scorecardresearch

LIC JEEVAN UTSAV: एलआईसी का ये प्लान कराएगा रेगुलर इनकम, जीवन उत्सव स्कीम का कौन और कैसे उठा सकता है फायदा

यह एक नॉन लिंक्ड और नॉन पार्टिसिपेटिंग स्कीम है, जो होल लाइफ इंश्योरेंस का लाभ देती है. इसमें प्रीमियम की सीमित अवधि होती है, लेकिन लाभ जीवन भर मिलते हैं.

यह एक नॉन लिंक्ड और नॉन पार्टिसिपेटिंग स्कीम है, जो होल लाइफ इंश्योरेंस का लाभ देती है. इसमें प्रीमियम की सीमित अवधि होती है, लेकिन लाभ जीवन भर मिलते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
LIC Jeevan Utsav 2

LIC Plan: एलआईसी जीवन उत्सव प्लान में पॉलिसीहोल्डर को दो इनकम विकल्प - रेगुलर और फ्लेक्सी मिलते हैं. (AI Image)

LIC Jeevan Utsav Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश में भरोसे का दूसरा नाम है. जीवन सुरक्षा और वित्तीय स्थिरता की बात हो तो करोड़ों लोग आज भी LIC की योजनाओं पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं. इसी भरोसे को बरकरार रखता है LIC का जीवन उत्सव प्लान, जो लंबी अवधि की वित्तीय सुरक्षा, गारंटीड आमदनी और आजीवन जीवन कवर का शानदार कॉम्बीनेशन है. यह योजना 29 नवंबर 2023 से लागू हुई है और इसे विशेष रूप से उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो प्रीमियम भुगतान में लचीलापन चाहते हैं और साथ ही भविष्य में एक स्थायी और विश्वसनीय आय का साधन तलाशते हैं.

क्या है LIC जीवन उत्सव योजना?

यह एक नॉन लिंक्ड (Non-Linked) और नॉन पार्टिसिपेटिंग (Non-Participating) स्कीम है, जो होल लाइफ इंश्योरेंस (Whole Life Insurance) का लाभ देती है. इसमें प्रीमियम की सीमित अवधि होती है, लेकिन लाभ जीवन भर मिलते हैं.

Advertisment

Also Read : SBI म्‍यूचुअल फंड की 5 स्‍टार स्‍कीम ने किया कमाल, 22 साल में 135 गुना दे दिया रिटर्न, बॉस्‍केट में कई दिग्गज स्‍टॉक

कौन खरीद सकता है?

न्यूनतम उम्र - 90 दिन का शिशु

अधिकतम उम्र - 65 साल तक

बीमा कवर की शुरुआत - 5 लाख रुपये से, ऊपरी सीमा तय नहीं

प्रीमियम भुगतान की सुविधा

न्यूनतम प्रीमियम अवधि - 5 साल

अधिकतम अवधि - 16 साल यानी, आप कुछ साल प्रीमियम भरें और फिर जीवनभर लाभ पाएं.

गारंटीड बोनस कैसे मिलता है?

प्रीमियम भुगतान के हर साल के अंत में, 1,000 रुपये की बीमित राशि पर 40 रुपये का गारंटीड बोनस जुड़ता है. यानी जितनी बड़ी बीमित राशि होगी, सालाना बोनस उतना ही ज्यादा मिलेगा.

Also read : Return 20% : सिर्फ 120 महीनों में 6 गुना बढ़ी दौलत, HDFC म्‍यूचुअल फंड की 10 साल में सबसे ज्‍यादा रिटर्न वाली स्‍कीम

पॉलिसीहोल्डर को मिलते हैं इनकम के लिए दो विकल्प

एलआईसी जीवन उत्सव प्लान में पॉलिसीहोल्डर को दो इनकम विकल्प - रेगुलर और फ्लेक्सी मिलते हैं. रेगुलर इनकम बेनिफिट के तहत, प्रीमियम भुगतान अवधि पूरी होने के 3 से 6 साल बाद हर साल मूल बीमित राशि का 10% तय इनकम के रूप में मिलता है. वहीं फ्लेक्सी इनकम विकल्प में पॉलिसीहोल्डर इस इनकम को जमा करवा सकता है और जरूरत पड़ने पर बाद में निकाल सकता है, जिस पर 5.5% सालाना कंपाउंडिंग ब्याज भी मिलता है.

रेगुलर इनकम बेनिफिट

प्रीमियम अवधि पूरी होने के 3-6 साल बाद से, हर साल मूल बीमित राशि का 10% पॉलिसीधारक को मिलता रहेगा.

फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट

ग्राहक चाहे तो इस 10% राशि को रोक सकता है और बाद में ज़रूरत पर निकाल सकता है. इस जमा राशि पर 5.5% सालाना कंपाउंडिंग ब्याज मिलेगा.

डेथ बेनिफिट (Death Benefit)

एलआईसी जीवन उत्सव योजना में पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु की स्थिति में सम एश्योर्ड ऑन डेथ (Sum Assured on Death) के साथ अब तक जुड़े सभी गारंटीड बोनस का भुगतान किया जाता है, जो कुल भरे गए प्रीमियम का कम से कम 105% होना जरूरी है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस योजना में मेच्योरिटी (Maturity) पर कोई अलग से राशि नहीं मिलती, क्योंकि जीवन भर की रेगुलर और फ्लेक्सी इनकम मिलती रहती है.

Also read : IPO Alert : Crizac के आईपीओ पर टूट पड़े निवेशक, 60 गुना हुआ सब्सक्राइब, क्या आप चूक गए?

अन्य फायदे

लोन की सुविधा: जमा राशि पर 75% तक का लोन मिल सकता है।

हाई सम एश्योर्ड (High Sum Assured) पर विशेष छूट

5 ऐच्छिक राइडर्स: एक्सीडेंटल डेथ, क्रिटिकल इलनेस, प्रीमियम वेवर आदि भी जोड़े जा सकते हैं.

Also read : LIC Jeevan Utsav: इस स्कीम में आजीवन होगी कमाई, साथ में इंश्योरेंस कवर, लोन की सुविधा के साथ कई फायदे

LIC Jeevan Utsav क्यों है खास?

सीमित समय प्रीमियम भरो, और जीवनभर कमाओ

निवेश के साथ-साथ जीवनभर का सुरक्षा कवच

फिक्स्ड इनकम का विकल्प और जरूरत पड़ने पर फ्लेक्सी निकासी

बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर आयु वर्ग के लिए उपयुक्त

LIC की जीवन उत्सव योजना उन लोगों के लिए आइडियल है जो कम समय में प्रीमियम देकर जीवनभर के लिए एक स्थिर इनकम और सुरक्षा की तलाश में हैं. यह योजना न सिर्फ आर्थिक सुरक्षा देती है, बल्कि मन की शांति भी प्रदान करती है. हालांकि, निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें.

LIC Jeevan Utsav Plan Lic