scorecardresearch

138x Return : HDFC लार्जकैप फंड बना 100 गुना से ज्‍यादा रिटर्न वाला प्‍लान, 1 लाख के बदले मिला 1.38 करोड़

HDFC Large Cap Fund : एचडीएफसी लार्जकैप फंड उन चुनिंदा इक्विटी योजनाओं में शामिल है, जिनका ओवरआल रिटर्न 100 गुना या ज्‍यादा रहा है. ये फंड अपनी पूरी जर्नी में निवेशकों के एकमुश्‍त निवेश को 138 गुना बढ़ा चुका है.

HDFC Large Cap Fund : एचडीएफसी लार्जकैप फंड उन चुनिंदा इक्विटी योजनाओं में शामिल है, जिनका ओवरआल रिटर्न 100 गुना या ज्‍यादा रहा है. ये फंड अपनी पूरी जर्नी में निवेशकों के एकमुश्‍त निवेश को 138 गुना बढ़ा चुका है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
HDFC Large Cap Fund, Best large cap fund, hdfc mutual fund best equity scheme, hdfc mutual fund number 1 scheme, return king

Top Large Cap Fund : फंड की फैक्‍ट शीट के अनुसार लॉन्‍च के बाद से इस फंड ने लम्‍प सम इन्‍वेस्‍टमेंट करने वालों को 18.64 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. (AI Image)

HDFC Mutual Fund No 1 Scheme : एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड की लार्जकैप स्‍कीम (HDFC Large Cap Fund) उन चुनिंदा इक्विटी योजनाओं में शामिल है, जिनका ओवरआल रिटर्न 100 गुना या इससे ज्‍यादा रहा है. ये फंड अपनी पूरी जर्नी में निवेशकों द्वारा एकमुश्‍त किए गए निवेश को करीब 138 गुना बढ़ा चुका है. अक्‍टूबर 1996 में शुरू होने के बाद से ही इस फंड ने एकमुश्‍त निवेश पर करीब 19 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. यह लार्जकैप फंड, अपनी कैटेगरी में न सिर्फ सबसे पुरानी स्‍कीम है, रिटर्न देने में भी सभी पर भारी है. 

एचडीएफसी लार्जकैप फंड ने एसआईपी करने वालों को भी अमीर बना दिया है. 29 साल में इस फंड में एसआईपी रिटर्न 18 फीसदी सालाना से ज्‍यादा रहा है. वैल्‍यू रिसर्च पर 29 साल के एसआईपी (SIP) आंकड़े मौजूद है, जिसके हिसाब से इसने 18.14 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया. इस फंड ने शुरू से मंथली 5,000 रुपये निवेश करने वालों का पैसा बढ़ाकर 4.50 करोड़ रुपये कर दिया है. 

Advertisment

SCSS में उठाएं 5 + 3 + 3 के नियम का फायदा, हर महीने में मिलते रहेंगे 20,500 रुपये

फंड का कुल एसेट्स (AUM) : 38,116.69 करोड़ रुपये (31 जुलाई 2025 तक)
फंड का एक्‍सपेंस रेश्‍यो - रेगुलर प्‍लान : 1.60% (31 जुलाई 2025 तक)
एनएवी : 1,116.40 रुपये (28 अगस्‍त 2025 तक )
स्‍टैंडर्ड डेविएशन :  12.248%
बीटा : 0.927
शार्प रेश्‍यो : 0.913

लम्‍प सम प्रदर्शन : 138 गुना रिटर्न 

एचडीएफसी लार्जकैप फंड के रेगुलर प्‍लान को 11 अक्‍टूबर 1996 में लॉन्‍च किया गया था. फंड की फैक्‍ट शीट के अनुसार लॉन्‍च के बाद से इस फंड ने लम्‍प सम इन्‍वेस्‍टमेंट करने वालों को 18.64 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस फंड के शुरू होने पर अगर किसी ने इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो अब उसके निवेश की वैल्‍यू 1,37,82,137 रुपये हो गई होगी. कुल मिलाकर इस फंड ने वन टाइम इन्‍वेस्‍टर्स को 138 गुना रिटर्न दिया है. 

लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 18.64% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
अब निवेश की वैल्‍यू : 1,37,82,137 रुपये

Return ka Raja : मिरे एसेट एएमसी की स्‍कीम बनी रिटर्न किंग, हर साल 20% की दर से बढ़ा रही पैसा, 1 लाख के बने 15 लाख

फंड का SIP प्रदर्शन :  18.14% सालाना 

29 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 18.14%
मंथली SIP अमाउंट : 5,000 रुपये
29 साल में कुल निवेश : 17,40,000 रुपये 
29 साल बाद SIP की कुल वैल्यू : 4,51,79,228 रुपये 

पोर्टफोलियो में टॉप 10 स्‍टॉक

HDFC बैंक : 10.13%
ICICI बैंक : 10.11%
भारती एयरटेल : 5.99%
RIL : 4.91%
कोटक बैंक : 3.81%
NTPC : 3.73%
Infosys : 3.41%
अंबुजा सीमेंट : 3.08%
एक्सिस बैंक : 3.00%
टाटा मोटर्स : 3.00%

Best Return : मोतीलाल ओसवाल एएमसी की स्‍कीम बनी विनर, 5 साल में सिर्फ 8 मिडकैप फंड ही बेंचमार्क को दे पाए मात

पोर्टफोलियो में टॉप सेक्‍टर 

फाइनेंशियल सर्विसेज 
ऑयल, गैस एंड कंज्‍यूमेबल्‍स  
ऑटोमोबाइल एंड ऑटो कंपोनेंट  
आईटी  
FMCG 
हेल्‍थकेयर 
टेलिकॉम  
पावर 
कंस्‍ट्रक्‍शन  
कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स 

Post Office Scheme : सिर्फ 15 साल निवेश से 69 लाख मिलने की गारंटी, पूरी तरह टैक्स फ्री

90% से अधिक निवेश लार्ज कैप स्टॉक में 

यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम (Largecap Mutual Funds) है, जो मुख्य रूप से लार्ज कैप स्टॉक्स में निवेश करती है. इस योजना का उद्देश्य लंबी अवधि में निवेशकों को हाई रिटर्न प्रदान करना है. इस फंड का 90% से अधिक निवेश लार्ज कैप स्टॉक्स में है. जबकि 5.6 फीसदी मिडकैप में और 0.4 फीसदी स्‍मॉलकैप में है.

लार्जकैप कंपनियां, मार्केट कैप के लिहाज से भारत की 100 सबसे बड़ी कंपनियां होती हैं. फंड का स्‍टैंडर्ड डेविएशन 13.151 फीसदी है, बीटा 0.905 और शार्प रेश्‍यो 0.823 है. इस स्‍कीम के लिए फंड मैनेजर राहुल बैजल और ध्रुव मुच्‍छल हैं. 

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

HDFC Mutual Fund