scorecardresearch

Return King : 15 साल के किंग बने ये 4 म्यूचुअल फंड, सभी ने 10000 रुपये SIP को बनाया 1 करोड़, लम्‍प सम पर 15 से 17 गुना रिटर्न

SIP Investors : म्यूचुअल फंड मार्केट में निवेशकों की भागीदारी दिन प्रति दिन लगातार बढ़ रही है. निवेशक का आकर्षण म्‍यूचुअल फंड खासतौर से इक्विटी म्‍यूचुअल फंड की ओर बढ़ रहा है और निवेश के लिए इक्विटी स्‍कीम इनकी पहली पसंद बन रही हैं.

SIP Investors : म्यूचुअल फंड मार्केट में निवेशकों की भागीदारी दिन प्रति दिन लगातार बढ़ रही है. निवेशक का आकर्षण म्‍यूचुअल फंड खासतौर से इक्विटी म्‍यूचुअल फंड की ओर बढ़ रहा है और निवेश के लिए इक्विटी स्‍कीम इनकी पहली पसंद बन रही हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Apollo Micro Systems, Defense stock, Multibagger stock, 2800% return, 5-year performance, Indian defense sector, PSU defense company, Top multibagger defense stocks in India

SIP Return : म्यूचुअल फंड की कई स्कीम हैं, जिन्होंने बीते 15 साल में SIP करने वालों को 20 से 22% एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. (Pixabay)

Mutual Fund Top SIP Return in 15 Years : म्यूचुअल फंड मार्केट में निवेशकों की भागीदारी दिन प्रति दिन लगातार बढ़ती जा रही है. निवेशक का आकर्षण म्‍यूचुअल फंड खासतौर से इक्विटी म्‍यूचुअल फंड की ओर बढ़ रहा है और निवेश के लिए इक्विटी स्‍कीम इनकी पहली पसंद बन रही हैं. इसकी एक वजह, यहां मिलने वाला हाई रिटर्न है. म्यूचुअल फंड में भी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) ज्यादा पॉपुलर हो रहा है, जहां निवेशक एक साथ रकम लगाने की बजाए मंथली बेसिस पर अलग अलग किस्तों में निवेश कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड मार्केट में ऐसी कई स्कीम हैं, जिन्होंने बीते 15 साल में SIP करने वालों को 20 सें 22 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. वहीं वन टाइम इन्‍वेस्‍ट करने वालों का पैसा 15 से 17 गुना बढ़ गया. 

High Return : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की स्कीम ने वनटाइम 1 लाख निवेश को बनाया 1.50 करोड़, 3000 रुपये की SIP से मिले पूरे 2.5 करोड़

Advertisment

DSP Small Cap Fund

फंड का SIP प्रदर्शन

15 साल में SIP रिटर्न : 21.78% सालाना
मंथली SIP अमाउंट: 10,000 रुपये 
15 साल में कुल निवेश : 18,00,000 रुपये 
15 साल बाद SIP की कुल वैल्‍यू : 1,11,77,711 रुपये 

फंड का लम्‍प सम प्रदर्शन

15 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न: 20.98% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1 लाख रुपये 
15 साल में 1 लाख की वैल्‍यू : 17,40,619 रुपये  (17.41 लाख रुपये)
कुल फायदा : 16,40,619 रुपये  (16.41 लाख रुपये)

टॉप होल्डिंग्‍स : Jubilant Ingrevia, eClerx Services, Welspun, Dodla Dairy, Suprajit Engineering

Return in IPO : हाई रिटर्न का राज, 2024 में छोटे साइज वाले आईपीओ ने कराई सबसे ज्यादा कमाई, 100 से 300% तक बढ़ा पैसा

SBI Small Cap Fund

फंड का SIP प्रदर्शन 

15 साल में SIP रिटर्न : 23.07% सालाना
मंथली SIP अमाउंट: 10,000 रुपये 
15 साल में कुल निवेश : 18,00,000 रुपये 
15 साल बाद SIP की कुल वैल्‍यू : 1,25,34,658 रुपये 

फंड का लम्‍प सम प्रदर्शन

15 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न: 20.65% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1 लाख रुपये 
15 साल में 1 लाख की वैल्‍यू : 16,70,744 रुपये  (16.71 लाख रुपये)
कुल फायदा : 15,70,744 रुपये  (15.71 लाख रुपये)

टॉप होल्डिंग्‍स : Blue Star, Doms, Finolex, Kalpataru Project, Chalet Hotels

Return in LIC MF : एलआईसी म्‍यूचुअल फंड की स्‍कीम का कमाल, 5 साल में पैसा किया 4 गुना, SIP में 35% सालाना मिल रहा है रिटर्न

HDFC Mid-Cap Opportunities Fund

फंड का SIP प्रदर्शन 

15 साल में SIP रिटर्न : 21.08% सालाना
मंथली SIP अमाउंट: 10,000 रुपये 
15 साल में कुल निवेश : 18,00,000 रुपये 
15 साल बाद SIP की कुल वैल्‍यू : 1,05,11,800 रुपये

फंड का लम्‍प सम प्रदर्शन

15 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न: 20.02% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1 लाख रुपये 
15 साल में 1 लाख की वैल्‍यू : 15,44,558 रुपये  (15.45 लाख रुपये)
कुल फायदा : 14,44,558 रुपये  (14.45 लाख रुपये)

टॉप होल्डिंग्‍स : Indian Hotels, Max Financial, The Federal Bank, Coforge, Ipca Laboratories

Return 2024 : म्यूचुअल फंड की फार्मा थीम रही सबसे आगे, 1 साल में 45 से 54% मिला रिटर्न, ये हैं टॉप 10 स्कीम 

Edelweiss Mid Cap Fund

फंड का SIP प्रदर्शन 

15 साल में SIP रिटर्न : 21.87% सालाना
मंथली SIP अमाउंट: 10,000 रुपये 
15 साल में कुल निवेश : 18,00,000 रुपये 
15 साल बाद SIP की कुल वैल्‍यू : 1,12,71,789 रुपये

फंड का लम्‍प सम प्रदर्शन

15 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न: 19.97% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1 लाख रुपये 
15 साल में 1 लाख की वैल्‍यू : 15,34,935 रुपये  (15.35 लाख रुपये)
कुल फायदा : 14,34,935 रुपये  (14.35 लाख रुपये)

टॉप होल्डिंग्‍स :  Persistent Systems, Dixon Technologies, Lupin, PB Fintech, The Federal Bank

(फंड के प्रदर्शन का सोर्स : वैल्‍यू रिसर्च)  

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

SIP Return Mutual Fund Long Term SIP Long Term Investment