scorecardresearch

15 साल में 20% तक सालाना रिटर्न, 1 लाख का निवेश करने वालों को मिला 14 लाख, इन 5 मिडकैप फंड ने किया कमाल

Midcap Funds : अगर 1 लाख रुपये निवेश करें और सिर्फ 15 साल में आपका पैसा 14 गुना बढ़ जाए तो सोचिए ये कितने फायदे की डील है. लेकिन इतना बंपर मुनाफा मिल कहां रहा है. ये कारनामा किया है म्यूचुअल फंड की 5 मिडकैप स्कीम ने.

Midcap Funds : अगर 1 लाख रुपये निवेश करें और सिर्फ 15 साल में आपका पैसा 14 गुना बढ़ जाए तो सोचिए ये कितने फायदे की डील है. लेकिन इतना बंपर मुनाफा मिल कहां रहा है. ये कारनामा किया है म्यूचुअल फंड की 5 मिडकैप स्कीम ने.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
large and mid cap funds, mutual fund investment, best equity funds, why invest in large and mid capo fund, लार्ज एंड मिड कैप फंड, low risk investment

Highest Return : कम से कम 7 से 10 साल या इससे भी अधिक की अवधि तक निवेश बनाए रखने का लक्ष्‍य है, तो हाई रिटर्न के लिए मिडकैप फंड बेस्‍ट विकल्‍प हो सकते हैं. (Freepik)

High Return in Midcap Funds : अगर आप 1 लाख रुपये निवेश करें और सिर्फ 15 साल में आपका पैसा 14 गुना बढ़ जाए तो सोचिए ये किने फायदे की डील है. लेकिन इतना बंपर मुनाफा मिल कहां रहा है. ये कारनामा किया है म्यूचुअल फंड की 5 मिडकैप स्कीम ने, जो बीते 15 साल से 18 से 20 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दे रही हैं. इन मिडकैप फंडों ने लंबी अवधि के रिटर्न चार्ट पर लगातार डॉमिनेट किया है. 

लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट विकल्प 

इनेंशियल एडवाइजर भी सलाह देते हैं कि कम से कम 7 से 10 साल या इससे भी अधिक की अवधि तक निवेश बनाए रखने का लक्ष्‍य है, तो हाई रिटर्न के लिए मिडकैप फंड बेस्‍ट विकल्‍प हो सकते हैं. अगर आप भी निवेश के लिए कुछ बेहतरीन मिडकैप म्‍यूअुलल फंड की तलाश कर रहे हैं तो इन 5 स्‍कीम पर नजर रख सकते हैं. 

Advertisment

Also Read : Return का किंग : 2,000 रुपये की SIP से मिल गया 2 करोड़, लम्‍प सम करने वालों को 78 गुना रिटर्न

SIP में भी कमाल का रिटर्न  

इन 5 मिडकैप फंड (Midcap Mutual Funds) ने जहां एकमुश्‍त निवेश करने पर 18 से 19 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. वहीं इनमें एसआईपी करने वालों को एनुअलाइज्‍ड 18 से 21 फीसदी रिटर्न मिला है. सभी ने 10,000 रुपये की एसआईपी को 1 करोड़ रुपये में बदल दिया. एक और खास बात है कि इन सभी की रेटिंग 3 स्‍टार से 5 स्‍टार है. इनकी खासियत है कि इन्‍होंने सिर्फ 15 साल में ही नहीं, बल्कि ज्‍यादातर फेज में अच्‍छा प्रदर्शन कर अपना ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत किया है.

HDFC Mid-Cap Opportunities Fund

रेटिंग : 5 स्‍टार
फंड का लेटेस्‍ट एसेट्स : 79,718 करोड़ रुपये 

15 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 19.14%
15 साल पहले वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
अब निवेश की वैल्‍यू : 13,83,133 रुपये  (13.83 लाख)

15 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 20%
अफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
मंथली एसआईपी अमाउंट : 10,000 रुपये 
15 साल में एसआईपी की वैल्‍यू : 1,11,73,394 रुपये (1.12 करोड़)

Also Read : LIC के लार्जकैप फंड ने 31 साल में 6% से कम दिया रिटर्न, लॉन्‍ग टर्म में हमेशा नहीं है हाई रिटर्न की गारंटी

Edelweiss Mid Cap Fund

रेटिंग : 4 स्‍टार
फंड का लेटेस्‍ट एसेट्स : 10,028 करोड़ रुपये

15 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 19.12%
15 साल पहले वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
अब निवेश की वैल्‍यू : 13,79,654 रुपये  (13.80 लाख)

15 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 20.71%
अफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
मंथली एसआईपी अमाउंट : 10,000 रुपये 
15 साल में एसआईपी की वैल्‍यू : 1,18,52,042 रुपये (1.19 करोड़)

Also Read : 15 लाख रुपये निवेश से हर महीने कर सकते हैं 1.25 लाख इनकम, ये है SWP कैलकुलेशन

Invesco India Mid Cap Fund

रेटिंग : 4 स्‍टार
फंड का लेटेस्‍ट एसेट्स : 6,641 करोड़ रुपये

15 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 18.83%
15 साल पहले वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
अब निवेश की वैल्‍यू : 13,30,122 रुपये  (13.30 लाख)

15 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 20.13%
अफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
मंथली एसआईपी अमाउंट : 10,000 रुपये 
15 साल में एसआईपी की वैल्‍यू : 1,12,23,822 रुपये (1.12 करोड़)

Kotak Emerging Equity Fund

रेटिंग : 4 स्‍टार
फंड का लेटेस्‍ट एसेट्स : 6,641 करोड़ रुपये

15 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 17.77%
15 साल पहले वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
अब निवेश की वैल्‍यू : 11,62,840 रुपये  (11.63 लाख)

15 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 19.71%
अफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
मंथली एसआईपी अमाउंट : 10,000 रुपये 
15 साल में एसआईपी की वैल्‍यू : 1,07,92,025 रुपये (1.08 करोड़)

Also Read : EPF : हर साल 10% सैलरी बढ़े तो पीएफ से कितना बनेगा फंड, 25 की उम्र में 15,000 रुपये बेसिक पर कैलकुलेशन

Baroda BNP Paribas Midcap Fund

रेटिंग : 3 स्‍टार
फंड का लेटेस्‍ट एसेट्स : 2,137 करोड़ रुपये

15 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 17.77%
15 साल पहले वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
अब निवेश की वैल्‍यू : 11,09,230 रुपये  (11.09 लाख)

15 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 18.14%
अफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
मंथली एसआईपी अमाउंट : 10,000 रुपये 
15 साल में एसआईपी की वैल्‍यू : 93,27,232 रुपये (93.27 लाख)

(source : value research)

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Sip Mutual Fund Midcap Funds