scorecardresearch

Mutual Fund KYC अब पोस्ट ऑफिस से भी की जा सकेगी पूरी, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रासेस

Mutual Fund KYC की प्रक्रिया अब आसान हो गई है, क्योंकि पोस्ट ऑफिस में भी यह सुविधा मिलेगी. इससे खासकर छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों के निवेशकों को राहत मिलेगी, जिन्हें अब बड़े शहरों या AMCs के दफ्तरों में नहीं जाना होगा.

Mutual Fund KYC की प्रक्रिया अब आसान हो गई है, क्योंकि पोस्ट ऑफिस में भी यह सुविधा मिलेगी. इससे खासकर छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों के निवेशकों को राहत मिलेगी, जिन्हें अब बड़े शहरों या AMCs के दफ्तरों में नहीं जाना होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Mutual Fund KYC AI Generated Image

Mutual Fund Investors Alert: म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले KYC कराना जरूरी है. Photograph: (AI Image)

Now Complete Your Mutual Fund KYC at the Post Office: अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं या करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद काम की है. अब निवेशकों के लिए केवाईसी यानी नो योर कस्टमर प्रासेस (KYC) और भी आसान हो गई है, क्योंकि अब पोस्ट ऑफिस के जरिए भी म्यूचुअल फंड KYC की सुविधा मिल सकेगी. इस सुविधा से खासतौर पर छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों के निवेशकों को बड़ा फायदा होगा, जिन्हें KYC प्रक्रिया के लिए बड़े शहरों या AMCs के दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

पोस्ट ऑफिस से अब KYC की सुविधा

डाक विभाग और एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के बीच हाल ही में एक समझौता (MoU) हुआ है. इसके तहत अब पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी म्यूचुअल फंड निवेशकों को KYC फॉर्म भरने, जरूरी डॉक्युमेंट्स वेरिफाई करने और उन्हें संबंधित एसेट मैनेजमेंट कंपनियों तक भेजने में मदद करेंगे.

Advertisment

म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले KYC कराना जरूरी है. इसमें निवेशक की पहचान और पते से जुड़े डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, फोटो और सिग्नेचर की जरूरत होती है. इससे धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सकती है, और निवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहती है.

Also read : SBI Alert: एसबीआई की UPI सर्विस आज रात 45 मिनट के लिए रहेंगी बंद, जान लें टाइम और विकल्प वरना होगी मुश्किल

अप्रैल 2025 से लागू है न्यू KYC रूल

1 अप्रैल 2025 से म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए पैन और आधार की वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दी गई है. यदि आपने पहले बिना इन डॉक्युमेंट्स के KYC पूरा किया है, तो आपको नए निवेश के लिए दोबारा KYC कराना होगा.

पोस्ट ऑफिस से भी Mutual Fund KYC, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रासेस

  • अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाएं, जहां KYC सुविधा उपलब्ध हो.
  • काउंटर से KYC फॉर्म लें और उसमें नाम, पता, आधार, पैन, मोबाइल नंबर आदि भरें.
  • जरूरी डॉक्युमेंट्स अटैच करें और बायोमेट्रिक या OTP वेरिफिकेशन कराएं.
  • फॉर्म सबमिट करें और रसीद लें.
  • 2 से 5 कार्यदिवस में आपका KYC अपडेट हो जाएगा.

Also read: PM Internship 2.0 : 1 अगस्त से पीएम इंटर्नशिप स्कीम का दूसरा फेज शुरू, 7 लाख युवाओं को इंटर्नशिप का मौका

कैसे चेक करें KYC स्टेटस?

KYC स्टेटस चेक करने के लिए किसी भी म्यूचुअल फंड कंपनी या CAMS/KFintech जैसी रजिस्टर्ड वेबसाइट पर जाएं, वहां 'KYC Status' लिंक पर क्लिक करें, फिर अपना 10 अंकों का PAN नंबर दर्ज करें. इसके बाद स्क्रीन पर आपका स्टेटस दिखेगा – वैलिडेटेड (Validated), रजिस्टर्ड (Registered), ऑन होल्ड (On Hold) या रिजेक्टेड (Rejected). डाक विभाग और AMFI के बीच इस साझेदारी की बदौलत अब देश के किसी भी कोने में रहने वाले म्यूचुअल फंड निवेशक आसानी से KYC पूरा कर सकेंगे और बिना रुकावट निवेश यात्रा जारी रख सकेंगे.

Post Office AMFI Mutual Fund Kyc