/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/09/xLRCOH6PjPKKvGkJ28vZ.jpg)
LIC Mahila Agent: बीमा सखी भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. दसवीं पास महिलाएं अपने नजदीकी एलआईसी ब्रांच या आधिकारिक वेबसाइट licindia.in/lic-s-bima-sakhi पर जाकर पंजीकरण अप्लाई कर सकती हैं. Photograph: (Screengrab/licindia.in)
LIC Bima Sakhi Online Registration Available, MCA Scheme, Mahila Career Agent: एलआईसी की बीमा सखी योजना की शुरूआत हुए आज एक महीने पूरे हो गए. योजना लॉन्च होने के पहले महीने में बीमा सखी बनने के लिए 52,000 से अधिक महिलाएं रजिस्ट्रेशन करा चुकी हैं. एलआईसी ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक्स पर किए एक पोस्ट में सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने बताया कि योजना शुरू होने के एक महीने पूरे होने के बाद बीमा सखी बनने के लिए 52,511 आवेदन मिल चुके हैं.
एक महीने में 27000 से अधिक महिलाएं बनी बीमा सखी
बीमा सखी बनने के लिए अब तक मिले कुल आवेदन में से 27000 से अधिक महिलाओं को अप्वॉइंटमेंट लेटर मिल चुका है. एलआईसी की ओर से बताया गया कि योजना शुरू होने के एक महीने बाद बीमा सखी के लिए हुए कुल 52,511 रजिस्ट्रेशन में से 27,695 बीमा सखियों को पॉलिसी बेचने के लिए अप्वॉइंटमेंट लेटर जारी किए गए हैं. कंपनी ने बुधवार को अपने बयान में कहा कि 14,583 बीमा सखियों ने पॉलिसी बेचना भी शुरू कर दिया है.
Press Release: Bima Sakhi crosses 50,000 mark#BimaSakhi#LICpic.twitter.com/qlG5aqLSys
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) January 8, 2025
एक साल में देश के हर एक पंचायत में होगीं बीमा सखी
एलआईसी के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि हमारा उद्देश्य एक वर्ष के भीतर देश के हर एक पंचायत में कम से कम एक बीमा सखी की भर्ती करना है. उन्होंने कहा कि एलआईसी उचित कौशल के साथ महिलाओं को तैयार कर और उन्हें डिजिटल उपकरणों के साथ सशक्त बनाकर बीमा सखी धारा को मजबूत कर रही है.
क्या है एलआईसी की बीमा सखी स्कीम?
एलआईसी की बीमा सखी स्कीम की शुरूआत पिछले महीने आज ही के दिन हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 दिसंबर 2024 को हरियाणा के पानीपत से ये स्कीम लॉन्च की थी. बीमा सखी स्कीम 3 सालों के लिए एक स्टाइपेंडरी स्कीम है. जिसमें महिलाओं के पास हुनर सीखकर करियर सवारने और पैसे कमाने का अवसर है.
बीमा सखी योजना के तहत एलआईसी की ओर से पूरे देश में शिक्षित महिलाओं को बीमा एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जा रही है. इस दौरान उन्हें 7000 रुपये रुपये तक मंथली स्टाइपेंड भी मिलनी है. इसके अलावा पॉलिसी बेचकर बीमा सखी बनी महिलाओं के पास कमीशन और बोनस के रूप में अतिरिक्त इनकम करने का भी मौका होगा.
बीमा सखी को मिलने हैं 7000 रुपये मंथली, पॉलिसी बेचने पर होगी अतिरिक्त कमाई
बीमा सखी योजना की सबसे खास बात यह है कि महिला एजेंट को पॉलिसी बेचने पर मिले कमीशन के अलावा तीन साल के लिए मंथली स्टाइपेंड का लाभ भी शामिल है. योजना के अनुसार, हर बीमा सखी को पहले साल 7,000 रुपये हर महीने स्टाइपेंड मिलेगा. पहले साल बेचे गए पॉलिसी में से 65 फीसदी के बनाए रखने पर दूसरे साल 6,000 रुपये मंथली स्टाइपेंड के रूप में मिलेगा. इसी तरह तीसरे साल टार्गेट पूरा करने पर 5,000 रुपये मंथली स्टाइपेंड मिलेंगे. यह मानदेय मूल सहायता भत्ते के रूप में कार्य करता है. इसके अतिरिक्त, महिला एजेंट अपनी बीमा पॉलिसियों के आधार पर कमीशन प्राप्त कर सकती हैं.
