/financial-express-hindi/media/media_files/Fi5YMaTTIV5GH6s7JWPp.jpg)
SIP in LIC MF Schemes : एलआईसी म्यूचुअल फंड की कई ऐसी स्कीम हैं, जो लंबी अवधि में निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुई हैं. (Pixabay)
SIP in LIC Mutual Fund Schemes : एलआईसी म्यूचुअल फंड (LIC Mutual Funds) की कुछ स्कीम ऐसी हैं, जिन्होंने सिर्फ 2 लाख रुपये के निवेश को 20 साल में 25 लाख रुपये बना दिया. यानी 20 साल में निवेशकों की दौलत में 12.5 गुना का इजाफा कर दिया. एलआईसी ऐसा नाम है, जिसका फाइनेंशियल सेक्टर में ट्रैक रिकॉर्ड बेहद शानदार है. एलआईसी लंबी अवधि में निवेशकों की पूंजी में इजाफा करने के लिए जाना जाता है. एसेट मैनेजमेंट मार्केट में सबसे ज्यादा भरोसेमंद कंपनियों की बात करें तो उनमें से एक एलआईसी म्यूचुअल फंड भी है.
इन स्कीम की रेटिंग भी है बेहतर
एलआईसी म्यूचुअल फंड की कई ऐसी स्कीम हैं, जो लंबी अवधि में निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुई हैं. यह देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन LIC की एक सहयोगी कंपनी है. इस एसेट मैनेजमेंट कंपनी की शुरुआत अप्रैल 1989 में हुई थी और इसने पिछले 30 सालों से लगातार अपनी रेटिंग बेहतर बनाए रखी है. CRISIL जैसी रेटिंग एजेंसियों ने एलआईसी म्यूचुअल फंड को औसत से बेहतर रेटिंग दी है. जानते हैं उन 5 स्कीम के बारे में, जिन्होंने सिर्फ 2 लाख रुपये के निवेश को 20 साल में 25 लाख रुपये कर दिया.
LIC MF BSE Sensex Index Plan
एलआईसी म्यूचुअल फंड बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स प्लान ने 20 साल में लम्प सम करने वालों को एनुअलाइज्ड 13.57 फीसदी रिटर्न दिया है. इसमें 20 साल पहले अगर किसी ने 1.96 लाख रुपये निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 25 लाख रुपये हो गई.
20 साल में लम्स सम रिटर्न : 13.57% सालाना
टारगेट : 25 लाख रुपये जुटाने का
निवेश : 1.96 लाख रुपये
कुल फायदा : 23,04 लाख रुपये
20 साल में SIP करने पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 12.28%
अपफ्रंट इन्वस्टमेंट : 10,000 रुपये
मंथली SIP (20 साल तक) : 5000 रुपये
20 साल में कुल निवेश : 12.10 लाख रुपये
5000 रुपये मंथली SIP की 20 साल में वैल्यू : 48.60 लाख रुपये
LIC MF Large Cap Fund
एलआईसी म्यूचुअल फंड लार्जकैप फंड ने 20 साल में लम्प सम करने वालों को एनुअलाइज्ड 13.40 फीसदी रिटर्न दिया है. इसमें 20 साल पहले अगर किसी ने 2.02 लाख रुपये निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 25 लाख रुपये हो गई.
20 साल में लम्स सम रिटर्न : 13.40% सालाना
टारगेट : 25 लाख रुपये जुटाने का
निवेश : 2.02 लाख रुपये
कुल फायदा : 22.98 लाख रुपये
20 साल में SIP करने पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 12.60%
अपफ्रंट इन्वस्टमेंट : 10,000 रुपये
मंथली SIP (20 साल तक) : 5000 रुपये
20 साल में कुल निवेश : 12.10 लाख रुपये
5000 रुपये मंथली SIP की 20 साल में वैल्यू : 50.54 लाख रुपये
LIC MF ELSS Tax Saver
एलआईसी म्यूचुअल फंड टैक्स सेवर फंड ने 20 साल में लम्प सम करने वालों को एनुअलाइज्ड 13.38 फीसदी रिटर्न दिया है. इसमें 20 साल पहले अगर किसी ने 2.03 लाख रुपये निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 25 लाख रुपये हो गई.
20 साल में लम्स सम रिटर्न : 13.38% सालाना
टारगेट : 25 लाख रुपये जुटाने का
निवेश : 2.03 लाख रुपये
कुल फायदा : 22.97 लाख रुपये
20 साल में SIP करने पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 13.53%
अपफ्रंट इन्वस्टमेंट : 10,000 रुपये
मंथली SIP (20 साल तक) : 5000 रुपये
20 साल में कुल निवेश : 12.10 लाख रुपये
5000 रुपये मंथली SIP की 20 साल में वैल्यू : 56.66 लाख रुपये
LIC MF Nifty 50 Index Plan
एलआईसी म्यूचुअल फंड निफ्टी 50 इंडेक्स फंड ने 20 साल में लम्प सम करने वालों को एनुअलाइज्ड 13 फीसदी रिटर्न दिया है. इसमें 20 साल पहले अगर किसी ने 2.17 लाख रुपये निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 25 लाख रुपये हो गई.
20 साल में लम्स सम रिटर्न : 13% सालाना
टारगेट : 25 लाख रुपये जुटाने का
निवेश : 2.17 लाख रुपये
कुल फायदा : 22.83 लाख रुपये
20 साल में SIP करने पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 12.09%
अपफ्रंट इन्वस्टमेंट : 10,000 रुपये
मंथली SIP (20 साल तक) : 5000 रुपये
20 साल में कुल निवेश : 12.10 लाख रुपये
5000 रुपये मंथली SIP की 20 साल में वैल्यू : 47.45 लाख रुपये
PPF: पीपीएफ से पहले बनाएं 41 लाख रुपये फंड, फिर हर महीने कमाएं 24 हजार रुपये, लाइफ टाइम होगी इनकम
LIC MF Flexi Cap Fund
एलआईसी म्यूचुअल फंड फ्लेक्सी कैप फंड ने 20 साल में लम्प सम करने वालों को एनुअलाइज्ड 12.92 फीसदी रिटर्न दिया है. इसमें 20 साल पहले अगर किसी ने 2.20 लाख रुपये निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 25 लाख रुपये हो गई.
20 साल में लम्स सम रिटर्न : 12.92% सालाना
टारगेट : 25 लाख रुपये जुटाने का
निवेश : 2.20 लाख रुपये
कुल फायदा : 22.80 लाख रुपये
20 साल में SIP करने पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 12.44%
अपफ्रंट इन्वस्टमेंट : 10,000 रुपये
मंथली SIP (20 साल तक) : 5000 रुपये
20 साल में कुल निवेश : 12.10 लाख रुपये
5000 रुपये मंथली SIP की 20 साल में वैल्यू : 49.51 लाख रुपये
(source : value research)
(नोट : हमने यहां एक म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)