/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/08/lic-stock-price-today-2025-08-08-09-09-50.jpg)
LIC : कंपनी का फोकस ज्यादा मुनाफा देने वाले नॉन-पार प्रोडक्ट्स और पॉलिसी को लंबे समय तक जारी रखने पर है, जिससे आगे VNB मार्जिन बढ़ेगा (AI Image)
LIC Stock Price : इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी का शेयर आज 8 अगस्त 2025 को फोकस में रहने वाला है. कंपनी ने एक दिन पहले तिमाही नतीजे जारी किए थे, जो बाजार के अनुमान के मुताबिक रहे. नतीजों से कुछ पॉजिटिव संकेत भी मिल रहे हैं, जिसके चलते ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इसमें खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने 22 फीसदी रिटर्न का अनुमान लगाते हुए शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1,080 रुपये तय किया है. अभी शेयर 1 साल के हाई से 20 फीसदी डिस्काउंट पर है. यह गुरूवार को 885 रुपये पर बंद हुआ था.
ब्रोकरेज को LIC पर क्यों है भरोसा
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि एलआईसी अपनी इंडस्ट्री में लीडर बनी हुई है और ग्रोथ को दोबारा तेज करने के लिए कुछ ठोस कदम उठा रही है, जैसे: ज्यादा तरह के प्रोडक्ट्स लॉन्च करना, बिग टिकट साइज पॉलिसी या प्लान बेचना, प्रोडक्ट मिक्स को नॉन-पार प्रोडक्ट्स की तरफ मोड़ना, एजेंसी नेटवर्क बढ़ाना और बैंकाश्योरेंस और दूसरे चैनलों से ज्यादा योगदान लेना.
कंपनी का फोकस ज्यादा मुनाफा देने वाले नॉन-पार प्रोडक्ट्स और पॉलिसी को लंबे समय तक जारी रखने पर है, जिससे आगे VNB मार्जिन बढ़ेगा. साथ ही, एलआईसी डिजिटल सुविधाओं को बेहतर बनाने पर काम कर रही है ,ताकि खर्च कम हो सके. पहली तिमाही (Q1FY26) के प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक है, जिसके चलते ब््रोकरेज ने अपने FY26 और FY27 के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है.
अलग-अलग सेगमेंट में, VNB मार्जिन या तो स्थिर रहे हैं या बेहतर हुए हैं. सबसे ज्यादा सुधार इंडिविजुअल नॉन-पार सेगमेंट में देखा गया है. एजेंट्स की पॉलिसी बेचने की संख्या में थोड़ी कमी आई है, लेकिन औसत टिकट साइज 23% बढ़ा है. सम एश्योर्ड 15% बढ़ा है. एलआईसी को उम्मीद है कि आगे पॉलिसी संख्या के हिसाब से एजेंट्स की प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी.
LIC : डिस्ट्रिब्यूशन (सेल्स नेटवर्क)
1QFY26 में एजेंसी चैनल से योगदान 92.3% रहा (1QFY25 में 95.8%), और इंडिविजुअल NBP साल-दर-साल 2% बढ़ा.
बैंकाश्योरेंस से इंडिविजुअल NBP 72% बढ़ा और योगदान 4.2% तक पहुंचा (1QFY25 में 2.6%), क्योंकि एलआईसी ओमनी-चैनल नेटवर्क बनाने पर जोर दे रही है.
Also Read : Swiggy में कमाई का सुनहरा मौका, स्टॉक दे सकता है 85% रिटर्न, 740 रुपये का टारगेट प्राइस
LIC : एजेंसी नेटवर्क
एलआईसी के पास देश का सबसे बड़ा एजेंट नेटवर्क है, लगभग 15 लाख एजेंट्स का.
इनमें से 51.56% एजेंट्स के पास 5 साल से ज्यादा का अनुभव है.
यह पूरी इंडस्ट्री के एजेंट नेटवर्क का 47.1% है.
कंपनी के पास अब 94 बैंकाश्योरेंस पार्टनर, 295 ब्रोकर्स और 177 कॉर्पोरेट एजेंट्स हैं, जो पूरे देश में फैला एक बड़ा नेटवर्क दिखाते हैं.
LIC का कैसा रहा प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 10,987 करोड़ रुपये हो गया है जो पिछले साल की समान तिमाही में 10,461 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम भी बढ़कर 1.19 लाख करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1.13 लाख करोड़ रुपये थी. कंपनी ने कहा कि तिमाही में VNB 20.8 साल दर साल फीसदी से बढ़कर 1,944 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. तिमाही के दौरान कंपनी का सॉल्वेंसी रेश्यो 1.99 गुना से बढ़कर 2.17 गुना हो गया है.
इस दौरान इंडिविजुअल बिजनेस प्रीमियम 6.37 फीसदी बढ़कर 71474 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि ग्रुप बिजनेस प्रीमियम 2.46 फीसदी बढ़कर 47726 करोड़ रुपये रहा. IRDAI के आंकड़ों के मुताबिक LIC की कुल मार्केट हिस्सेदारी 63.51 फीसदी रही. इंडिविजुअल बिजनेस में हिस्सेदारी 38.76 फीसदी रही.
(Disclaimer: शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)