/financial-express-hindi/media/media_files/qmQpTpBzbwbm5u4lDiOY.jpg)
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: 1 करोड़ परिवारों को मुफ्त बिजली देने की रूफटॉप सोलर पावर स्कीम को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. (Image : Pixabay)
Cabinet Approves PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana for 300 units free electricity: मोदी सरकार की कैबिनेट ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट ने इस योजना के तहत 1 करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर पावर सिस्टम लगाने के लिए कुल 75,021 करोड़ रुपये के खर्च को मंजूरी दे दी है. मोदी सरकार की इस योजना का एलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2024 को पेश बजट में किया था. उसके बाद 13 फरवरी 2024 को पीएम मोदी (Narendra Modi) ने इस स्कीम को लॉन्च किया था, जिसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी थी.
अनुराग ठाकुर ने दी फैसले की जानकारी
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में आज कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' (PM-Surya Ghar Muft Bijli Yojana) को मंजूरी दे दी गई है. इस स्कीम के तहत 1 करोड़ परिवारों को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी.” उन्होंने कहा, "2025 तक केंद्र सरकार की सभी इमारतों पर रूफटॉप सोलर सिस्टम प्राथमिकता के आधार पर लगा दिए जाएंगे."
#WATCH | Union Minister Anurag Thakur says, "Today cabinet meeting was held under the leadership of PM Modi. 'PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana' has been approved today, one crore families will get 300 units of free electricity under this scheme..." pic.twitter.com/vWWHHYUK1u
— ANI (@ANI) February 29, 2024
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए कैसे करें आवेदन
आप “पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना” के तहत अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं. इस पैनल के शुरू होने के बाद आपको हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलने लगेगी. यह सुविधा हासिल करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद आपको क्या करना है, इसकी जानकारी हम यहां दे रहे हैं :
स्टेप 1 : पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले “अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर” पर क्लिक करें.
कंज्यूमर रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा. वहां रजिस्ट्रेशन फॉर लॉगिन पर क्लिक करें.
अपना राज्य और जिला (District) चुनें
अपनी बिजली वितरण कंपनी (Electricity Distribution Company / Utility) को सेलेक्ट करें.
अपना बिजली उपभोक्ता नंबर (Consumer Account Number) दर्ज करें.
अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एंटर करें.
पोर्टल पर दिए जाने वाले अन्य निर्देशों पालन करें.
स्टेप 2
उपभोक्ता नंबर और मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.
फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें.
स्टेप 3
डिस्कॉम से व्यवहार्यता अनुमोदन (feasibility approval) मिलने का इंतजार करें.
फिजिबिलिटी अप्रूवल मिलने के बाद अपने डिस्कॉम में रजिस्टर किसी वेंडर से संपर्क करके सोलर पैनल इंस्टॉल करें.
स्टेप 4
सोलर पैनल का इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने के बाद उसका विवरण जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें.
स्टेप 5
नेट मीटर लगने और डिस्कॉम द्वारा निरीक्षण के बाद आपको पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट मिल जाएगा.
स्टेप 6
एक बार जब कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाने पर पोर्टल के माध्यम से बैंक खाते का विवरण और एक कैंसिल किया हुआ चेक जमा करें. इसके बाद 30 दिनों के भीतर आपको अपने बैंक खाते में सब्सिडी मिल जाएगी.
कितनी मिलेगी सब्सिडी
आधिकारिक पोर्टल पर दी गई जानकारी के मुताबिक रेजिडेंशियल हाउसहोल्ड्स को 2 किलोवॉट (kW) तक कैपेसिटी वाले सोलर प्लांट के लिए 30 हजार रुपये प्रति किलोवॉट और 3 kW तक की अतिरिक्त कैपेसिटी के लिए 18 हजार रुपये प्रति किलोवॉट की दर से सब्सिडी दी जाती है. 3 kW से ज्यादा कैपेसिटी वाले प्लांट्स के लिए सब्सिडी की अधिकतम राशि 78 हजार रुपये रखी गई है.