अगले 3 साल में दो लाख महिलाएं बनेंगी बीमा सखी
एलआईसी का लक्ष्य अगले तीन साल में दो लाख बीमा सखियों को नियुक्त करना है. बीमा सखी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन जारी है. दसवीं पास 18 से 70 साल की महिलाएं अपने नजदीकी एलआईसी ब्रांच पर जाकर या घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट licindia.in/lic-s-bima-sakhi पर जाकर अप्लाई कर सकती हैं.
बीमा सखी बनने के लिए कैसे करें अप्लाई
LIC की बीमा सखी योजना से महिलाएं न सिर्फ आत्मनिर्भर बन सकेंगी बल्कि वह वित्तीय रूप से सशक्त भी होंगी. पीएम मोदी ने कहा है कि इंश्योरेंस सेक्टर में बीमा सखी की अहम भूमिका होने वाली है, जिससे इंश्योरेंस फॉर ऑल (Insurance for All) मिशन को और मजबूती मिलेगी.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/09/y3VyiEzbd8wjIdL1pDiU.jpg)
अगर आपकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है और आप एलआईसी की बीमा सखी बनना चाहती हैं तो इसके लिए अपने नजदीकी LIC ब्रांच की मदद से अप्लाई कर सकती हैं. आप चाहें तो महिला करियर एजेंट यानी एमसीए बनने के लिए ऑनलाइन माध्यम से LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकती हैं. बता दें कि एलआईसी में महिला एजेंट यानी बीमा सखी बनने के लिए कम्र से कम 10वीं पास होना जरूरी है.
घर बैठे करें अप्लाई
एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in/lic-s-bima-sakhi पर बीमा सखी भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक भी उपलब्ध है. अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स अपनाएं.
- सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in/lic-s-bima-sakhi पर जाएं.
- अब सबसे नीचे नजर आ रहे Click here for Bima Sakhi एक्विव लिंक पर क्लिक करें
- उसके बाद अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, इमेल आईडी, पता भरें.
- अब अगर आप LIC इंडिया के किसी एजेंट/डेवलपमेंट ऑफिसर/कर्मचारी/मेडिकल एक्सामिनर से ताल्लुक रखते हैं तो उसकी जानकारी दें और आखिर में कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अब अगले फेज में राज्य और जिला का चयन होगा. इसे भरकर "Next" बटन पर क्लिक करें.
- उसके बाद जिले के तहत आने वाली शाखाओं के नाम दिखाई देंगे. उस शाखा का चुनाव करें जहां आप कार्य करना चाहती हैं और "Submit Lead Form" पर क्लिक करें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर एक मैसेज नजर आएगा और एप्लिकेशन भरने के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर पर भी मैसेज आएगी.
कौन है योग्य
- एलआईसी की बीमा सखी योजना सिर्फ शिक्षित महिलाओं के लिए हैं.
- बीमा सखी बनने के लिए महिलाओं के पास कम से कम 10वीं पास सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
- कम के कम 18 साल और अधिकतम 70 साल तक की 10वीं महिलाएं बीमा सखी बन सकती हैं
- जिन महिलाओं के पास बैचलर की डिग्री है, तीन साल की ट्रेनिंग के बाद उन्हें एलआईसी में विकास अधिकारी बनने मौका का मिलेगा.
किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
- 10वीं पास सर्टिफिकेट (Matric Certificate/10+2 Pass Marksheet/Bachelar Degree)
- PAN
- आधार कार्ड
- लेटेस्ट फोटो और हस्ताक्षर
- कैंसल चेक
उपरोक्त तीनों कागजात महिला उम्मीदवार द्वारा सेल्फ अटेस्टेड होनी चाहिए. अप्लाई करते समय अधूरी या गलत जानकारी भरने पर आवेदन रिजेक्ट हो सकते हैं.