scorecardresearch

श्रीराम फाइनेंस ने एफडी पर बढ़ाई ब्याज दरें, जमा पर अब सालाना 8.40% तक रिटर्न, पैसे लगाने से पहले देखें डिटेल

Shriram Finance FD Rates: एफडी पर श्रीराम फाइनेंस ने आम ग्राहकों को तुलना में 60 साल से ऊपर के निवेशकों को एक्स्ट्रा 0.50% का सालाना रिटर्न और महिला निवेशकों को 0.10% एक्स्ट्रा ब्याज लाभ देने की बात कही है.

Shriram Finance FD Rates: एफडी पर श्रीराम फाइनेंस ने आम ग्राहकों को तुलना में 60 साल से ऊपर के निवेशकों को एक्स्ट्रा 0.50% का सालाना रिटर्न और महिला निवेशकों को 0.10% एक्स्ट्रा ब्याज लाभ देने की बात कही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Shriram Finance FD Rate revises

FD Rate revises : कंपनी एफडी पर नई ब्याज दरें 2 मई 2025 से लागू होगी. (Image: FE File)

Shriram Finance FD Rate revises: फाइनेंशियल सेक्टर की दिग्गज कंपनी श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (SFL) ने अपने निवेशकों को बड़ी राहत देते हुए फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit Interest Rates) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. कंपनी एफडी पर नई ब्याज दरें 2 मई, 2025 से लागू होंगी. ब्याज दरों में यह संशोधन ऐसे समय पर आया है जब निवेशक स्थिर और सुरक्षित आय के विकल्पों की तलाश में हैं, और यह कदम निश्चित रूप से खासकर सीनियर सिटिजन और महिला निवेशकों के लिए आकर्षक साबित हो सकती है.

ब्याज दरों में बदलाव और विशेष लाभ

श्रीराम फाइनेंस के मुताबिक, 2 मई से 12 महीने की एफडी पर निवेशकों को 7.65% सालाना ब्याज मिलेगा, जबकि 24 महीने की एफडी पर 7.90% और 36 महीने की जमा पर सबसे अधिक 8.40% सालाना ब्याज मिलेगा. इसके अलावा, 15 महीने की स्पेशल डिजिटल एफडी योजना के तहत निवेशकों को 7.90% का सालाना रिटर्न दिया जाएगा, लेकिन यह योजना केवल डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ही उपलब्ध होगी.

Advertisment

Also read : 5 साल में करीब 5 गुना हो गए पैसे, SBI म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने कैसे किया ये कमाल

महिला और बुजुर्ग निवेशकों को मिलेगा एक्ट्रा रिटर्न

कंपनी ने बताया कि एफडी पर आम ग्राहकों को तुलना में 60 साल से ऊपर के निवेशकों को एक्स्ट्रा 0.50% का सालाना रिटर्न मिलेगा. वहीं, महिला निवेशकों को 0.10% एक्स्ट्रा ब्याज का लाभ मिलेगा. इतना ही नहीं, जो निवेशक अपनी एफडी को रिनुएल कराते हैं, उन्हें भी 0.25% एक्स्ट्रा सालाना ब्याज दिया जाएगा.

निवेश करते समय इन बातों का भी रखें ध्यान

श्रीराम फाइनेंस की एफडी योजनाओं को रेटिंग एजेंसी ICRA ने ‘AA+ (स्थिर)’ और India Ratings & Research ने ‘IND AA+/Stable’ रेटिंग दी है, जो इसकी सुरक्षा और विश्वसनीयता को दर्शाती है. निवेश 1,000 रुपये के गुणकों में स्वीकार किया जाएगा, और न्यूनतम निवेश रकम 5,000 रुपये तय की गई है. यानी निवेश 5000 रुपये या उससे अधिक रमक से एफडी करा सकते हैं.

Also read : Maruti Suzuki का मुनाफा 4.3% घटकर 3,711 करोड़, निवेशकों को हर शेयर पर 135 रुपये का डिविडेंड

Fixed Deposit Interest Rates