/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/24/p9l9eiLGwzu2tVpNvUWS.jpg)
Wealth Creators : इस साल भले ही शेयर बाजार वोलेटाइल रहा है, लेकिन कुछ शेयरों ने निवेशकों का पैसा कई गुना बढ़ा दिया. (Pixabay)
3 Multibagger Small Cap Stocks : इस साल के अभी 8 महीने बीतने जा रहे हैं और कुछ शेयर ऐसे हैं जिन्होंने निवेशकों का पैसा इन 8 महीनों में 33 गुना तक बढ़ा दिया है. हमने यहां 3 ऐसे स्मॉलकैप के बारे में जानकारी दी है, जिनमें इस साल अबतक 3062 फीसदी तक रिटर्न (Multibagger Stocks) दिया है. इनमें साल के शुरू में जिन्होंने 1 लाख रुपये लगाए थे, अब उनका पैसा बढ़कर 33 लाख रुपये तक बढ़ गया है.
Elitecon International
एलिटेकॉन इंटरनेशनल के स्टॉक ने इस साल अबतक 3,062.49% रिटर्न दिया है. 1 साल का रिटर्न 25,722.83% है. शेयर अभी 328 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो 31 दिसंबर 2024 को 10 रुपये पर बंद हुआ था. यानी इस शेयर में इस साल 32.8 गुना रिटर्न मिला है.
मजबूत बैंकिंग स्टॉक की है तलाश? मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank, HDFC Bank और SBI पर लगाया दांव
1 लाख को बना दिया 33 लाख रुपये
एलिटेकॉन इंटरनेशनल (Smallcap Stocks) ने इस साल करीब 33 गुना रिटर्न दिया है. शेयर 10 रुपये से बढ़कर 328 रुपये पर पहुंच गया. इस तरह से अगर इस स्टॉक में किसी ने इस साल के शुरू में 1 लाख रुपये लगाया होगा तो अब उसका निवेश बढ़कर 32.8 लाख रुपये हो गया होगा.
एलिटेकॉन इंटरनेशनल का मार्केट कैप 52,423 करोड़ रुपये है. शेयर के लिए एक साल का हाई और लो 423 रुपये और 1.34 रुपये है. स्टॉक P/E 753 है तो बुक वैल्यू 1 रुपये है.
कंपनी तकरीबन पूरी तरह से डेट फ्री है. हालांकि शेयर अपनी बुक वैल्यू से 327 गुना पर ट्रेड हो रहा है. प्रमोटर की हिस्सेदारी पिछली तिमाही में 0.50% घटी है.
RRP Semiconductor
आरआरपी सेमीकंडक्टर के स्टॉक ने इस साल अबतक 2,405% रिटर्न दिया है. 1 साल का रिटर्न 18,059% है. शेयर अभी 4,647 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो 31 दिसंबर 2024 को 186 रुपये पर बंद हुआ था. यानी इस शेयर में इस साल 25 गुना रिटर्न मिला है.
1 लाख को बना दिया 25 लाख रुपये
आरआरपी सेमीकंडक्टर (Smallcap Stocks) ने इस साल 25 गुना रिटर्न दिया है. शेयर 186 रुपये से बढ़कर 4,647 रुपये पर पहुंच गया. इस तरह से अगर इस स्टॉक में किसी ने इस साल के शुरू में 1 लाख रुपये लगाया होगा तो अब उसका निवेश बढ़कर 25 लाख रुपये हो गया होगा.
आरआरपी सेमीकंडक्टर का मार्केट कैप 6,130 करोड़ रुपये है. शेयर के लिए एक साल का हाई और लो 4,647 रुपये और 25.6 रुपये है. स्टॉक P/E 936 है तो बुक वैल्यू 12.4 रुपये है. ROCE 80.2%, ROE 196% है.
स्टॉक के साथ पॉजिटिव यह है कि कंपनी ने पिछले 5 सालों में 180% CAGR (औसत सालाना) मुनाफा बढ़ाया है. वहीं कुछ निगेटिव फैक्टर भी हैं. जैसे स्टॉक अपनी बुक वैल्यू से 360 गुना ज्यादा कीमत पर ट्रेड हो रहा है. प्रमोटर की हिस्सेदारी सिर्फ 1.28% है. कंपनी शायद ब्याज खर्च को कैपिटलाइज कर रही है. पिछले 3 सालों में प्रमोटर की हिस्सेदारी 73.2% घटी है.
Kothari Industrial Corp
कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्प के स्टॉक ने इस साल अबतक 545% रिटर्न दिया है. 1 साल का रिटर्न 2,946% है. शेयर अभी 546 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो 31 दिसंबर 2024 को 85 रुपये पर बंद हुआ था. यानी इस शेयर में इस साल 6.7 गुना रिटर्न मिला है.
1 लाख को बना दिया 7 लाख रुपये
कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्प (Smallcap Stocks) ने इस साल करीब 6.7 गुना रिटर्न दिया है. शेयर 85 रुपये से बढ़कर 546 रुपये पर पहुंच गया. इस तरह से अगर इस स्टॉक में किसी ने इस साल के शुरू में 1 लाख रुपये लगाया होगा तो अब उसका निवेश बढ़कर 6.7 लाख रुपये हो गया होगा.
एलिटेकॉन इंटरनेशनल का मार्केट कैप 5,122 करोड़ रुपये है. शेयर के लिए एक साल का हाई और लो 569 रुपये और 18.3 रुपये है. स्टॉक का बुक वैल्यू 19.5 रुपये है. ROCE -12.6, ROE -17.2% है.
कंपनी अब लगभग कर्ज मुक्त है. उम्मीद है कि कंपनी का यह तिमाही अच्छा रहेगा. ग्राहकों से पैसे मिलने का समय 41.7 दिनों से घटकर 16.4 दिन हो गया है. लेकिन शेयर अपनी बुक वैल्यू से 28.1 गुना पर ट्रेड हो रहा है. कंपनी का इंटरेस्ट कवरेज रेश्यो (ब्याज चुकाने की क्षमता) कम है. कंपनी की उधार लेने की लागत ज्यादा लग रही है. कंपनी के वर्किंग कैपिटल डेज -280 दिन से बढ़कर 474 दिन हो गए हैं.
(नोट : हमने यहां शेयर के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. किसी शेयर का प्रदर्शन आगे कैसा रहेगा, इसे लेकर कोई गारंटी नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट से सलाह लें.)