scorecardresearch

LIC हाउसिंग फाइनेंस ने होम लोन पर घटाया ब्याज, इन ग्राहकों को मिलेगा लाभ

LIC Housing Finance loan rate cut: भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट कट के बाद LIC हाउसिंग फाइनेंस ने 0.25 फीसदी की ब्याज दर कटौती की घोषणा की है. हाउसिंग लोन कंपनी के इस कदम से घर खरीदने वालों को राहत मिलेगी.

LIC Housing Finance loan rate cut: भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट कट के बाद LIC हाउसिंग फाइनेंस ने 0.25 फीसदी की ब्याज दर कटौती की घोषणा की है. हाउसिंग लोन कंपनी के इस कदम से घर खरीदने वालों को राहत मिलेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
LIC Housing Finance Image Company

LIC Housing Finance: कंपनी के बयान के अनुसार, रिवाइज्ड इंटरेस्ट रेट अब 8% से शुरू होंगी, जो पहले के मुकाबले ग्राहकों के लिए एक किफायती विकल्प पेश करती हैं. (Image/Company)

LIC Housing Finance cuts loan rates by 25 per cent : घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. देश की प्रमुख हाउसिंग लोन कंपनी LIC हाउसिंग फाइनेंस ने 0.25 फीसदी की ब्याज दर कटौती की घोषणा की है, जिससे होम लोन अब और अधिक किफायती हो जाएंगे. यह निर्णय भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा महीने के शुरूआत में की गई रेपो रेट कट के बाद लिया गया है. कंपनी की यह नई ब्याज दरें 28 अप्रैल, 2025 से लागू होंगी.

नए और पुराने ग्राहकों को मिलेगा लाभ

एलआईसी की इस सब्सिडियरी कंपनी ने स्पष्ट किया है कि ब्याज दरों में की गई ये कमी LIC Housing Prime Lending Rate (LHPLR) पर लागू होगी, जो कि कंपनी के सभी तरह के लोन के लिए एक बेंचमार्क रेट के रूप में काम करती है. इसका सीधा लाभ मौजूदा उधारकर्ताओं के साथ-साथ नए आवेदकों को भी मिलेगा. इससे मंथली किस्तों यानी ईएमआई (EMI) में राहत मिलेगी और घर खरीदना पहले से अधिक सहज हो जाएगा.

Advertisment

Also read : श्रीराम फाइनेंस ने एफडी पर बढ़ाई ब्याज दरें, जमा पर अब सालाना 8.40% तक रिटर्न, पैसे लगाने से पहले देखें डिटेल

नई दरें 8% से होंगी शुरू

कंपनी के बयान के अनुसार, रिवाइज्ड इंटरेस्ट रेट अब 8% से शुरू होंगी, जो पहले के मुकाबले ग्राहकों के लिए एक किफायती विकल्प पेश करती हैं. यह कदम विशेष रूप से पहली बार घर खरीदने वालों और मध्यम वर्ग के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, जो कम ब्याज दर पर लोन (Home Loan) लेकर अपना खुद का घर खरीदना चाहते हैं.

Also read: NFO Alert : बजाज फिनसर्व के Nifty 50 इंडेक्स फंड में सब्सक्रिप्शन खुला, इस नए फंड ऑफर में क्या है खास, चेक करें हर डिटेल

LIC हाउसिंग फाइनेंस का यह निर्णय न सिर्फ उसकी प्रतिस्पर्धी स्थिति को मजबूत करता है, बल्कि पूरे हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर में ब्याज दरों को लेकर एक सकारात्मक रुझान को भी दर्शाता है. अगर रिजर्व बैंक आगे भी दरों में नरमी बरकरार रखता है, तो होम लोन लेने वालों के लिए आने वाला समय और भी फायदेमंद हो सकता है. कुल मिलाकर, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का यह कदम रियल एस्टेट बाजार में मांग को प्रोत्साहित कर सकता है और घर खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है।

Home Loan