scorecardresearch

Multi Asset Funds : '3 के पावर' के साथ शुरू करें अपना नया साल, 2025 में मल्टी एसेट फंड बन सकते हैं वेल्थ क्रिएटर

Invest for 2025 : मल्टी एसेट फंड अलग अलग एसेट क्लास के साथ एक डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो, मजबूत रिस्‍क एडजस्टेड रिटर्न प्रदान कर सकता है,  जिससे आप वित्तीय रूप से सफल होने के रास्ते पर किसी भी गतिरोध का सामना कर सकते हैं.

Invest for 2025 : मल्टी एसेट फंड अलग अलग एसेट क्लास के साथ एक डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो, मजबूत रिस्‍क एडजस्टेड रिटर्न प्रदान कर सकता है,  जिससे आप वित्तीय रूप से सफल होने के रास्ते पर किसी भी गतिरोध का सामना कर सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NFO Review, NFO Alert, Invesco India Business Cycle Fund, Invesco India Mutual Fund, Invesco Mutual Fund, How Business Cycle Fund Works, इनवेस्‍को इंडिया बिजनेस साइकिल फंड

Investment Strategy : मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड निवेशकों को सिंगल इन्वेस्टमेंट के जरिए डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो प्रदान करते हैं. (Pixabay)

Why Should You Invest in Multi Asset Allocation Fund : जैसे-जैसे नया साल करीब आ रहा है, ऐसे मजबूत निर्णय लेने का भी समय नजदीक आ रहा है, जिससे वित्तीय रूप से सुरक्षित भविष्य की नींव रखी जा सके. ऐसा ही एक ताकतवर संकल्प है - साल 2025 में मल्टी-एसेट फंड के जरिए 3 की ताकत का लाभ उठाकर अपनी दौलत में इजाफा करना. मल्टी एसेट फंड लग अलग एसेट क्लास के साथ एक अच्छी तरह से डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो, मजबूत रिस्‍क एडजस्टेड रिटर्न प्रदान कर सकता है,  जिससे आप वित्तीय रूप से सफल होने के रास्ते पर किसी भी गतिरोध का अच्छी तरह से सामना कर सकते हैं. मल्टी एसेट एलोकेशन स्ट्रैटेजी पर बड़ौदा बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है.  

Rules of Investing : 5 साल से कम समय में डबल, 8 साल से कम समय में ट्रिपल हो जाएगा पैसा, ये फॉर्मूला समझाएगा कहां करें निवेश

Advertisment

क्या है मल्टी एसेट अलोकेशन फंड

मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड निवेशकों को सिंगल इन्वेस्टमेंट के जरिए डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो प्रदान करते हैं. इनका निवेश इक्विटी, डेट, गोल्ड के अलावा रियल एस्टेट जैसे एसेट क्लास में होता है. इनकी यही खासियत निवेशकों को बेस्ट रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न प्रदान करने की क्षमता रखती है.

इन फंडों का उद्देश्य कई एसेट क्लास में मल्टी-एसेट अलोकेशन के माध्यम से निवेश पोर्टफोलियो को बढ़ाना और डाइवर्सिफिकेशन लाना है. फंड का लक्ष्य सिर्फ एक ही एसेट क्लास में निवेश से जुड़े रिस्क को कम करना है.

Return in IPO : हाई रिटर्न का राज, 2024 में छोटे साइज वाले आईपीओ ने कराई सबसे ज्यादा कमाई, 100 से 300% तक बढ़ा पैसा

स्थिरता के साथ और हाई ग्रोथ के अवसर

मल्टी एसेट फंड को सबसे अलग बनाने वाली बात यह है कि यह फंड मैनेजर्स को पोर्टफोलियो को ऑप्टिमाइज करने की छूट देता है. उदाहरण के लिए, इक्विटी सेगमेंट में फंड मैनेजर लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक में निवेश कर सकते हैं, जिससे स्थिरता और हाई ग्रोथ के अवसरों का सही तरीके से मिश्रण सुनिश्चित हो पाता है. इसी तरह, डेट सेगमेंट में, फंड मैनेजर बाजार की स्थितियों के आधार पर ड्यूरेशन को समायोजित कर सकता है और गवर्नमेंट सिक्योरिटीज (सरकारी प्रतिभूतियों) या हाई क्वालिटी वाले कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश कर सकता है. दूसरे शब्दों में, जैसे एक मल्टी विटामिन टॉनिक में सूक्ष्म पोषक तत्व और ट्रेस मिनरल/तत्व होते हैं, वैसे ही मल्टी एसेट फंड, निवेश के एक ही विकल्प में सभी कमियों को पूरा करने की अनुमति देता है.

