशन के रूप में ट्रांसफर की थी. रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए 30 लाख से अधिक उज्ज्वला योजना लाभार्थी बहनों को 46.34 करोड़ रुपये की राशि रिफिलिंग के लिए सीधे खातों में दी गई थी.

Also read : Best FD Rates: 5 साल की एफडी पर कहां मिल रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न? प्रमुख बैंकों की ब्याज दर लिस्ट चेक करें

क्या है लाड़ली बहना योजना?

शुरुआत: जून 2023 में, महिलाओं की आर्थिक मदद और सम्मान बढ़ाने के लिए

लाभार्थी: 21 से 60 वर्ष की विवाहित, तलाकशुदा या विधवा महिलाएं

वर्तमान लाभ: मंथली 1250 रुपये

नई घोषणा: अक्टूबर से मंथली 1500 रुपये सहायता राशि

इस बार: 9 अगस्त को 1250 रुपये और 250 रुपये का रक्षाबंधन शगुन

यह योजना क्यों है खास?

'लाड़ली बहना योजना' केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. हर महीने की राशि से महिलाएं अपने छोटे-छोटे फैसले खुद ले सकती हैं, परिवार में उनकी भागीदारी बढ़ती है और आत्मसम्मान भी.

Ladli Behna Yojana Madhya Pradesh