/financial-express-hindi/media/media_files/E93sz2CpXcfgzIeF8clX.jpg)
बैंक रेगूलर बेसिस पर एमसीएलआर का आकलन करते हैं. इस महीने देश के किन टॉप बैंकों ने एमसीएलआर में बदलाव किए यहां डिटेल चेक कर सकते हैं. (Image: Pixabay)
जून के पहले हफ्ते में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक हुई और इसमें सेंट्रल बैंक ने ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया. आरबीआई का मानना है कि अब भी देश में महंगाई से लड़ने की जरुरत है. जिसकी वजह से ब्याज दरों में ऊंचा रखना काफी जरूरी है. हाल में आरबीआई की बैठक के बाद कुछ बैंकों ने लोन की ब्याज दरों में इजाफा किया हैं. जून में उठाए गए इस कदम से इन बैंकों के लोन महंगे हो गए हैं. बैंक रेगूलर बेसिस पर एमसीएलआर का आकलन करते हैं. इस महीने देश के किन टॉप बैंकों ने एमसीएलआर में इजाफा किया यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.
इन बैंकों ने ब्याज दरों में की बढ़ोतरी
यस बैंक की लोन रेट्स
यस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 1 जून 2024 से लागू हैं. यस बैंक की ओवरनाइट एमसीएलआर 9.25 फीसदी है. एक महीने के लिए एमसीएलआर आधारित लोन रेट 9.55 फीसदी है.
तीन महीने की एमसीएलआर 10.20 फीसदी है. छह महीने की एमसीएलआर 10.45 फीसदी है और एक साल टेन्योर वाले लोन के लिए एमसीएलआर 10.60 फीसदी है.
पीएनबी की ब्याज दरें
पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट एमसीएलआर 8.25 फीसदी है. एक महीने के लिए एमसीएलआर 8.30 फीसदी है. तीन महीने की दर 8.50 फीसदी है.
एक साल टेन्योर वाले लोन के लिए एमसीएलआर 8.85 फीसदी और तीन साल के लिए एमसीएलआर 9.10 फीसदी है. नई दरें 1 जून 2024 से लागू हैं.
Also read : Upcoming IPOs: बैंक में पैसे रखकर रहें तैयार, इस हफ्ते आने वाले हैं 9 आईपीओ
एचडीएफसी बैंक ने बढ़ाई दरें
एचडीएफसी बैंक की ओवरनाइट एमसीएलआर अब 8.95% हो गई है. एक महीने की एमसीएलआर अब 9% है.
तीन महीने की एमसीएलआर 9.15% और छह महीने की 9.30% है. बैंक ने एक और दो साल की एमसीएलआर 9.30% कर दी है. इसके अलावा 3 साल की एमसीएलआर 9.35% है. नई दरें 7 जून 2024 से लागू हैं.
कैनरा बैंक ने भी किया इजाफा
कैनरा बैंक की ओवरनाइट लेंडिंग रेट 8.15 फीसदी है. एक महीने की दर 8.25 फीसदी है. तीन महीने की दर 8.35 फीसदी है. छह महीने की दर 8.70 फीसदी है. एक साल की दर 8.90 फीसदी है. दो साल की दर 9.20 फीसदी है. तीन साल की दर 9.30 फीसदी है. नई दरें 12 जून 2024 से लागू हैं.
आईडीबीआई बैंक ने भी किया है इजाफा
आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार, ओवरनाइट एमसीएलआर 8.35 फीसदी है. एक महीने टेन्योर वाले लोन के लिए एमसीएलआर 8.50 फीसदी है.
आईडीबीआई बैंक के ग्राहकों के लिए तीन महीने की एमसीएलआर दर 8.80 फीसदी है. छह महीने की एमसीएलआर 9 फीसदी है. एक साल का एमसीएलआर 9.05 फीसदी है. दो साल का एमसीएलआर 9.60 फीसदी है. तीन साल की एमसीएलआर रेट 10 फीसदी है. नई दरें 12 जून 2024 से लागू हैं.
Also read : SBI Hikes MCLR: आज से एसबीआई का लोन हुआ महंगा, बैंक ने 0.1% बढ़ाई ब्याज दर
एसबीआई का भी लोन हुआ महंगा
एसबीआई की एमसीएलआर दरें 8.10 फीसदी से 8.95 फीसदी के बीच होंगी. बैंक ने 15 जून से सभी टेन्योर वाले लोन के लिए 10 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.1 फीसदी लेंडिंग रेट (MCLR) बढ़ाई. एसबीआई ने एक माह और तीन महीने की एमसीएलआर को भी 0.1 फीसदी बढ़ाया है. इस बढ़त से दोनों अवधि की एमसीएलआर 8.30 फीसदी हो गई है.
बैंक ने छह माह और एक साल की एमसीएलआर को 0.1 फीसदी बढ़ाया है. जिससे समान अवधि की एमसीएलआर क्रमशः 8.65 और 8.75 हो गई है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने ओवर नाइट यानी एक दिन की एमसीएलआर में भी समान दर से बदलाव किया है. एसबीआई ने ओवरनाइट एमसीएलआर को 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.10 फीसदी कर दी हैं. एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 2 साल टेन्योर वाले लोन के लिए लेंडिंग रेट 8.85 और और 3 साल टेन्योर वाले लोन के लिए लेंडिंग रेट 8.95 कर दिया गया है.
बता दें कि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिग रेट्स यानी एमसीएलआर (MCLR) उस मिनिमम इंट्रस्ट रेट को कहते हैं जिसके नीचे कोई बैंक या वित्तीय संस्थान आम लोगों को लोन और कर्ज नहीं दे सकता है. इसकी कैलकुलेशन बैंकों द्वारा फंड की मार्जिनल कॉस्ट, ऑपरेशनल कॉस्ट, टेन्योर प्रीमियम और नेगेटिव कैरी-ऑन कैश रिजर्व रेश्यो को ध्यान में रखने के बाद की जाती है.