/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/11/mFFuY61ZvBTy9KeqINs1.jpg)
Ladli Behna Yojana 2025 : इस योजना के तहत 1,250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं. Photograph: (cmladlibahna.mp.gov.in)
Ladli Behna Yojana 25th Installment Expected Date: मध्य प्रदेश की करोड़ो लाड़ली बहनों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ रही है. राज्य में लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये मिलती है. योजना की 25वीं किस्त आज यानी 13 जून को लाड़ली बहनों को जारी की जानी थी लेकिन अब उन्हें कुछ दिन और इंतजार करना होगा.
आज होने वाले कार्यक्रम कैंसिल
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने खुद सोशल मीडिया पर 12 जून को घोषणा की थी कि 13 जून को लाभार्थी महिलाओं के खातों में 1250 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे लेकिन गुजरात के अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे में 260 से ज्यादा लोगों की मौत के चलते मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के सभी शासकीय कार्यक्रम कैंसिल कर दिए हैं.
गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है और राज्यभर के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि यह समय दुख बांटने का है, उत्सव का नहीं.
अहमदाबाद विमान दुर्घटना में हुई यात्रियों की मृत्यु से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। कल, 13 जून को जबलपुर और इंदौर में आयोजित कार्यक्रम स्थगित कर रहा हूं। दुर्घटना में अपनों को खोने वाले परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 12, 2025
वहीं, महिलाओं को भरोसा दिलाया गया है कि थोड़े इंतजार के बाद उन्हें योजना की अगली किस्त तय समय पर मिल जाएगी.
Also read : इस सरकारी स्कीम में धीरे धीरे 15 लाख करें निवेश, मिलेंगे पूरे 47 लाख, 3 गुना फायदा
दिन लाड़ली बहनों को अब इस दिन मिलेंगे 1250 रुपये
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त यानी 1250 रुपये 16 जून को लाभार्थी महिलाओं के खाते में भेजे जाएंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर के बेलखेड़ा से इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वे खुद महिलाओं के खातों में राशि भेजने की प्रक्रिया का शुभारंभ करेंगे.
बता दें कि इस वित्त वर्ष में राज्य सरकार ने ‘लाड़ली बहना योजना’ की राशि भेजने की तारीखों में बदलाव किया है. अब यह किस्त हर माह 10 से 15 तारीख के बीच ट्रांसफर की जानी है. योजना की 24वीं किस्त यानी 1250 रुपये प्रदेश की 1.27 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खाते में एमपी के मुख्यमंत्री ने 15 मई 2025 को डायरेक्ट बेनिफिट तकनीक के जरिए सिंगल क्लिक पर ट्रांसफर की थी.