/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/25/0TUIt1x2zAIRsxNup7rL.jpg)
Bajaj Finserv Nifty 50 Index Fund NFO में सब्सक्रिप्शन खुल गया है. (Image : Freepik)
NFO Alert : Bajaj Finserv Nifty 50 Index Fund : बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट ने अपना नया इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. बजाज फिनसर्व निफ्टी 50 इंडेक्स फंड के नाम से लॉन्च यह ओपन-एंडेड स्कीम Nifty 50 इंडेक्स के प्रदर्शन को ट्रैक करती है. यह NFO उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है, जो लॉन्ग-टर्म वेल्थ क्रिएशन के लिए देश की दिग्गज कंपनियों के शेयर्स में निवेश करना चाहते हैं. इस एनएफओ की सब्सक्रिप्शन विंडो 25 अप्रैल 2025 से खुल गई है और 9 मई 2025 तक इसमें निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम में निवेश से पहले NFO की खासियत, रिस्क फैक्टर और निवेश से जुड़े जरूरी डिटेल्स के बारे में जानना जरूरी है.
Nifty 50 को ट्रैक करेगा नया इंडेक्स फंड
यह नया फंड निवेश के लिए Nifty 50 TRI को ट्रैक करेगा. यानी इसका उद्देश्य Nifty 50 इंडेक्स में शामिल कंपनियों के शेयरों में उसी अनुपात में निवेश करना है, जैसा इंडेक्स में होता है. यानी इस स्कीम के फंड मैनेजर देश के इस प्रमुख इंडेक्स के बराबर रिटर्न देने के लिए निवेश करेंगे.
Also read : 5 साल में करीब 5 गुना हो गए पैसे, SBI म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने कैसे किया ये कमाल
इक्विटी में होगा ज्यादातर निवेश
इस स्कीम का 95% से 100% हिस्सा Nifty 50 Index में शामिल कंपनियों के इक्विटी शेयरों में लगाया जाएगा. सिर्फ 0% से 5% हिस्सा ही डेब्ट या मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में रहेगा. इक्विटी में काफी अधिक एक्सपोजर के कारण इस फंड में मार्केट रिस्क भी अधिक रहेगा. इक्विटी में ज्यादातर निवेश होने की वजह से इस स्कीम को रिस्कोमीटर पर बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की कैटेगरी में रखा गया है. इसका मतलब है कि बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति में इसकी फंड वैल्यू में तेजी से बदलाव आ सकता है. इसलिए यह फंड उन निवेशकों के लिए ज्यादा सही है जो लॉन्ग टर्म निवेश की तैयारी रखते हैं और मार्केट से जुड़ा रिस्क बर्दाश्त करने को तैयार हैं.
Nifty 50 इंडेक्स फंड में निवेश के फायदे
Bajaj Finserv Nifty 50 Index Fund एक पैसिव फंड है. लिहाजा इसका एक्सपेंस रेशियो (expense ratio) कम होगा. यानी यह निवेशकों के लिए एक कम खर्च वाला ऑप्शन होगा. साथ ही देश के एक बेहद महत्वपूर्ण इंडेक्स (Nifty 50 TRI) को फॉलो करने की वजह से इस NFO के परफॉर्मेंस को ट्रैक करना आसान होगा. साथ ही देश की टॉप 50 कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश की वजह से इसमें मिड कैप, स्मॉल कैप या सेक्टोरल फंड्स के मुकाबल उथल-पुथल कम होगी और ज्यादा स्टेबल रिटर्न मिलने की उम्मीद रहेगी. लिहाजा, इसे लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन के लिए बेहतर विकल्प माना जा सकता है.
NFO से जुड़ी जरूरी बातें
Bajaj Finserv Nifty 50 Index Fund NFO में सब्सक्रिप्शन की अवधि: 25 अप्रैल 2025 से 9 मई 2025 तक
मिनिमम लंपसम इनवेस्टमेंट : 500 रुपये
मिनिमम SIP : 500 रुपये
एंट्री और एग्जिट लोड: कुछ नहीं
इस स्कीम के फंड मैनेजर इलेश सावला (Ilesh Savla) हैं, जिनके पास 25 साल का तजुर्बा है. वे रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस और Equirus Securities जैसी कंपनियों में काम कर चुके हैं.
यह NFO किनके लिए लिए सही है
Bajaj Finserv Nifty 50 Index Fund का NFO उन निवेशकों के लिए सही विकल्प हो सकता है, जो लार्जकैप स्टॉक्स में लंबी अवधि के लिए निवेश करके वेल्थ क्रिएशन करना चाहते हैं और शेयर बाजार की उथल-पुथल को बर्दाश्त कर सकते हैं. निवेश के बारे में कोई भी फैसला करने से पहले स्कीम से जुड़े दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना और समझना जरूरी है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश के बारे में कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)