scorecardresearch

Ladki Bahin Yojana: इस दिन तक आ जाएगी लाडकी बहिण योजना की अगली किस्त, 2100 या 1500, लाभार्थियों को कितनी मिलेगी रकम? लेटेस्ट अपडेट

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना की अगली किस्त जल्द ही महिला लाभार्थियों के खाते में आएगी. महायुति गठबंधन के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई है.

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना की अगली किस्त जल्द ही महिला लाभार्थियों के खाते में आएगी. महायुति गठबंधन के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
majhi ladki bahin IE File

Ladki Bahin Yojana:मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना ( हिंदी में - लाडली बहना योजना) को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है. महाराष्ट्र सरकार में महिला और बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के महिला लाभार्थियों को मासिक किस्त का वितरण फिर से शुरू हो गया है. महाराष्ट्र में चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण कुछ समय के लिए किस्त के वितरण पर रोक लगा दी गई थी.उन्होंने बताया कि फेजवाइज (योजना के तहत) किस्त का वितरण किया जाएगा. महाराष्ट्र में पिछले महीने विधानसभा चुनाव कराए गए. चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू रही थी. 

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अदिति तटकरे ने एक्स पर किए पोस्ट के जरिए बताया कि पहले फेज में लगभग 12.9 लाख महिला लाभर्थियों (12,87,503 महिलाओं) को सम्मान निधि वितरित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. दूसरे फेज में राज्य की करीब 68 लाख महिला लाभार्थियों (67,92,292 महिलाओं) को दिसंबर महीने का सम्मान निधि वितरित करने की प्रक्रिया चल रही है. महायुति गठबंधन के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में महिला और बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए पोस्ट में यह जानकारी दी है.

Advertisment

Also read : राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए नहीं लगाने होंगे दफ्तर के चक्कर, फोन पर मिनटों में होगा काम

एक्स पर माराठी भाषा में मंगलवार को किए पोस्ट के जरिए अदिति तटकरे ने कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार के नेतृत्व में "मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना" सफलतापूर्वक चल रही है.

जल्द आने वाली है लाडकी बहिण योजना की किस्त

महाराष्ट्र सरकार ने इस साल की शुरुआत में पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की शुरूआत की थी. माना जा रहा है कि इस योजना ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन को चुनाव में मिली प्रचंड जीत में बड़ी भूमिका निभाई. तटकरे ने समाचार एंजेसी पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि इस योजना के तहत फिलहाल 2.34 करोड़ लाभार्थी हैं. उन्होंने कहा कि आज से किस्त का डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर शुरू हो गया है. 1,500 रुपये हस्तांतरित किए जाएंगे और चार दिन बाद यह जानकारी उपलब्ध होगी कि कितने लाभार्थियों को राशि दी गई.

Also read : Income Tax : टैक्स विवाद या बकाया आयकर में सरकार से लेनी है राहत? 31 दिसंबर तक जरूर पूरा कर लें ये काम

रजिस्ट्रेशन के अनुरूप लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि होगी. इस योजना के तहत हर महीने 2,100 रुपये प्रदान करने के वादे को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहले ही कह चुके हैं कि अगले बजट में इस संबंध में फैसला लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि लाभार्थियों की समीक्षा इस संबंध में मिलने वाली शिकायतों पर निर्भर करेगी. तटकरे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह सहायता महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने और उनके परिवारों को स्थिरता प्रदान करने के लिए है. इसका उद्देश्य न केवल सशक्तीकरण, बल्कि उनका आत्मविश्वास बढ़ाना भी है. उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि इस योजना से मिलने वाली वित्तीय सहायता उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी.

आखिरी किस्त इस तारीख को की गई थी जारी 

पिछला पेमेंट अक्टूबर और नवंबर के लिए 9 अक्टूबर 2024 को किया गया था, जिससे लगभग 2.34 करोड़ लाभार्थियों को फायदा हुआ. बताया जा रहा है कि जिन आवेदकों ने अब तक योजना के तहत कोई राशि नहीं हासिल की है, उन्हें दिसंबर की किस्त में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है, और विवादित आवेदनों की पूरी समीक्षा की जाएगी.

Ladli Behna Yojana Eknath Shinde Maharashtra Devendra Fadnavis Ajit Pawar