/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/12/uaSGSd0Pgh9Q0vIcwHeS.jpg)
HDFC Mutual Fund : इस फंड ने लॉन्च के बाद से लम्प सम निवेश पर 19.50% एनुअलाइज्ड और SIP निवेश पर 18.57% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. (Freepik)
HDFC Mutual Fund Top Scheme : लार्जकैप कैटेगरी में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की टॉप स्कीम एचडीएफसी टॉप 100 फंड (HDFC Top 100 Fund) ने हर फेज में निवेशकों को हाई रिटर्न दिया है. यह लॉन्च के बाद से अबतक यानी 28 साल के दौरान अपनी कैटेगरी में रिटर्न देने वाली टॉप स्कीम में शामिल है. इस फंड ने अपने लॉन्च के बाद से लम्प सम निवेश पर 19.50 फीसदी एनुअलाइज्ड और एसआईपी (SIP) निवेश पर 18.57 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.
एचडीएफसी टॉप 100 फंड का इंसेप्शन डेट 11 अक्टूबर 1996 है. यानी इस फंड को शुरू हुए बीते अक्टूबर महीने में 28 साल पूरे हो चुके हैं. यानी यह फंड बीते 28 सालों से लगातार निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएटर बना हुआ है. इस फंड का 30 नवंबर 2024 तक एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 36,587.24 करोड़ रुपये था. जबकि फंड के रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 1.60 फीसदी है. इसके लिए बेंचमार्क NIFTY 100 TRI है. इसमें कम से कम 100 रुपये से एसआईपी शुरू किया जा सकता है. वहीं 100 रुपये के साथ लम्प सम निवेश भी किया जा सकता है.
HDFC Top 100 Fund : फंड का SIP प्रदर्शन
एचडीएफसी टॉप 100 फंड में एसआईपी के आंकड़े बीते 28 साल के मौजूद हैं. 28 साल में इस फंड ने निवेशकों को 18.57% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इसमें महज 3000 रुपये की एसआईपी करने वालों के पास अब 2.50 करोड़ रुपये के करीब फंड जमा हो चुका होगा.
28 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 18.57%
मंथली SIP अमाउंट : 3000 रुपये
28 साल में कुल निवेश : 10,08,000 रुपये
28 साल में SIP की कुल वैल्यू : 2,48,80,284 रुपये
HDFC Top 100 Fund : फंड का लम्प सम प्रदर्शन
1 साल का रिटर्न : 37.57%
1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू : 1,37,811 रुपये
3 साल का रिटर्न : 20.08%
1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू : 1,73,240 रुपये
5 साल का रिटर्न : 20.20%
1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू : 2,51,201 रुपये
10 साल का रिटर्न : 13.99%
1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू : 3,70,935 रुपये
शुरू से अबतक का रिटर्न : 19.50%
1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू : 1,46,21,691 रुपये
पोर्टफोलियो : टॉप होल्डिंग
ICICI Bank : 10.65%
HDFC Bank : 9.58%
NTPC Limited : 6.12%
Larsen and Toubro : 5.78%
Bharti Airtel : 5.27%
Infosys : 4.33%
Axis Bank : 4.29%
ITC Ltd : 4.25%
Reliance Industries : 3.51%
Coal India : 3.42%
HDFC Top 100 Fund : ये स्कीम क्यों है बेहतर विकल्प
एक ओपन एंडेड इक्विटी योजना जो मुख्य रूप से लार्ज कैप शेयरों में निवेश करती है. इस स्कीम का लक्ष्य लंबी अवधि में निवेशकों की दौलत में इजाफा करना है. मार्केट रेगुलेटर सेबी के नियमों के अनुसार यह फंड लार्ज कैप शेयरों में कम से कम 80 फीसदी एक्सपोजर बनाए रखेगा. लार्जकैप का मतलब है कि वर्तमान में फुल मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में भारत की टॉप 100 कंपनियां. आम तौर पर, लार्ज कैप कंपनियां अच्छी तरह से स्थापित बिजनेस होती हैं, जिन पर बाजार के शॉर्ट टर्म उतार चढ़ाव का ज्यादा असर नहीं होता है.
ये कंपनियां प्रमुख सेक्टर्स और इकोनॉमिक वेरिएबल में डाइवर्सिफाइड होती हैं और अपने अपने सेक्टर में मार्केट लीडर की तरह होती हैं. HDFC Top 100 Fund उन निवेशकों के लिए सही विकल्प है, जिनका लक्ष्य लंबी अवधि में निवेश के जरिए अपने फंड में कई गुना बढ़ोतरी करना है. पोर्टफोलियो में लार्जकैप स्टॉक होने के चलते जोखिम भी कम रहता है.
(नोट : हमने यहां एक म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)