/financial-express-hindi/media/media_files/NxDkAqEwkyulZeI7LuVp.jpg)
PPF Rules : पब्लिक प्रोविडेंट फंड की मैच्योरिटी 15 साल होती है. इस स्कीम पर अभी 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. (Pixabay)
Monthly Income From PPF : पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) देश में निवेश और बचत के लिए बेहद लोकप्रिय स्कीम है. पीपीएफ अकाउंट किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं. इस स्मॉल सेविंग्स स्कीम को एक तरह से रिटायरमेंट सेविंग्स स्कीम के रूप में भी जाना जाता है. पब्लिक प्रोविडेंट फंड को मैच्योरिटी के बाद भी एक्सटेंड करने और उसमें से विद्ड्रॉल करने का नियम है. इस खास नियम का फायदा उठाकर हर महीने 24 हजार रुपये टैक्स फ्री इनकम की जा सकती है. इस खास नियम के बारे में आपको जानना चाहिए.
15 साल मैच्योरिटी, 7.1 फीसदी सालाना ब्याज
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की मैच्योरिटी 15 साल होती है. इस स्कीम पर अभी 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. इस स्कीम में एक फाइनेंशियल ईयर में 1.50 लाख रुपये अधिकतम जमा किया जा सकता है. वैसे मैच्योरिटी के बाद भी ज्यादा बड़ा कॉपर्सस तैयार करने के लिए इस स्कीम को आप 5-5 साल के लिए जब तक चाहें, आगे बढ़ा सकते हैं. इसमें एक नियम यह भी है कि मैच्योरिटी के बाद आप चाहें तो इसमें निवेश जारी रखते हुए बढ़ा सकते हैं या बिना कुछ निवेश किए भी एक्सटेंड कर सकते हैं.
अगर आप मैच्योरिटी के बाद निवेश किए स्कीम को एक्सटेंड करते हैं तो आपके क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिलता रहेगा. वहीं अगर निवेश के साथ आगे बढ़ाते हैं तो यह स्कीम उसी तरह से काम करेगी, जिस तरह से मैच्योरिटी के पहले.
Mutual Funds Return : 3 साल में हाइएस्ट रिटर्न वाली 5 स्कीम, सभी ने डबल किए पैसे, 187% तक ग्रोथ
मैच्योरिटी पर मिल सकता है 41 लाख
एक वित्त वर्ष में जमा : 1.50 लाख रुपये
सालाना ब्याज : 7.1 फीसदी
मैच्योरिटी अवधि : 15 साल
मैच्योरिटी पर फंड : 40,68,209 रुपये
कैसे बनेगा 1 करोड़ रुपये फंड
यहां 15 साल की मैच्योरिटी के बाद 5 साल और 5 साल के लिए 2 बार स्कीम एक्सटेंड करते हैं तो .....
एक वित्त वर्ष में जमा : 1.50 लाख रुपये
सालाना ब्याज : 7.1 फीसदी
निवेश की कुल अवधि : 25 साल
25 साल बाद फंड : 1.02 करोड़ रुपये
PPF : कैसे होगी 24,000 रुपये मंथली इनकम
यहां आपने 15 साल तक स्कीम चलाया और 40,68,209 रुपये का फंड तैयार कर लिया. अब आप इसे 5 साल के लिए बिना कुछ निवेश किए एक्सटेंड करते हैं तो क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं एक साल में एक बार में आप कितनी भी रकम निकाल सकते हैं. मान लिया कि आपने सिर्फ एक साल में एक बार ब्याज का ही पैसा निकालने की योजना बनाई.
यहां आपके क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. यह एक साल में 2,88,843 रुपये होगा. आप एक साल में एक बार में इस पूरी ब्याज की रकम को निकाल सकते हैं. इसे 12 महीनों में बांट दें तो 24,000 रुपये महीना होगा. वहीं इस निकासी पर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा.
PPF : अगर 1 करोड़ फंड बनाने के बाद करनी है मंथली इनकम
यहां आपने 25 साल तक स्कीम चलाया और 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर लिया. अब आप इसे 5 साल के लिए बिना कुछ निवेश किए एक्सटेंड करते हैं तो क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं एक साल में एक बार में आप कितनी भी रकम निकाल सकते हैं. मान लिया कि आपने सिर्फ एक साल में एक बार ब्याज का ही पैसा निकालने की योजना बनाई.
1 करोड़ रुपये पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से अकाउंट में एक साल में 7,31,300 रुपये ब्याज जुड़ेगा. आप एक साल में एक बार में इस पूरी ब्याज की रकम को निकाल सकते हैं. इसे 12 महीनों में बांट दें तो करीब 60,000 रुपये महीना होगा. वहीं इस निकासी पर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा.
(source : india post, clear tax)