/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/28/bajaj-finserv-equity-savings-fund-nfo-review-ai-chatgpt-2025-07-28-19-55-46.jpg)
Flexi Cap Fund : फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम होती है, जो लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करती है. (AI Generated Image)
The Wealth Company Flexi Cap Fund : द वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड ने अपना न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) द वेल्थ कंपनी फ्लेक्सी कैप फंड लॉन्च किया है. यह NFO निवेश के लिए 24 सितंबर को खुल गया है और 8 अक्टूबर 2025 को बंद होगा. यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी फंड है, जिसके लिए बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है. इस फंड का लक्ष्य डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में एक्टिव मैनेजमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट के जरिए निवेशकों को लंबी अवधि में हाई रिटर्न प्रदानप करना है.
इसके पोर्टफोलियो में इक्विटी और इक्विटी से जुड़े विकल्प, अलग-अलग मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों (लार्ज, मिड और स्मॉल कैप) के शेयर के साथ ही डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स शामिल हैं. इक्विटी कैटेगरी का होने के चलते इस फंड में रिस्क है. इसके लिए फंड मैनेजर अपर्णा शंकर, उमेश शर्मा, वरुण नानावटी हैं.
IPO Tips : आईपीओ में बार बार लगाता हूं पैसा, लेकिन नहीं मिलते शेयर, क्या करना चाहिए
फंड की डिटेल
फंड हाउस : द वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड
फंड टाइप : ओपन-एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी फ्लेक्सी कैप फंड
एनएफओ ओपेन डेट : 24 सितंबर, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 8 अक्टूबर, 2025
मिनिमम लम्प सम निवेश : 1,000 रुपये
एग्जिट लोड : 30 दिनों से पहले भुनाने पर 1%
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
फंड मैनेजर : अपर्णा शंकर, उमेश शर्मा, वरुण नानावटी
Passports : भारत में पासपोर्ट के लिए पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें, फुल गाइड
मिनिमम कितना कर सकते हैं निवेश
द वेल्थ कंपनी फ्लेक्सी कैप फंड में मिनिमम लम्प सम निवेश 1,000 रुपये है और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश कर सकते हैं. जबकि एसआईपी के लिए मिनिमम अमाउंट 250 रुपये है. इसके बाद इसह के मल्टीपल में कितना भी निवेश कर सकते हैं.
फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड क्या है?
फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड (Flexi Cap Funds) ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम होती है, जो लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करती है. इसमें मार्केट कैप लिमिट का कोई बंधन नहीं होता है. इससे फंड मैनेजर को मार्केट की स्थिति के अनुसार पोर्टफोलियो को बदलने और मैनेज करने की पूरी आजादी मिलती है.
किसके लिए बेहतर विकल्प?
ऐसे निवेशक जो डाइवर्सिफिकेशन (विविधता) और लंबे समय के लिए कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं. जिनकी जोखिम लेने की क्षमता ज्यादा है और जो कम से कम 3 से 5 साल का निवेश करना चाहते हैं.
इस फंड के क्या हैं फायदे
लार्ज, मिड और स्मॉल कैप का मिक्स होने से पोर्टफोलियो डाइवर्सिफाइड होता है. इस फंड का लक्ष्य है निवेशकों को लॉन्ग-टर्म कैपिटल ग्रोथ और इनकम देना. हालांकि, यह गारंटी नहीं है कि यह स्कीम अपना निवेश उद्देश्य पूरा कर ही लेगी. इसका बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 500 TRI है.
(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी इंडेक्स में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)