Return King : 15 साल के किंग बने ये 4 म्यूचुअल फंड, सभी ने 10000 रुपये SIP को बनाया 1 करोड़, लम्‍प सम पर 15 से 17 गुना रिटर्न

मल्‍टी एसेट फंड में क्यों करें निवेश?

बड़ौदा बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड के अनुसार मल्टी एसेट फंड एक संपूर्ण पोर्टफोलियो बनाने के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन प्रदान करते हैं. एसेट क्लास में संतुलित आवंटन से जोखिम कम होते हैं, जिससे लगातार और स्थिर रिटर्न सुनिश्चित हो पाता है. मल्टी एसेट फंड इस बात का लाभ उठाते हैं कि एसेट क्लास अक्सर अलग-अलग बाजार स्थितियों के तहत अलग-अलग प्रदर्शन करते हैं.

ऐतिहासिक रूप से, डेटा दिखाता है कि इक्विटी और फिक्स्ड इनकम आवंटन के साथ सोने में निवेश करने से पोर्टफोलियो के प्रदर्शन में सुधार होता है. इस रणनीति ने निगेटिव रिटर्न की संभावना को कम किया, जबकि 10 फीसदी से अधिक रिटर्न की संभावना को बढ़ाया. जबकि पिछला प्रदर्शन भविष्य के परिणामों की गारंटी नहीं देता है, विश्लेषण से पता चलता है कि पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाइड करने के लिए सोना एक प्रभावी विकल्प है और पोर्टफोलियो के प्रदर्शन में अपना बेहतर योगदान दे सकता है.

High Return : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की स्कीम ने वनटाइम 1 लाख निवेश को बनाया 1.50 करोड़, 3000 रुपये की SIP से मिले पूरे 2.5 करोड़

निवेश पोर्टफोलियो के लिए “मल्टीविटामिन”

बड़ौदा बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड ने बड़ौदा बीएनपी परिबा मल्टी एसेट फंड का उदाहरण देते हुए बताया कि इस फंड ने अपनी शुरुआत के बाद से, इस फंड ने 19.98 फीसदी सालाना की दर से मजबूत रिटर्न दिया है, जो इसके बेंचमार्क के रिटर्न 18.91 फीसदी सालाना की तुलना में बेहतर प्रदर्शन है. इस फंड की शुरूआत 19 दिसंबर 2022 को हुई थी. इस फंड का लक्ष्य हर एसेट क्लास में आने वाली तेजी का लाभ उठाना है, जबकि बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान पोर्टफोलियो के नुकसान को कम करना है.

बड़ौदा बीएनपी परिबा मल्टी एसेट फंड इक्विटी की ग्रोथ क्षमता, डेट की स्थिरता, सोने के डाइवर्सिफिकेशन और REITs (रीट्स) / InvITs (इनविट्स) की यूनिट की आय क्षमता को जोड़ता है. यह मिश्रण पोर्टफोलियो के लिए मल्टीविटामिन के रूप में काम करता है. 30 नवंबर 20024 तक पोर्टफोलियो आवंटन की बात करें तो करीब 69 फीसदी निवेश इक्विटी में, 15 फीसदी निवेश सोने में और 16 फीसदी निवेश डेट और कैश में है.

(सोर्स: *अप्रैल 2002 से 30 नवंबर 2024 तक का डेटा, रिटर्न 30 अप्रैल 2005 से 30 नवंबर 2024 तक डेली बेसिस पर कैलकुलेट किए गए डेली 3-ईयर रोलिंग का एवरेज है.)

Multi Asset Allocation Fund Multi Asset Allocation